लाइव अपडेट
भारत को हराकर न्यूजीलैंड प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर
भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगाया है. दो मैच में एक जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम 2 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. जबकि लगातार दो हार के बाद भारत की टीम 5वें स्थान पर अब भी बनी हुई है.
न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया
टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप 2 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने पहले भारत को 20 ओवर में 7 विकेट चटकाकर 110 रन पर रोक दिया, फिर 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर 111 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने सबसे अधिक 49 रन बनाये. जबकि केन विलियमसन ने नाबाद 33 रन बनाये. भारत की ओर से दोनों विकेट बुमराह ने लिये.
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका, डेरिल मिशेल 49 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड को 13वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा. डेरिल मिशेल 49 रन बनाकर आउट बुमराह के शिकार हुए.
न्यूजीलैंड की तूफानी बल्लेबाजी, हैट्रिक जीत के बेहद करीब
भारत के छोटे स्कोर का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने तूफानी शुरआत की है. 10 ओवर में एक विकेट खोकर 83 रन बना लिया है और टीम इंडिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में हैट्रिक जीत के बेहद करीब पहुंच गया है.
न्यूजीलैंड को पहला झटका, मार्टिन गप्टिल 20 रन बनाकर आउट
न्यूजीलैंड को चौथे ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. मार्टिन गप्टिल 20 रन बनाकर बुमराह के शिकार हुए. 6 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 44 रन है.
न्यूजीलैंड ने भारत को 110 रन पर रोका
न्यूजीलैंड ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत को 110 रन पर रोका. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने सबसे अधिक 26 रन बनाये और आखिरी तक आउट नहीं हुए. उसके बाद हार्दिक पांड्या ने 23 रन बनाये. न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि सोढ़ी ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाये. साउथी और मिल्ने ने एक-एक विकेट लिये.
भारत को 7वां झटका, ठाकुर खाता खोले बिना आउट
भारत को 19वें ओवर की चौथी गेंद पर 7वां झटका लगा. शार्दुल ठाकुर 3 गेंदों का सामना किया और खाता खोले बिना आउट हुए. ठाकुर को बोल्ट ने आउट किया.
भारत को 6ठा झटका, हार्दिक पांड्या 23 रन बनाकर आउट
भारत को 19वें ओवर की पहली गेंद पर 6ठा झटका लगा. हार्दिक पांड्या 24 गेंदों में 1 चौके की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए.
भारत को 5वां झटका, ऋषभ पंत 12 रन बनाकर आउट
भारत को 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवां झटका लगा. पंत 19 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. पंत को एडम मिल्ने ने आउट किया.
भारत को चौथा झटका, विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट
भारत को 11वें ओवर की पहली गेंद पर चौथा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली 17 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. कोहली को सोढ़ी ने अपना शिकार बनाया.
भारत को तीसरा झटका, रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट
भारत को 8वें ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. रोहित सोढ़ी की गेंद पर आउट हुए.
भारत को दूसरा झटका, केएल राहुल 18 रन बनाकर आउट
भारत को 6ठे ओवर की आखिरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 16 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर साउथी की गेंद पर आउट हुए.
ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन केवल 4 रन बनाकर आउट हो गये. उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका जमाया. ईशान को बोल्ट ने अपना शिकार बनाया.
पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा को मिला जीवन दान
रोहित शर्मा जब बल्लेबाजी करने उतरे तो पहली ही गेंद पर जीवन दान मिला. रोहित ने सेंटनर की गेंद को उठाकर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बोल्ट के पास चली गयी, लेकिन बोल्ड के हाथ से गेंद फिसल गयी और इस तरह रोहित को जीवन दान मिल गया.
भारत की बल्लेबाजी शुरू, ईशान-राहुल ने की पारी की शुरुआत
भारत की ओर से ईशान किशन और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है. पहले ओवर में भारत ने केवल एक रन बनाया.
न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव
भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है. टिम सीफर्ट की जगह एडम मिल्ने को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, जबकि डेवोन कोंवे विकेटकीपिंग करेंगे.
भारत (प्लेइंग इलेवन)
ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विराटकोहली), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की वापसी
टीम इंडिया में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन की वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान को टीम में शामिल किया गया है. जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह दी गयी है.
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन)
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
गुप्टिल भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए फिट
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने फिटनेस हासिल कर ली है और वह भारत के खिलाफ मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. गुप्टिल को पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की हार के दौरान बायें पैर के अंगूठे में चोट लगी थी.
भारत-न्यूजीलैंड मुनरो और रोहित ने बनाये सबसे अधिक रन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में कॉलिन मुनरो ने सबसे अधिक 426 रन बनाये हैं, जबकि भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 338 रन बनाये हैं.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में मुरनो टॉप स्कोरर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में कॉलिन मुनरो टॉप स्कोरर रहे हैं. मुनरो ने नाबाद 109 रन बनाये हैं, जबकि भारत की ओर से शिखर धवन 80 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे हैं. धवन वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं हैं.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच ऐसा रहा है रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 बार जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 बार जीत दर्ज किया है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 3 बार हराया, जबकि न्यूजीलैंड ने भारत को 2 बार हराया.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन टीम
मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट.
टॉस तय करेगा मैच का रूख
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में टॉस की बड़ी भूमिका होगी. अबतक वर्ल्ड कप जितने भी मुकाबले हुए हैं, उसमें टॉस जीतकर सभी टीमों ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीत दर्ज की है.
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मुकाबला भारत नहीं जीता
टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ एक भी मुकाबला नहीं जीता. दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ंत हुई, जिसमें दोनों की मुकाबले न्यूजीलैंड की टीम ने जीते हैं.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी20 में कांटे की टक्कर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 में अब तक कांटे की टक्कर हुई है. दोनों के बीच 16 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारत ने 8 और न्यूजीलैंड ने 8 मुकाबले जीते हैं.
भारत-न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला हारा
भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी है. दोनों ही टीमों को पाकिस्तान ने हराया. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया और न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच करो या मरो वाला मुकाबला
पाकिस्तान से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला भारतीय टीम के लिये करो या मरो का होगा. इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला साबित होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब से कुछ देर बाद भिड़ंत
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब से कुछ देर भिड़ंत होगी. जिसमें दोनों टीमों के लिए जीत दर्ज करना जरूरी है. हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में लगभग खत्म हो जाएगा.