Ind vs NZ Highlights: बारिश की वजह से आखिरी मैच टाई, टीम इंडिया ने जीती टी20 सीरीज

Ind vs NZ 3rd T20 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका. मैच टाई हो गया और सीरीज पर भारत का कब्जा हो गया. भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. आज पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. टीम के लिए कॉनवे (59) और फिलिप्स (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में भारत ने नौ ओवर में 75 रन बनाये. डीएंडएल मेथड से स्कोर बराबर रहा और अंपायरों ने मैच को टाई घोषित कर दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट चटकाये.

By Sanjeet Kumar | November 22, 2022 4:16 PM

मुख्य बातें

Ind vs NZ 3rd T20 Highlights: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका. मैच टाई हो गया और सीरीज पर भारत का कब्जा हो गया. भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. आज पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी. टीम के लिए कॉनवे (59) और फिलिप्स (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली. दूसरी पारी में भारत ने नौ ओवर में 75 रन बनाये. डीएंडएल मेथड से स्कोर बराबर रहा और अंपायरों ने मैच को टाई घोषित कर दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट चटकाये.

लाइव अपडेट

बारिश के कारण मैच टाई

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को यहां तीसरा और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश के कारण डकवर्थ लुईस पद्धति से टाई रहा. भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती. दूसरे मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी. आज के मुकाबले में चार विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि दूसरे मुकाबले में शानदार नाबाद शतक जड़ने वाले सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने.

बारिश के कारण खेल रुका

बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है. भारत ने नौ ओवर की समाप्ति पर चार विकेट गंवा दिये हैं. टीम इंडिया ने 75 रन बना लिये हैं.

भारत को चौथा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट

सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. ईश सोढी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने सूर्यकुमार का कैच लपका है. क्रीज पर इस समय दीपक हुड्डा और कप्तान हार्दिक पांड्या की जोड़ी है.

भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट

भारत को दूसरे ओवर में लगातार दो झटके लगे. ऋषभ पंत के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें टिम साउदी ने बोल्ड किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए.

ऋषभ पंत आउट, भारत को लगा दूसरा झटका

भारतीय टीम को तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत के रूप में दूसरा झटका लगा. पंत 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पंत को टिम साउदी ने आउट किया. दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं.

भारत को लगा पहला झटका, ईशान आउट

भारतीय टीम को दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पहला झटका लगा. ईशान किशन 10 रन बनकार पवेलियन लौट गए. ईशान को मिलने ने आउट किया. दाएं हाथ के बल्ले से सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए.

भारत की बल्लेबाजी शुरू, ईशान-पंत क्रीज पर

161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और ऋषभ पंत आए क्रीज पर. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी करेंगे पहला ओवर.

भारत को 161 रनों का लक्ष्य

न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 161 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए कॉनवे (59) और फिलिप्स (54) ने अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19.4 ओवर में ही समेट दिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने चार-चार विकेट चटकाये.

भारत को मिला हैट्रिक, अर्शदीप ने झटके दो विकेट

19वां ओवर करने आए अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए लगातार दो विकेट झटके. अर्शदीप ने पहली गेंद पर मिशेल को आउट किया. इसके बाद दूसरी गेंद पर बैटींग करने आए ईश सोढ़ी को खाता खोले बिना पवेलियन भेजा. वहीं तीसरी गेंद पर मिलने रन आउट हुए.

नीशम आउट, न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

भारत के लिए 18वां ओवर करने आए मोहम्मद सिराज ने पहले ही गेंद पर जेम्स नीशम को आउट कर दिया. नीशम खाता खोने बिना ही पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज मिचेल सैंटनर क्रीज पर आए.

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, कॉनवे आउट

अर्शदीप सिंह ने 17वें ओवर की चौथी गेंद पर कॉनवे को पवेलियन भेज दिया. कॉनवे 49 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए. बाएं हाथ के बल्लेबाज जेम्स नीशम क्रीज पर आए.

न्यूजीलैंड को लगा तीसरा झटका, ग्लेन फिलिप्स आउट

लंबे समय से विकेट की तलाश कर रही भारतीय गेंदबाजों को आखिरकार 16वें ओवर में सफलता मिली. सिराज ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया. फिलिप्स 54 रन बनाकर पवेलियन लौटे. दाएं हाथ के बल्लेबाज डेरिल मिशेल क्रीज पर आए हैं.

न्यूजीलैंड ने पूरा किया शतक

न्यूजीलैंड टीम ने 13वें ओवर में शतक पूरा कर लिया है. कॉनवे (48) और फिलिप्स (35) शानदार बल्लेबाजी करते हुए अब भी क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में बनाए 74 रन

न्यूजीलैंड टीम ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए हैं. अर्शदीप ने दूसरे ओवर में एलन को आउट किया तो सिराज ने चैपमैन को जल्दी पवेलियन भेज दिया. ग्लेन फिलिप्स 14 और डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

सिराज ने चैपमैन को किया आउट, न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

न्यूजीलैंड को पावरप्ले के आखिरी ओवर में दूसरा झटका लगा. 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने मार्क चैपमैन को पवेलियन भेज दिया. चैपमैन 12 रन बनाकर कैच आउट हो गए. दाएं हाथ के तेज मध्यम मोहम्मद सिराज आक्रमण पर आए.

न्यूजीलैंड को लगा पहला, एलन आउट

भारत के लिए दूसरा ओवर करने आए अर्शदीप सिंह ने अपनी तीसरी ही गेंद पर विकेट चटकाया. अर्शदीप ने एलन को आउट किया. एलन मात्र 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क चैपमैन क्रीज पर आए.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की ओर फिन एलन और कॉनवे पारी की शुरुआत करने क्रीज आए. भारत के लिए भुवनेश्वर करेंगे पहला ओवर.

भारत प्लेइंग XI

ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, बल्लेबाजी चुनी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

गीली आउटफील्ड होने के कारण टॉस में देरी

Ind vs NZ 3rd T20: वेदर रिपोर्ट

न्यूजीलैंड मौसम विभाग के अनुसार नेपियर में मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि कि दोपहर में हल्की बारिश होगी, लेकिन मैच शुरू होने तक बारिश कम हो जाएगी. तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद हैं. वहीं तेज गति से हवा चलने की संभावना है.

Ind vs NZ 3rd T20: पिच रिपोर्ट

नेपीयर का मैकलीन पार्क स्टेडियम बल्लेबाजी के लिए अच्छा माना जाता है. यहां बल्लेबाजों को छोटी बॉउंडरी की वजह से अधिक फायदा मिलता है. वहीं इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और उछाल भी मिलती है. इस पिच का औसत स्कोर लगभग 170 है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी.

Ind vs NZ 3rd T20: भारत संभावित प्लेइंग XI

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, ईशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज/उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

Ind vs NZ 3rd T20: न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, मार्क चैपमैन

India vs New Zealand: कब और कहां देखें लाइव?

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर Amazon Prime Video है. भारत में इस सीरीज के सभी मैच प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होंगे. वहीं आप डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर फ्री में मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया

आपको बता दें कि वेलिंगटन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. वहीं बे ओवल में दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान हल्कि बारिश हुई थी और मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया. हालांकि यह मैच पूरा खेला गया और भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं इस मैच में टीम इंडिया प्लेइंग XI में बदलाव देखने को मिल सकता है. जबकि केन विलियमसन के बाहर होने के बाद मार्क चैपमैन को न्यूजीलैंड प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. वहीं टीम साउदी इस मैच में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी करेंगे. भारतीय टीम इस मैच में सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

Next Article

Exit mobile version