SWOT Analysis: न्यूजीलैंड टीम को कहां-कहां पटखनी दे सकती है रोहित की सेना, जानें खास विश्लेषण

Ind Vs Nz World Cup Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ेगी. दोनों टीमों का कमजोर और मजबूत पक्ष के साथ-साथ सेमीफाइनल की चुनौती जानिए..

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 15, 2023 11:34 AM
an image

Ind Vs Nz World Cup Semifinal: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है. भारत लगी के हर एक मैच को जीतकर सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचा है जबकि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे अंतिम टीम रही. वहीं वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मैनचेस्टर में मिली हार का हिसाब इस बार के सेमीफाइनल में भारतीय टीम कर सकती है. जबकि न्यूजीलैंड लगातार वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी जोर लगाएगी. दूसरी बार यह ऐसा मौका है जब भारतीय टीम वर्ल्ड कप की मेजबानी करते हुए टॉफी जीतने का इतिहास लिखे. वानखेड़े के इस मुकाबले में जो टीम हारेगी वो वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. जानिए दोनों खेमों की मजबूत और कमजोर कड़ी क्या-क्या है..

 टुर्नामेंट में अजेय रहने वाली एकमात्र टीम है इंडिया..

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अबतक हुए मैचों में अजेय रहने वाली एकमात्र टीम है. लीग के सभी मुकाबले भारत ने जीते हैं. जबकि न्यूजीलैंड से होने वाले सेमीफाइनल का परिणाम यह तय करेगा कि फाइनल में कौन सी टीम प्रवेश करेगी. इस विश्व कप के सेमीफाइनल के मुकाबले में जब भारतीय टीम उतरेगी तो उसके हौसले बुलंद होंगे. इसकी वजह इस टुर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन है. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रत्येक मैच को देखा जाए तो पूरी टीम ने मिलकर शानदार प्रदर्शन हर मैच में किया है और जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंची है. सबसे खतरनाक माने जा रहे ऑस्ट्रेलिया की टीम भी कई बार लड़खड़ायी और सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन भारतीय टीम हर एक मैच में पिछले मैच से अच्छा प्रदर्शन करती आयी और विजय रथ बढ़ाते हुए शान से सेमीफाइनल में प्रवेश पाया है.

Also Read: Ind Vs Nz: वानखेड़े की लाल मिट्टी वाली पिच देती है चकमा, जीत के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम..
भारतीय टीम का कमजोर और मजबूत पक्ष..

  • भारतीय टीम इस विश्व कप में अभी तक अजेय रही है. जिससे पूरी टीम के हौसले बुलंद होंगे.

  • भारतीय टीम के तमाम बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप में फॉर्म में हैं. कप्तान रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत अन्य बल्लेबाज भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं. के एल राहुल के साथ मिलकर वो शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप कर रहे हैं.

  • ओपनर बल्लेबाज तेजी से शुरुआती रन बना रहे हैं. जिससे मिडिल ऑर्डर को पर्याप्त समय मिल रहा है और संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए वो लंबी पारी खेल रहे हैं.

  • भारतीय टीम के लिए नंबर 4 के बल्लेबाज इस टुर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. श्रेयस अय्यर इस पोजिशन पर बल्लेबाजी करने आते हैं और लंबी पारी ही नहीं बल्कि विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगा रहे हैं.

  • भारतीय बल्लेबाज ही नहीं बल्कि इस विश्व कप में गेंदबाज भी कहर बरपा रहे हैं. टीम इंडिया के तमाम गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं. तेज गेंदबाजों का कहर विपक्षी खेमों के लिए बड़ी चुनौती के रूप में दिखा है. वहीं स्पीन गेंदबाजों ने भी कई बार सामने वाली टीम की रीढ़ को तोड़ा है.

  • भारतीय टीम का कमजोर पक्ष जानें तो छठे गेंदबाज की जरुरत पड़ने पर उपलब्ध विकल्प कमजोर है.

  • हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण छठे गेंदबाज का विकल्प कमजोर पड़ा है.

  • कप्तान रोहित शर्मा तेज शुरुआत तो दे रहे हैं लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं.


न्यूजीलैंड टीम के मजबूत और कमजोर पक्ष

  • न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है.

  • न्यूजीलैंड ने पिछली बार भारत को सेमीफाइनल में हराया था.

  • बल्लेबाजी में रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल ने दमदार प्रदर्शन किया है.

  • टिम साउथी फिट होकर लौट रहे हैं, इसका फायदा किवी खेमे को मिलेगा.

  • मिशेल सेंटनर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

  • न्यूजीलैंड का कमजोर पक्ष जानें तो चोटिल खिलाड़ियों से टीम का संतुलन बिगड़ा है.

  • रचिन रविंद्र, कान्वे और डेरिल मिशेल के अलावा अन्य बल्लेबाज का फॉर्म चिंता का विषय है.

  • किवी गेंदबाजों ने दो टीमों के खिलाफ 350 से अधिक रन खाए हैं.

दोनों टीमों के सामने रहेंगी ये चुनौती

वानखेड़े में वर्ल्ड कप के सेमीफाइन में भारत और न्यूजीलैंड के सामने कुछ चुनौतियां भी होंगी.

  • वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने 8 में महज 2 बार ही सेमीफाइनल जीता है.

  • भारत वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी कर रहा है. इसका फायदा उसे मिल सकता है.

  • सेंटनर को छोड़कर किवी खेमे के अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

  • मध्य ओवर का मुकाबला बेहद अहम होगा.

  • नॉकआउट मैच में स्कोरबोर्ड का दबाव अक्सर रहता है. पहले खेलने वाली टीम बड़ा स्कोर करना चाहेगी.

  • भारतीय टीम को विकेट बचाकर बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी.

  • लीग मैच के रिदम को भारतीय टीम बरकार रखना चाहेगी.

  • भारतीय गेंदबाजों के आगे सभी टीमें नतमस्तक रही है. न्यूजीलैंड को भारत की पेस बैटरियों से संभलकर खेलना होगा.

  • बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम शुरुआत में ही कुछ विकेट चटकाना चाहेगी. ड्यू फैक्टर देखने को मिल सकता है.

Exit mobile version