IND vs NZ ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत का रहा है शानदार प्रदर्शन, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया शिखर धवन की अगुवाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है.
IND vs NZ ODI Series: टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (25 नवंबर) को ऑकलैंड में खेला जाएगा. शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी. बता दें कि वनडे में अब तक भारतीय टीम न्यूजीलैंड पर भारी पड़ी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज जीत कर अपने दबदबे को कायम रखेगी. तो आइए जानते हैं भारत और न्यूजीलैंड के वनडे में हेड टू हेड रिकार्ड्स.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 114 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने 55 बार न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 49 मुकाबले जीते हैं. वहीं 10 मैच रद्द हुए हैं. वहीं भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की धरती पर अब तक कुल 9 वनडे सीरीज खेली हैं, जिनमें से केवल दो में ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि 5 में हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी के घर में अब तक कुल 42 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 14 में ही जीत दर्ज की है. जबकि 25 में उसे हार मिली है. इन आंकड़ों को देखने के बाद पता चलता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का पलड़ा भारी है.
भारत vs न्यूजीलैंड वनडे का पूरा शेड्यूल
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा. जबकि दूसरे वनडे में टीम इंडिया की भिड़ंत 27 नवंबर को सेडॉन पार्क हैमिल्टन में होगी, वहीं तीसरे मुकाबले में 30 नवंबर हेगले ओवल में दोनों टीमें एक दूसरे का सामना करेंगी.
पहला ODI – 25 नवंबर को ऑकलैंड में (सुबह 7 बजे IST)
दूसरा ODI – 27 नवंबर को हेमिल्टन में (सुबह 7 बजे IST)
तीसरा ODI – 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में (सुबह 7 बजे IST)
कब और कहां देखें लाइव?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज का लाइव प्रसारण अमेन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर किया जाएगा. यहां सब्सक्रिप्शन के साथ आप लाइव मैच देख सकते हैं. वहीं आप डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में इस मैच का लाइव आनन्द उठा सकते हैं.
भारतीय टीम स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड
केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, फिन एलन, डेवोन कॉनवे, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, टिम साउथी