IND vs NZ ODI: उमरान मलिक की गति से मुझे बल्लेबाजों को चकमा देने में मदद मिलती है, अर्शदीप ने की तारीफ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 30 नवंबर बुधवार को आखिरी वनडे मुकाबला खेलना है. इस सीरीज में अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने वनडे डेब्यू किया. अर्शदीप सिंह ने उमरान की तारीफ की और कहा कि उनकी गति के कारण मुझे बल्लेबाजों को परेशान करने में काफी मदद मिलती है.

By Agency | November 29, 2022 7:11 PM

उनकी गेंदबाजी शैली में जमीन आसमान का अंतर है लेकिन अर्शदीप सिंह को उमरान मलिक की तेज रफ्तार से फायदा मिलता है क्योंकि उनकी गति में अंतर से बल्लेबाजों को सामंजस्य बिठाने में दिक्कत होती है. जम्मू के तेज गेंदबाज उमरान विश्व क्रिकेट में इंग्लैंड के मार्क वुड और दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्किया के साथ सबसे तेज गेंदबाज हैं जो 150 किलोमीटर की रफ्तार से लगातार गेंद डाल सकते हैं. अर्शदीप स्विंग गेंदबाज हैं जो 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं.

उमरान के साथ जोड़ी बनाकर गेंदबाजी करना चाहते हैं अर्शदीप

अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आकलैंड में पहले मैच में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया और अर्शदीप चाहते हैं कि यह जोड़ी बनी रहे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा कि उमरान के साथ गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा लगता है. वह खुशदिल इंसान है और ड्रेसिंग रूम का माहौल भी अच्छा रहता है. उन्होंने कहा कि जहां तक गेंदबाजी का सवाल है तो उमरान की गेंदबाजी से मुझे काफी फायदा होता है क्योंकि बल्लेबाज को 155 से 135 की रफ्तार में ढलने में दिक्कत आती है. वे गति से चकमा खा जाते हैं. उम्मीद है कि आगे भी हम इस तरह एक दूसरे के साथ गेंदबाजी करते रहेंगे.

Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप सिंह ने टीम को संभाला, रोहित शर्मा ने की तारीफ
अर्शदीप की पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हुई थी काफी आलोचना

टी20 में अपनी पहचान बना चुके अर्शदीप 50 ओवरों के क्रिकेट में खेलते हुए बहुत बदलाव नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा कि मेरा तरीका शुरू में आक्रामक और आखिर में रक्षात्मक गेंदबाजी का है. वनडे में भी मौका मिलने पर ऐसा ही करूंगा. अपने छोटे से कैरियर में अर्शदीप आलोचकों का कोपभाजन भी बन चुके हैं. दुबई में एशिया कप के मैच में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद नशे में धुत एक प्रशंसक ने उन्हें उस समय अपशब्द कहे जब वह टीम बस में बैठने जा रहे थे.

भारत के लिए आखिरी मुकाबला जीतना जरूरी

अर्शदीप ने कहा कि आप अच्छा खेलते हैं तो प्यार और तारीफें मिलती है और नहीं खेलते तो प्रशंसकों को हमारी आलोचना का अधिकार है. उन्हें टीम से और खेल से प्यार है और आपको प्यार और आलोचना दोनों को स्वीकार करना होगा. भारत के लिए आखिरी मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. अब भारत के पास सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका है.

Next Article

Exit mobile version