IND vs NZ: एजाज पटेल को ‘परफेक्ट 10’ के बाद राहुल द्रविड़ और विराट से मिला स्पेशल सम्मान, तस्वीरें हुईं वायरल
India vs New Zealand, Ajaz Patel: एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है और इसीके साथ अपना नाम अनिल कुंबले और जिम लेकर जैसे महान खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करवाया है.
India vs New Zealand: मुंबई में जन्में न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारतीय पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया. एजाज पटेल ने अपने जन्मस्थल पर ही भारत की पारी में सभी 10 विकेट चटकाने की उपलब्धि हासिल की. पटेल ने भारत की पहली पारी में 47.5 ओवर में 119 रन देकर दस विकेट लिये. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दुर्लभ उपलब्धि हासिल करनेवाले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली. इस शानदार उपलब्धि के बाद चारों तरफ से उन्हें बधाइंया मिल रही है.
Virat Kohli, Mohammed Siraj and Rahul Dravid congratulate Ajaz Patel on his historic performance. A nice moment.#INDvNZ #INDvsNZ pic.twitter.com/hyjQ2fW3jT
— CricBlog ✍ (@cric_blog) December 4, 2021
एजाज पटेल को भारतीय कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान कोहली ने भी अलग अंदाज में बधाई दी. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, हेड-कोच राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लेफ्ट आर्म स्पिनर को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए देखा गया. विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने ऐसा करके ना सिर्फ फैंस, बल्कि न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों का भी दिल जीत लिया.बता दें कि एजाज पटेल जब 10 विकेट चटकाकर वापस लौटे, तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक खड़े होकर उनके लिए तालियां बजा रहे थे.
वहीं परफेक्ट 10 लेने के बाद एजाज ने कहा कि कि उनकी किस्मत में था कि वह मुंबई में ही ऐसा करें. अपने माता-पिता के साथ 1996 में मुंबई से न्यूजीलैंड में जा बसे 33 साल के पटेल ने इस उपलब्धि के बाद कहा कि ईमानदारी से कहूं, तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है. मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की. उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह काफी विशेष मौका है, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि मेरे परिवार के लिए भी. यह पूछने पर कि उन्होंने जो 10 विकेट हासिल किये, उनमें से कौन सा विकेट विशेष था, तो उन्होंने कहा : कोई विशेष नहीं, सिर्फ उसी तरह की गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था.