India vs New Zealand: सचिन और द्रविड़ के ‘कॉम्बो’ रचिन रविंद्र ने छीनी टीम इंडिया से जीत, भारत से है खास नाता
आर अश्विन और रविंद्र जडेजा कातिलाना गेंदबाजी कर रहे थे, तो दूसरी ओर भारतीय मूल के दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड को हार से बचाने में जुट गये थे. सूरज की आंख मिचौली के बीच जडेजा-अश्विन गेंद से शोले बरसा रहे थे, लेकिन पटेल और रचिन ने क्रिज पर खूंटा गाड़ दिया.
India vs New Zealand 1st Test भारत और न्यूजीलैंड कानपुर टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. खेल के पांचवें और आखिरी दिन जब टीम इंडिया जीत से केवल एक विकेट दूर थी और अंपायर ने बैड लाइट की वजह से मैच ड्रॉ की घोषणा कर दी.
भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने छीनी भारत से जीत
भारत की जीत में रोड़ा भारतीय मूल के दो खिलाड़ी ही बने. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि भारत की जीत में विलेन भारतीय ही बने. दरअसल जब न्यूजीलैंड की टीम हार से केवल एक विकेट दूर थी, उस समय रचिन रविंद्र और एजाज पटेल क्रिज पर जमे हुए थे.
Also Read: IND vs NZ Test: रविचंद्रन अश्विन ने हरभजन सिंह को छोड़ा पीछे, टेस्ट क्रिकेट में बनाया खास रिकॉर्ड
एक ओर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा कातिलाना गेंदबाजी कर रहे थे, तो दूसरी ओर भारतीय मूल के दोनों खिलाड़ी न्यूजीलैंड को हार से बचाने में जुट गये थे. सूरज की आंख मिचौली के बीच जडेजा-अश्विन गेंद से शोले बरसा रहे थे, लेकिन पटेल और रचिन ने क्रिज पर खूंटा गाड़ दिया. आखिर में सूरज ने भी टीम इंडिया को धोखा दे दिया और जीत की रथ पर सवार टीम इंडिया को मैच ड्रॉ पर खत्म करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
रचिन रविंद्र और एजाज भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं. रचिन का नाम तो दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम को मिलाकर बना है. इसके पीछे मजेदार वाकया जुड़ा है. रचिन के पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के दीवाने थे.
इसलिए उन्होंने फैसला किया कि उनके बेटे का नाम दोनों के नाम को मिलाकर रखा जाएगा. नाम का ही असर है कि रचिन ने न्यूजीलैंड के लिए दीवार की भूमिका निभायी और हारा हुआ मैच ड्रॉ कराकर ही मैदान से बाहर लौटे.
मुंबई में जन्में एजाज पटेल ने 23 गेंद में नाबाद दो रन और कर्नाटक में जन्में रचिन रविंद्र ने 91 गेंद में नाबाद 18 रन बनाये. 9वां विकेट गिरने के बाद दोनों ने 8.4 ओवर की बल्लेबाजी की.