Loading election data...

WTC Final IND Vs NZ : भारत को हराकर न्यूजीलैंड बना टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन

WTC Final India Vs New Zealand : भारत को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया. भारत के 139 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 89 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 52 रन बनाये. जबकि टेलर ने 100 गेंदों का सामना कर 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी बनी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2021 11:28 PM

मुख्य बातें

WTC Final India Vs New Zealand : भारत को 8 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड टेस्ट का वर्ल्ड चैंपियन बन गया. भारत के 139 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 89 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 52 रन बनाये. जबकि टेलर ने 100 गेंदों का सामना कर 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी बनी.

लाइव अपडेट

भारत की ओर से आर अश्विन ने चटकाये दो विकेट

भारत की ओर से केवल आर अश्विन ने दो विकेट चटकाये. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और बुमराह विकेट के लिए तरसते रह गये. जडेजा को भी दूसरी पारी में एक भी सफलता हाथ नहीं लगी.

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराया, बना वर्ल्ड चैंपियन

न्यूजीलैंड ने पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. भारत के 139 रन के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन ने 89 गेंदों में 8 चौके की मदद से नाबाद 52 रन बनाये. जबकि टेलर ने 100 गेंदों का सामना कर 6 चौकों की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी बनी.

विलियमसन का तूफानी अर्धशतक, न्यूजीलैंड जीत से 6 रन दूर

विलियमसन ने तूफानी अर्धशतक लगाया. न्यूजीलैंड की टीम जीत से केवल 6 रन दूर है. न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय दो विकेट पर 133 रन है. इससे पहले शमी की गेंद पर बुमराह ने विलियमसन का कैच ड्रॉप किया.

न्यूजीलैंड जीत से 24 रन दूर

न्यूजीलैंड जीत से केवल 24 रन दूर है. जबकि टीम के पास अब भी 11 ओवर शेष बचे हुए हैं. केन विलियमसन 36 और टेलर 41 रन बनाकर इस समय खेल रहे हैं. दोनों के बीच 74 रनों की लंबी साझेदारी बन चुकी है.

अश्विन ने अब तक चटकाये दो विकेट

आर अश्विन अब तक एक मात्र सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. अश्विन ने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज लैथम और कॉनवे को पवेलियन भेजा. बुमराह इस पारी में भी असफल साबित हुए.

अश्विन की घातक गेंदबाजी, लैथम के बाद कॉनवे भी आउट

आर अश्विन ने भारत को लगातार दो सफलता दिलायी. पहले लैथम को अपना शिकार बनाया. अब कॉनवे को 19 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय दो विकेट पर 44 रन है.

केन विलियमसन के खिलाफ अश्विन ने की एलबीडब्ल्यू की अपील, डीआरएस ने बचाया

केन विलियमसन के खिलाफ आर अश्विन ने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. जिसपर मैदानी अंपायर ने अपनी सहमति दे दी, लेकिन विलियमसन ने डीआरएस ले लिया. थर्ड अंपायर ने विलियमसन को नॉट आउट करार दिया. दरअसल गेंद लेग स्टंप को छोड़कर बाहर निकल रही थी.

भारत को पहली सफलता, लैथम अश्विन की गेंद पर आउट

भारत को पहली सफलता आर अश्विन ने दिलाया. अश्विन ने लैथम को पंत के हाथों स्टंप कराया. लैथम ने 41 गेंदों का सामना किया और 9 रन बनाये. लैथम के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन बल्लेबजी के लिए मैदान पर उतरे हैं. न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय एक विकेट पर 33 रन है.

चाय काल तक न्यूजीलैंड का स्कोर बिना नुकसान के 19 रन

चाय काल तक न्यूजीलैंड की टीम ने बिना विकेट गंवाये 19 रन बना लिया है. क्रीज पर इस समय लैथम 5 रन और कॉनवे 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन चाहिए.

न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 139 रन, लैथम और कॉनवे क्रीज पर जमे

139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने बिना नुकसान के 19 रन बना लिया है. जबकि सलामी बल्लेबाज कॉनवे और लैथम क्रीज पर जमे हुए हैं.

कॉनवे ने खाता खोला, न्यूजीलैंड का स्कोर 1 रन

कॉनवे ने इशांत शर्मा के दूसरे ओवर में अपना खाता खोला. न्यूजीलैंड का दूसरी पारी में खाता खुला. भारत की ओर से इशांत शर्मा ने दूसरी पारी का पहला ओवर डाला.

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 139 रन का लक्ष्य, लैथम और कॉनवे की जोड़ी मैदान

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. लैथम और कॉनवे की जोड़ी क्रीज पर पहुंच चुकी है. पहला ओवर में शमी ने मेडन डाला. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन चाहिए.

न्यूजीलैंड को मुकाबला जीतने के लिए 53 ओवर में चाहिए 139 रन

न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतना है, तो उसे 53 ओवर में 139 रन बनाने हैं. अभी तक दो सत्र का मुकाबला हुआ है. जबकि अभी चाय ब्रेक बाकी है.

टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 पर ऑल आउट, न्यूजीलैंड को 139 का टारगेट

टीम इंडिया दूसरी पारी में 170 पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम को मैच जीतने के लिए 139 रन बनाने हैं. भारत की ओर से दूसरी पारी में पंत ने सबसे अधिक 41 रन बनाये. जबकि कीवी टीम की ओर से साउथी ने 4, बोल्ट ने 3, जैमीसन ने दो और वैगनर ने एक विकेट चटकाये. भारत का आखिरी विकेट बुमराह के रूप में गिरा. बुमराह को साउथी ने अपना चौथा शिकार बनाया.

टीम इंडिया को 9वां झटका, मोहम्मद शमी 13 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 9वां झटका मोहम्मद शमी के रूप में लगा है. शमी ने साउथी की पहली गेंद पर चौका जमाया. लेकिन अगली ही गेंद पर साउथी ने उनका विकेट ले लिया. साउथी को शमी ने तीन चौका लगाया. टीम इंडिया को स्कोर इस समय 9 विकेट पर 170 रन है.

शमी ने साउथी को एक ओवर में दो चौका

मोहम्मद शमी ने टीम साउथी को लगातार दो गेंदों में दो चौका जमाया. जिससे टीम इंडिया की कुल बढ़त 133 रनों की हो गयी है.

टीम इंडिया को 8वां झटका, पंत के बाद अश्विन को भी बोल्ट ने बनाया शिकार

टीम इंडिया इस समय संकट में फंसती नजर आ रही है. पंत के बाद बोल्ट ने आर अश्विन को अपना शिकार बनाया. अश्विन ने 19 गेंद खेलकर 7 रन बनाये. टीम इंडिया का स्कोर इस समय 8 विकेट पर 156 रन है. इस समय शमी और इशांत शर्मा बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों को अभी अपना खाता खोलना बाकी है.

टीम इंडिया को बड़ा झटका, ऋषभ पंत 41 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 88 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पंत को बोल्ट ने आउट किया. इस समय टीम इंडिया का स्कोर 7 विकेट पर 156 रन है. भारत की अब तक केवल 124 रन की बढ़त हो पायी है. जबकि अब केवल एक सत्र का मैच बचा हुआ है.

दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 150 पार

दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 155 रन हो चुका है. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और आर अश्विन इस समय क्रीज पर जमे हुए हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त इस समय 123 रनों की है.

6 विकेट गिरने के बाद भारत ने ऐसे जोड़े रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 के बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट गिरने के बाद 50 रन के अंदर सिमट गयी है. ऐसा है रिकॉर्ड - 33/4 (132/6-165), 43/4 (148/6-191), 45/4 (197/6-242), 35/4 (89/6-124), 35/4 (182/6-217).

टीम इंडिया को 6ठा झटका, जडेजा 16 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 6ठा झटका लगा है. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 49 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाकर वैगनर की गेंद पर आउट हुए. टीम इंडिया का स्कोर इस समय 6 विकेट पर 142 रन है और न्यूजीलैंड पर 110 रन की बढ़त बनी है.

WTC Final पर जाफर ने फिर बनाया मजेदार मीम्स

WTC Final पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने एक बार फिर से मीम्स बनाया. इसबार उन्होंने ऋषभ पंत और वैगनर के बीच मुकाबले को लेकर मीम्स बनाया है. जाफर ने पंत के लिए पैंट और वैगनर के लिए वैगन आर कार की तसवीर लगायी है.

पंत और जडेजा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, टीम इंडिया की 100 से अधिक रन की बढ़त

ऋषभ पंत और जडेजा इस समय ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने टीम इंडिया का स्कोर 135 तक पहुंचा दिया है. भारत की बढ़त अब 100 रन से अधिक की हो गयी है. पंत 32 और जडेजा 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पंत और जडेजा कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर ले रहे खबर

पहले सत्र में तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तोबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 28 गेंदों में 21 रन की साझेदारी हो चुकी है. पंत 28 और जडेजा 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर लंच ब्रेक तक 5 विकेट पर 130 रन है. न्यूजीलैंड पर भारत ने 98 रनों की बढ़त बना ली है.

भारत को 5वां झटका, रहाणे 15 रन बनाकर बोल्ट के हुए शिकार

टीम इंडिया को 5वां झटका लगा है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 40 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाकर बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. रहाणे के आउट होने के बाद जडेजा क्रीज पर उतरे हैं. न्यूजीलैंड पर भारत ने केवल 77 रन की बढ़त बनायी है.

दूसरी पारी में भारत ने लगाया शतक, पंत और रहाणे ने संभाला मोर्चा

दूसरी पारी में 4 विकेट खोने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 100 से अधिक रन बना लिया है. इस समय पंत और रहाणे भारतीय पारी को संवारने में लगे हैं. पंत 21 रन, तो रहाणे 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पंत कर रहे तेज बल्लेबाजी, भारत का स्कोर 100 के करीब

ऋषभ पंत इस समय तेज बल्लेबाजी कर रहे हैं. 26 गेंदों का उन्होंने सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से उन्होंने 17 रन बनाये. जबकि रहाणे 28 गेदों का सामना कर अब तक 7 रन बनाये हैं.

जैमीसन ने कोहली को दोनों पारियों में बनाया शिकार

काइल जैमीसन ने विराट कोहली को दोनों पारियों में अपना शिकार बनाया. जैमीसन आईपीएल में कोहली की टीम आरसीबी की ओर से खेलते हैं. जैमीसन ने अब तक 16 ओवर की गेंदबाजी में 21 रन देकर दो विकेट लिये हैं. पहली पारी में भी जैमीसन ने 5 विकेट चटकाये थे.

टीम इंडिया पर हार का खतरा, पहले ही सत्र में कोहली और पुजारा आउट

टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा है. पहले सत्र के आधे घंटे में ही विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट खो दिया है.

भारत ने न्यूजीलैंड पर बनायी 50 रनों की बढ़त

भारत ने न्यूजीलैंड पर 50 रन की साझेदारी बना ली है. इस समय क्रीज पर रहाणे और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 82 रन है.

जैमीसन की गेंद पर चौका जमाकर पंत ने खाता खोला

पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आये पंत ने जैमीसन की दूसरी गेंद पर शानदार चौका जमाकर अपना खाता खोला.

टीम इंडिया खतरे में, पहले ही सत्र में दो बल्लेबाज आउट, रहाणे और पंत क्रीज पर

टीम इंडिया इस समय संकट की स्थिति में है. रिजर्व डे के पहले सत्र में ही भारत ने कोहली और पुजारा का विकेट खो दिया. दोनों को काइल जैमीसन ने आउट किया. अब तक न्यूजीलैंड पर केवल 45 रनों की बढ़त बन पायी है. इस समय पंत और रहाणे बल्लेबाजी कर रहे हैं.

टीम इंडिया को चौथा झटका, पुजारा भी आउट

टीम इंडिया को पहले ही सत्र में अब तक दो बड़ा झटका लग चुका है. कप्तान विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट हुए, तो उसके बाद पुजारा भी उनके पीछे 15 रन बनाकर चल दिये. दोनों का जैमीसन ने अपना शिकार बनाया.

पुजारा और रहाणे की जोड़ी मैदान पर

विराट कोहली के आउट होने के बाद इस समय अजिंक्य रहाणे नये बल्लेबाज के तौर आये हैं. जबकि पुजारा पहले से ही मैदान पर जमे हुए हैं. टीम इंडिया को स्कोर इस समय 3 विकेट पर 71 रन है

टीम इंडिया को तीसरा झटका, विराट कोहली 13 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को पहले ही सत्र में बड़ा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली 29 गेंदों में केवल 13 रन बनाकर जैमीसन के शिकार हुए. कोहली का कैच वॉटलिंग ने लपका.

पहला सत्र तय करेगा मैच किस दिशा में जाएगा : सचिन तेंदुलकर

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा आज के पहले 10 ओवर महत्वपूर्ण होंगे और पहला सत्र तय करेगा कि मैच किस दिशा में जाएगा.

6ठे दिन का खेल शुरू, कोहली और पुजारा क्रीज पर मौजूद

6ठे दिन का खेल आरंभ हो चुका है. कप्तान विराट कोहली और पुजारा इस समय बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और उसमें 6 रन अब तक जोड़े हैं.

रिजल्ट की उम्मीद बहुत कम - कपिल देव

टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव का कहना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का रिजल्ट आना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा, अगर किसी टीम ऐसे समय में जीतना है, तो तभी संभव हो पाएगा जब दुसरी टीम बहुत खराब खेले.

साउथम्पटन में सुबह से ही मौसम साफ, समय पर शुरू होगा मैच

फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. सुबह से ही साउथम्पटन में मौसम साफ है और धूप खिली हुई है. ऐसाी संभावना है कि आज का मैच अपने समय पर शुरू होगा.

आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को दिया जीत का मंत्र

क्रिकेटर कंमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा है कि अगर टीम इंडिया को यह मैच जीतनी है तो 50 ओवर गेंदबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा कि आज 98 ओवर को खेल होने की उम्मीद है. ऐसे में टीम इंडिया को पहले 46 ओवर तक बल्लेबाजी कर 200 के आसपास का लक्ष्य देना होगा. फिर गेंदबाजों को 50 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम को आउट करना होगा.

खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने वाले दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाला

मैच के पांचवें दिन न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में दो दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया. आईसीसी की ओर से एक बयान में कहा गया कि हमें सूचना मिली थी कि खिलाड़ियों को अपशब्द कहे गये हैं. सुरक्षा में लगी टीम ने ऐसे लोगों की पहचान की और उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया गया.

पांच दिनों में 221 ओवर ही हो पाया खेल, किसी भी दिन 90 ओवर नहीं हुआ मैच

वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल पूरी तरह बारिश की भेट चढ़ सकता है. बारिश ने खेल का पूरा मजा चौपट कर दिया. आलम यह रहा कि किसी भी दिन 90 ओवर का खेल नहीं हो पाया. इन पांच दिनों में केवल 221 ओवर ही फेंके जा सके हैं. आज का दिन रिजर्व डे है और दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. आज मौसम भी साफ रहने का अनुमान है.

भारत ने ली है 32 रन की बढ़त, रोहित और गिल हुए साउथी के शिकार

मैच का पांचवा दिन भारत के लिए खास रहा. भारतीय गेंदबाजों ने जहां न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 249 रन पर रोक दिया, वहीं खेलना शुरू करते हुए 32 रनों की बढ़त भी ले ली है. पिछली पारी की तरह एक बार फिर शुभमन गिल ने निराश किया और 8 रन के निजी स्कोर पर टिम साउथी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये. रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं टिक पाये और साउथी के ही शिकार बने. उन्होंने 30 रन जोड़े. क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा हैं.

रिजर्व डे का पहला दो घंटा होगा सबसे खास

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच हो रहे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2021) मे आज का दिन अहम है. मौसम विज्ञान के मुताबिक आज बारिश के आसार नहीं है. ऐसे में पूरा दिन खेल होने की संभावना है. भारत ने दूसरी पारी में खेलना शुरू कर दिया है. ऐसे में आज का पहला दो घंटा अहम होगा. भारत के दो विकेट गिर चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर हैं. दोनों की टीमों को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रमें बेहतरीन प्रदर्शन करने होंगे.

Next Article

Exit mobile version