Loading election data...

India vs New Zealand T20 ऋषभ पंत के चौके से जीता भारत, पहले मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से रौंदा

India vs New Zealand T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज जयपुर में खेला गया. इस मैच को भारत ने पांच विकेट से जीत लिया है. 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. भारत ने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2021 10:49 PM

मुख्य बातें

India vs New Zealand T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज जयपुर में खेला गया. इस मैच को भारत ने पांच विकेट से जीत लिया है. 3 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. भारत ने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य आखिरी ओवर में हासिल किया.

लाइव अपडेट

भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया 

सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को जयपुर में आयोजित पहले टी-20 मैच में 5 विकेट से हरा दिया है. ऋषभ पंत ने आखिरी में चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलायी.

वेंकटेश अय्यर आउट, भारत को पांचवां झटका

वेंकटेश अय्यर एक चौका लगाकर आउट हो गये हैं. भारत को जीतने के लिए 4 गेंद पर 5 रन चाहिए. अक्षर पटेल क्रीज पर आए हैं.

श्रेयस अय्यर आउट

श्रेयस अय्यर के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है. श्रेयस 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गये हैं.

अर्धशतक बनाकर सूर्यकुमार यादव आउट

सूर्यकुमार यादव शानदार अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. यादव 17वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बोल्ड हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं.

सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक 

सूर्यकुमार यादव ने फर्गुसन की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. सूर्यकुमार ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत क्रीज पर उनका साथ दे रहे हैं.

रोहित शर्मा आउट, भारत को दूसरा झटका

रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को दूसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.

केएल राहुल आउट, भारत को पहला झटका

भारत को पहला झटका लगा है. केएल राहुल आउट हो गये हैं. भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 रन है. राहुल की जगह सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आए हैं.

भारत के 50 रन पूरे

भारत के 50 रन पूरे हो गये हैं. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों ने 5 ओवर में 50 रन की साझेदारी की है.

केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर 

भारत की पारी शुरू हो गयी है. केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को 20 ओवर में जीतने के लिए 165 रनों की जरूरत है.

न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 165 रन का लक्ष्य

मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन की अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ जयपुर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया है.

न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, साइफर्ट आउट

साइफर्ट आउट हो गये हैं. न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा है. भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलायी है.

न्यूजीलैंड को चौथा झटका, गप्टिल आउट

मार्टिन गप्टिल आउट हो गये हैं. इस प्रकार न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा है. गप्टिल 70 रन बनाकर आउट हुए हैं. दीपक चाहर ने गप्टिल को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया.

मार्टिन गप्टिल का अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने अर्धशतक बना लिया है. उन्होंने 34 गेंद पर 54 रन बनाए हैं. अपनी पारी में गप्टिल ने तीन चौके और दो छक्के लगाए हैं.

ग्लेन फिलिप्स आउट, न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. आर अश्विन ने अपने एक ही ओवर में दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. फिलिप्स से पहले अश्विन ने सेट बल्लेबाज चैपमैन को पवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड का स्कोर 14 ओवर की समाप्ति पर तीन विकेट के नुकसान पर 110 रन है.

न्यूजीलैंड को अश्विन ने दिया दूसरा झटका

आर अश्विन ने मार्क चैपमैन को बोल्ड कर दिया है. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा है. चैपमैन 50 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए हैं.

मार्क चैपमैन का अर्धशतक, न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे

13 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड के 100 रन पूरे हो गये हैं. मार्क चैपमैन ने अर्धशतक बना लिया है. चैपमैन 48 गेंद पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौका और दो छक्का लगाया है.

10 ओवर में न्यूजीलैंड ने बनाए 65 रन 

10 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने 65 रन बनाए हैं. इस दौरान टीम को एक झटका भी लगा है. भुवनेश्वर कुमार ने मिशेल को शून्य पर आउट किया. मार्टिन गप्तिल और मार्क चैपमैन क्रीज पर मौजूद हैं. गप्तिल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि चैपमैन ने 40 गेंद पर 42 रन बना लिए हैं.

पावर प्ले में न्यूजीलैंड ने बनाए 41 रन

6 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बनाए हैं. मिशेल के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. दीपक चाहर पावर प्ले में सबसे महंगे साबित हुए हैं. छठा ओवर डालने आए चाहर ने एक ओवर में 15 रन दिए.

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 26

5 ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने 26 रन बना लिए हैं. इस दौरान न्यूजीलैंड को एक विकेट का झटका लगा है. मार्टिन गप्तिल और मार्क चैपमैन क्रीज पर मौजूद हैं. पहला विकेट भुवनेश्वर कुमार ने झटका है.

डेरिल मिशेल आउट, न्यूजीलैंड को पहला झटका 

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिशेल पहले ही ओवर में आउट हो गये हैं. न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है. भुवनेश्वर कुमार ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है. मिशेल बिना खाता खोले आउट हो गये हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेगा न्यूजीलैंड 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच आज जयपुर में खेला जा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा के टी-20 टीम के कप्तान बनने के बाद यह उनका पहला मुकाबला है.

Next Article

Exit mobile version