23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ: अमेजन प्राइम पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग, यहां फ्री में देख सकते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच

India vs New Zealand T20 Series भारत और न्यूजीलैंड के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग केवल अमेजन प्राइम पर की जायेगी. भारत में सोनी नेटवर्क या स्टार नेटवर्क पर इस मैच का सीधा प्रसारण नहीं किया जायेगा. क्रिकेटप्रेमियों को मैच देखने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

India vs New Zealand T20 Series: न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया तैयार है. तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 18 नवंबर दिन शुक्रवार को खेला जायेगा. टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जायेगी. बीसीसीआई ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया है. हार्दिक पांड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन को सौंपी गयी है.

कई सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया आराम

रोहित शर्मा के अलावा उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक को आराम दिया गया है. टीम इंडिया काफी पहले ही न्यूजीलैंड पहुंच गयी है और नियमित रूप से अभ्यास सत्र में भी भाग ले रही है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में हार के बाद बाहर होना पड़ा था.

Also Read: IND vs NZ T20: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर कोच लक्ष्मण ने जताया भरोसा, बोले- ‘वे एक बेहतरीन लीडर हैं’
कहां देख सकेंगे मैच

भारत और न्यूजीलैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जायेगा. इसके लिए यूजर्स को कुछ रकम चुकानी होगी. मैच का सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क या स्टार नेटवर्क पर नहीं किया जायेगा. ऐसे में क्रिकेटप्रेमियों को मैच के लाइव स्ट्रीमिंग को देखने के लिए अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेना अनिवार्य होग. इसके लिए यूजर्स को कुछ पैसे देने होंगे. लेकिन एक जगह है जहां मैच का सीधा प्रसारण फ्री में देखा जा सकता है.

यहां फ्री में देख सकते हैं सीधा प्रसारण

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 18 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. यह मैच वेलिंगटन में खेला जायेगा. दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को बे ओवल में खेला जायेगा. वहीं, तीसरा टी20 मुकाबला 22 नवंबर को मैकलीन पार्क में खेला जायेगा. मैच का सीधा प्रसारण भारत में केवल डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जायेगा. डीडी फ्री डिस के दूरदर्शन स्पोर्ट्स चैनल पर आप सीरीज के सारे मुकाबले फ्री में देख सकते हैं.


भारत की टीमें

भारत की टी20 टीम : हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

भारत की वनडे टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें