IND vs NZ T20 Playing XI: न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें वेदर, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI
टीम इंडिया आज न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वेलिंग्टन में 12 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले यहां जानें दोनों टीमों की संभाविते प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.
IND vs NZ T20 Series: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसका पहला मुकाबला आज (18 नवंबर) वेलिंग्टन में भारतीय समयानुसार 12 बजे से खेला जाएगा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया कीवी टीम से भिड़ेगी. जबकि केन विलियमसन न्यूजीलैंड की कप्तानी संभालेंगे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद हैं. ऐसे में आइए जानते हैं क्या हो सकती है दोनों की संभावित प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया
टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल 6 टी20 सीरीज खेली गई है. दोनों टीमों ने अबतक एक दूसरे के खिलाफ 9-9 टी20 मैच जीते और हारे हैं. आखिरी बार जब दोनों टीमों के बीच भारत में सीरीज हुई तब भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने नाम की थी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी कीवीयों को क्लीन स्वीप करने मैदान पर उतरेगी.
Also Read: IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज टीम इंडिया के युवाओं के लिए टी20 इंटरनेशनल में भविष्य बनाने का होगा मौका
पिच रिपोर्ट
वेलिंगटन स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. जबकि तेज गेंदबाजों अच्छी उछाल मिलेगी. यहां अबतक खेले गए टी20 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली और इतने ही बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है. भारत ने यहां कुल 3 मुकाबले खेले हैं, लेकिन एक भी बार भारतीय टीम यहां जीत दर्ज नहीं कर सकी है. वहीं न्यूजीलैंड ने 2 बार भारत को यहां हराया तो एक बार मैच टाई हुआ था.
मौसम का हाल
मैच के दिन यहां का मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार शाम में बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है. 87 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 14 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. गुरुवार को यहां बारिश हुई थी. ऐसे में आज भी बारिश होने की उम्मीद है. मैच में बारिश की संभावना के बीच पिच का बर्ताव भी बदल सकता है.
कब और कहां देखें लाइव
भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर Amazon Prime Video है. भारत में इस सीरीज के सभी मैच प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होंगे. वहीं आप डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर फ्री में मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
Also Read: AUS vs ENG ODI : एश्टन एगर ने हवा में उड़कर रोक दिया डेविड मलान का छक्का, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल
भारत संभावित प्लेइंग XI
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. सिराज
न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने