India vs New Zealand: कानपुर टेस्ट ड्रॉ होते ही निशाने पर आये अंपायर नितिन मेनन, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद भारतीय अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon), जो मैच में अंपायरिंग कर रहे थे, ट्विटर पर अचानक टॉप ट्रेंड पर आ गये. फैन्स उनको जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं.
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले गये पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत से केवल एक विकेट दूर रह गयी और अंपायर ने मैच ड्रॉ का ऐलान कर दिया.
कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के तुरंत बाद भारतीय अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon), जो मैच में अंपायरिंग कर रहे थे, ट्विटर पर अचानक टॉप ट्रेंड पर आ गये. फैन्स उनको जबरदस्त ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल कानपुर टेस्ट ड्रॉ होने के लिए फैन्स अंपायर नितिन मेनन को ही जिम्मेदार मान रहे हैं और उन्हें भला-बुरा कह रहे हैं.
Also Read: IND vs NZ Test: रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने भारत के हाथ से छीनी जीत, कानपुर में पहला टेस्ट ड्रा
क्या है मामला
भारत और न्यूजीलैंड पहले टेस्ट के आखिरी दिन के मैच को बैड लाइट बताकर पहले ही खत्म कर दिया गया, जिसके कारण जीता हुआ मैच भारतीय टीम को ड्रॉ पर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.
मैच के दौरान नितिन मेनन बार-बार जेब से लाइट मीटर निकालकर विजिबिलिटी चेक रहे थे. एक नहीं कई बार मेनन ने लाइट मीटर का प्रयोग किया. 95 ओवर में समाप्त होने के बाद उन्होंने जेब से लाइट मीटर निकाला और विजिबिलिटी चेक किया. हालांकि उसके बाद तीन ओवर और मैच खेला गया.
India missed a tricky here, Nitin Menon is having one of the rare matches in his career – unlucky Ashwin. pic.twitter.com/V3c08olCMj
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2021
लेकिन आखिर में जब 98 ओवर का मैच खत्म हुआ, तब नितिन मेनन ने बैड लाइट होने का हवाला दिया और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया. इस दौरान मेनन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ऐजाज पटेल और रचिन रविंद्र से कई दफा चर्चा भी की.
https://twitter.com/Sunainagosh7/status/1464468640770625544
दूसरी ओर नितिन मेनन के फैसले से भारतीय खिलाड़ी खासा नाराज भी दिखे. खुद विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे भी अंपायर से काफी देर तक बात करते नजर आये.
https://twitter.com/noonecreate/status/1465275447508234245
सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़
इधर नितिन मेनन को लेकर फैन्स ट्विटर पर जमकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. फैन्स मैच ड्रॉ होने के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार मेनन को ही मान रहे हैं. एक यूजर ने मेनन की मीम्स शेयर करते हुए लिखा, ठीक ही हुआ कि विराट कोहली इस टेस्ट में नहीं खेल रहे थे.
Everyone to #Nitin Menon and his metor…
#INDvNZ#ashwin #axar #jadeja #draw pic.twitter.com/HTtppuOKCe
— Neeraj kushwah (@neeraj_kushwah_) November 29, 2021