IND Vs NZ Match: इतने रुपये में देख सकेंगे भारत-न्यूजीलैंड का टी-20 मैच,रांची में 800 रुपये का टिकट सबसे सस्ता

Jharkhand, India vs New Zealand T20 Match: बता दें कि भारत न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में टी-20 मैच खेला जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2021 10:07 AM

India vs New Zealand T20 Match: जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट मैच के लिए दर्शकों को सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये का मिल सकता है. ये हिल एरिया का टिकट है. वहीं इसके अलावा बाकी जगहों में सबसे सस्ता टिकट 900 रुपये का हो सकता है. इस टी-20 में 18 हजार दर्शकों को प्रवेश मिलेगा. टिकट ऑनलाइन मिल सकता है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय रविवार को होने वाली बैठक में लिया जा सकता है. जेएससीए सचिव संजय सहाय ने बताया कि सरकार की ओर से दर्शकों की संख्या पर निर्णय होने के बाद अब एसोसिएशन की बैठक की जायेगी.

सभी स्टैंड में आधे हो जायेंगे दर्शक : सचिव संजय सहाय ने बताया कि दर्शकों की संख्या जब आधी हो गयी है, तो सभी स्टैंड में दर्शकों की संख्या आधी कर दी जायेगी. इसकी तैयारी अब शुरू की जायेगी. टिकट मैच से कुछ दिन पहले दर्शकों को मिलने लगेगा. हमारी कोशिश है कि हम इस टी-20 के लिए ऑनलाइन टिकट दें. इससे लोगों को भी सुविधा होगी और यहां भीड़ जमा नहीं होगी. टिकटों के रेट भी पहले के टी-20 मैच की तरह हो सकते हैं.

Also Read: T20 World Cup: वेस्टइंडीज की जीत के बाद बदला प्वॉइंट्स टेबल का समीकरण, पाकिस्तान टॉप पर बरकरार

  • सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्टेडियम में 18 हजार दर्शकों को मिलेगी इंट्री.

  • इस बार ऑनलाइन मिल सकता है टिकट, टिकटों की दर पहले के टी-20 मैच की तरह ही होगी.

  • बता दें कि भारत न्यूजीलैंड के बीच 19 नवंबर को रांची के जेएसएसीए स्टेडियम में टी-20 मैच खेला जाएगा.

  • BCCI के अनुसार की दोनों टीमें 18 नवंबर को सुबह होटल (रांची) पहुंचेंगी और 20 नवंबर को दोपहर बाद रांची से रवाना होगी.

Next Article

Exit mobile version