भारत और न्यूजीलैंड के बीच देखना है टी20 का रोमांच तो जान ले ये नियम, वरना स्टेडियम में नहीं मिलेगी एंट्री
India vs New Zealand T20: रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा.
India vs New Zealand T20 : जेएससीए स्टेडियम रांची में 19 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जानेवाले टी-20 मैच का सबसे महंगा टिकट नॉर्थ पवेलियन स्थित प्रेसिडेंट एनक्लोजर का रखा गया है. इस टिकट का मूल्य 9000 रुपये है. इसके बाद कॉरपोरेट लॉउंज (नॉर्थ पवेलियन) के टिकट का मूल्य 8000 रुपये, एमएस धौनी पवेलियन (साउथ पवेलियन) के लग्जरी पार्लर ईस्ट का टिकट 5500 रुपये, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स (नॉर्थ पवेलियन) का 5000 रुपये व कॉरपोरेट बॉक्स का 4000 रुपये का टिकट है. आम लोगों के लिए भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री 15 नवंबर से नॉर्थ पवेलियन से शुरू की जायेगी. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक टिकट स्टेडियम के पश्चिम गेट के पास बने अलग-अलग काउंटरों से लिये जा सकेंगे.
रांची में होने वाले मैच का टिकट रेट
-
सबसे महंगा टिकट प्रेसिडेंट एनक्लोजर में ~9000 का
-
विंग ए ~1200 ~900
-
विंग बी ~1700 ~1400
-
विंग सी ~1200 ~900
-
विंग डी ~1700
-
स्पाइस बॉक्स ~1700
-
प्रीमियम टैरेस : ~1800
14 व 15 को सदस्यों को मिलेंगे पास : मैच के लिए जेएससीए के सदस्यों को कंप्लीमेंट्री पास दिये जायेंगे. 14 नवंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के सदस्य कीनन स्टेडियम जमशेदपुर से पास ले सकेंगे. वहीं अन्य जिलों के सदस्यों को 15 नवंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक जेएससीए स्टेडियम रांची में पास दिये जायेंगे. क्रिकेट मैच को लेकर तैयारी में सभी िदशा-निर्देशों का प्रमुखता से पालन हो रहा है.
ऐसी है कोरोना गाइडलाइन
स्टेडियम में सिर्फ वैसे दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगा, जो कोविड वैक्सीन के दोनों डोज ले चुके होंगे या जिनके पास 15 नवंबर के बाद की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट होगी. स्टेडियम में प्रवेश के पूर्व गेट पर तैनात जांच दल को संबंधित सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा बिना मास्क के किसी दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश नहीं मिलेगा. गेट पर दो गज की दूरी रखना भी अनिवार्य होगा. दर्शक उसी सीट पर बैठ सकेंगे, जिसका नंबर उनके टिकट पर अंकित होगा. मैच के दिन स्टेडियम में किसी भी तरह का बैग, थैला, कैमरा या ठोस वस्तु लेकर आना मना है.