Loading election data...

धोनी को रन आउट कर जब न्यूजीलैंड ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का दिल, टीम की हार पर रो पड़े थे रोहित-कोहली

India Vs New Zealand : वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में जब महेंद्र सिंह धोनी रन आउट हुए तो करोड़ों दिल दिलों की उम्मीद को गहरा सदमा लगा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2021 1:31 PM

India Vs New Zealand : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को आईसीसी टी20 विश्व कप में आज अपना दूसरा मैच खेलना है. भारत को ये मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ खेलना है. वहीं साल 2019 में हुए वर्ल्ड कप के (World Cup 2019) सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हरा दिया था. आज भी फैन्स के जेहन में वह रन आउट याद है जिसने पूरे भारत का दिल तोड़ दिया था. आखिरी ओवरों में महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) का रन आउट होना टीम इंडिया को बहुत भारी पड़ गया था. यह मैच टीम इंडिया के महान कप्तान रहे एमएस धोनी का आखिरी मैच साबित हुआ.

धोनी ने इस मैच के तक़रीबन 1.5 साल बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. 2019 में हुए वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मिली हार को हर भारतीय के जेहन में ताजा है. 10 जुलाई 2019 को यह मैच खेला गया था. रन आउट होने के बाद पहली बार हमेशा ‘कूल’ रहने वाले धौनी के चेहरे पर निराशा के भाव थे. उनके रियेक्शन हो देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे भावुक हैं और टीम की हार से निराश भी. उनके इस रियेक्शन से पूरे देश में लोग रो पड़े. कैप्टन कूल के आउट होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के आंखों से आंसू निकल पड़े थें.


Also Read: IND vs NZ: कप्तान कोहली को आज बनना होगा टॉस का बॉस, जानिए क्या कहती है भारत-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने वर्ल्ड कप में अपने रन आउट को लेकर बातचीत की और क्रीज के अंदर डाइव नहीं लगा पाने को लेकर खेद भी व्यक्त भी किया था. धोनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ”मैं अपने आप से कह रहा था, मैं क्यों डाइव नहीं लगा पाया. उन दो इंच को लेकर मैं अपने आप से लगातार कह रहा था- एमएस धोनी, तुम्हें डाइव लगाना चाहिए था.” बता दें कि उस मैच में टीम इंडिया की तरफ से केवल महेंद्र सिंह धौनी ने ही 50 रन की पारी खेली पर एक थ्रो ने माही के पारी के साथ-साथ ही करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का भी अंत कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version