IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्या यह कारनामा कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें केवल 286 रनों की जरूरत है.
भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां टीम इंडिया को तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. शुक्रवार को बारिश की वजह से पहला टी20 मुकाबला रद्द कर दिया गया. इससे दोनों टीमों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. युवा खिलाड़ियों को अपना जलवा दिखाने का मौका दिया गया है.
सूर्यकुमार को टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव एक ऐसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज किया. एक कैलेंडर वर्ष में टी20 आई में 1000 रन बनाने वाले वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. सूर्यकुमार ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में ही डेब्यू किया था. वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए वह सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे.
Also Read: ICC T20 Rankings: सूर्यकुमार यादव टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर बरकरार, पाक के रिजवान दूसरे स्थान पर
मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान का एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से केवल 286 रन पीछे हैं. रिजवान के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा टी20 आई रन बनाने का रिकॉर्ड है. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2021 में 1326 रन बनाये थे. भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने इस साल 29 मैचों में 1040 रन बना लिये हैं. रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सूर्यकुमार के पास न्यूजीलैंड में अब केवल दो मैच हैं.
सूर्यकुमार ने भारत के लिए 40 टी 20 मैच खेले हैं
सूर्यकुमार ने साल 2022 में अब तक नौ अर्धशतक और एक शतक लगाया है. इस तेजतर्रार बल्लेबाज ने इस सीजन में 43.33 की औसत से रन बटोरे हैं. सुपरस्टार बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए 40 टी20 आई मैच खेले हैं. सूर्यकुमार ने सबसे छोटे प्रारूप में एशियाई दिग्गजों के लिए 1284 रन बनाये हैं. पहला टी20 मुकाबला रद्द होने से रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ने से सूर्यकुमार चूक भी सकते हैं. क्योंकि दो टी20 मुकाबलों में 286 रन बनाना काफी मुश्किल काम है.