24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ Test: विराट कोहली के आउट होने पर खड़ा हुआ विवाद, थर्ड अंपायर के फैसले के बाद ट्विटर पर आक्रोश

India vs New Zealand 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की वापसी हुई है. हालांकि पहली पारी में कोहली कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और शून्य पर आउट हो गये. हालांकि विराट कोहली के आउट होने के बाद लोग अंपायर के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं.

मुंबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर विराट कोहली चार गेंद पर शून्य पर आउट हो गये. आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में शतक जड़कर विराट कोहली के पास एक रिकॉर्ड बनाने का मौका था. लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए. हालांकि जानकारों का कहना है कि उन्हें गलत आउट दिया गया.

विराट कोहली का शून्य पर आउट होना सोशल मीडिया के लिए कोई बड़ी बात नहीं थी. बड़ी बात थी उनको आउट दिये जाने का फैसला. पहले बल्ले पर गेंद लगने के बावजूद विराट कोहली को एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया गया. लेकिन तीसरे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने महसूस किया कि सबूत अनिर्णायक थे और उन्होंने मैदानी अंपायर अनिल चौधरी को अपने फैसले पर टिके रहने के लिए कहा जो आउट था.

Also Read: IND vs NZ: कप्तान कोहली के टॉस जीतते ही खुशी से झूमा सोशल मीडिया, विराट नाचते हुए पहुंचे ड्रेसिंग रूम!

इससे कोहली नाराज हो गये और उन्होंने आउट होने से पहले अंपायर को अपनी निराशा से अवगत कराया. बाहर जाते समय उन्होंने बल्ला भी जमीन पर पटक दिया. जो कुछ हुआ है, उसकी जानकारी मिलते ही ट्विटर यूजर पागल हो गये. यूजर्स का गुस्सा अंपायरों पर फूटा. कई तरह के कमेंट ट्रेंड करने लगे.

इससे पहले विराट कोहली शुक्रवार को मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करने लौटे. उन्होंने प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में टॉम लाथम की अगुवाई वाली ब्लैक कैप्स के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना.

Also Read: IND vs NZ: आज विराट कोहली और राहुल द्रविड़ युग की शुरुआत, WTC फाइनल का बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया

टॉस जीतकर चेहरे पर बड़ी मुस्कान लिए कोहली ने प्लेइंग इलेवन में किये गये तीन जबरदस्त बदलावों के बारे में बताया. इससे पहले, सुबह में, बीसीसीआई ने पुष्टि की कि इशांत शर्मा, रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे की तिकड़ी चोटों के कारण मुंबई टेस्ट से बाहर हो गयी थी. कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत पहले दिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें