IND vs NZ: विराट कोहली खत्म करेंगे शतक के सूखे का इंतजार, पिछले पांच साल में बनाए सबसे अधिक रन
India and New Zealand, Virat Kohli : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास शतक बनाने का सुनहरा मौका है. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी शतक जड़ा था.
India and New Zealand: भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली भले अभी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हों, लेकिन पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने पिछले पांच सालों में 59.29 की औसत से 9725 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट हैं, जिनके नाम 50.43 की औसत से 8069 रन दर्ज हैं. सूची में तीसरे नंबर पर एक और भारतीय शामिल हैं. हिटमैन रोहित शर्मा ने 51.77 की औसत से 7714 रन बनाये हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 50.11 की औसत से 7568, जबकि इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टॉ ने 36.69 की औसत से 5981 रन बनाये हैं.
कोहली ने दो सालों से नहीं लगाया शतक
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पिछले दो सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगा सके हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट ने अंतिम बार 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गये डे-नाइट टेस्ट में शतक जमाया था. बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में उन्होंने भारत की पहली पारी में 136 रन बनाये थे. टीम इंडिया ने यह मुकाबला पारी और 46 रनों से जीता था. तब से लेकर अब तक विराट कोहली 12 टेस्ट मैच, 15 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.
Also Read: राहुल द्रविड़ हैं मेरी पहली मोहब्बत- हेड कोच के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कही अपनी दिल की बात
रूट और बाबर के नाम 7-7 शतक
इन 12 टेस्ट में उन्होंने 26.80 की औसत से सिर्फ 563 रन बनाये हैं. इनमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. 15 वनडे में उन्होंने 8 अर्धशतक की मदद से 649 रन बनाये. विराट ने 23 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से 777 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 20 अर्धशतक बनाया, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके. इन दो सालों में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 7-7 शतक जमाये हैं. भारतीयों में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और हिटमैन रोहित शर्मा इस दौरान सबसे आगे रहे हैं. इन दोनों के खाते में 4-4 शतक दर्ज हैं. अब विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक का सूखा खत्म करने का मौका है.