15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम पाकिस्तान, एशिया कप 2023: हेड टू हेड रिकॉर्ड, जीत की संभावनाएं और बहुत कुछ, जानें…

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर एक दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में दोनों की भिड़ंत 10 सितंबर को कोलंबो में होगा. मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. इसलिए मैच के दिन बारिश की चिंता नहीं है.

एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वि भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे. 10 सितंबर को यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. बारिश की संभावनाओं को देखते हुए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है. अगर बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ तो मुकाबला दूसरे दिन पूरा होगा. बता दें कि दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.

भारत-पाकिस्तान मुकाबला हुआ था रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गये पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए थे. लेकिन बारिश की वजह से पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो सकी और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. अब जब दुबारा दोनों टीमें भिड़ेंगी तो एक शानदार जीत दर्ज करना चाहेंगी. दोनों देशों के बीच मुकाबले का फैंस को लंबे समय से इंतजार रहता है.

Also Read: Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के सुपर चार मुकाबले में होगा रिजर्व डे, फैंस को बचाकर रखनी होगी टिकट

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे फॉर्मेट में कुल 133 मैच हुए हैं. इनमें से भारत ने 55 जबकि पाकिस्तान ने 73 जीते हैं. दोनों पक्षों के बीच पांच मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुए हैं. इसका मतलब है कि वनडे में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. ऐसे में भारत अपने आंकड़े में सुधार करना चाहेगा. दोनों देशों की मुख्य टीम एशिया कप खेल रही हैं. मतलब एशिया कप में जो टीम है, कमोबेश वही टीम वर्ल्ड कप भी खेलेगी.

कठिनाइयां

भारत – 1.60

पाकिस्तान – 2.24

ये संभाव्यता आँकड़े Oddspedia से लिए गए हैं.

क्रिकेट के जानकारों के अनुसार भारत के पास रविवार को सुपर चार मुकाबले में पाकिस्तान को हराने का बेहतर मौका है.

और आंकड़े

  • शाहीन अफरीदी भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक दो बार इस सलामी बल्लेबाज को आउट किया है. शाहीन ने 2021 टी20 विश्व कप में रोहित को आउट किया और एशिया कप 2023 में दूसरी बार उनका विकेट लेकर दबदबा दोहराया.

  • रोहित को शाहीन की इनस्विंग गेंदों को खेलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. यहां तक ​​कि उन्होंने तेज गेंदबाज के खिलाफ अपना रुख भी बदल लिया लेकिन अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है.

  • 10,000 रन : रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10,000 रन के बेहद करीब हैं. अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ शेष 78 रन बना लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले इस प्रारूप में तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन सकते हैं. इसके बाद भी रोहित के पास मौका रहेगा लेकिन भारत के कप्तान का लक्ष्य इसे पाकिस्तान के खिलाफ हासिल करना होगा.

  • 10 विकेट : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी मैच में अपने सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों के कारण गंवाए. शाहीन ने चार विकेट लिए, जबकि नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए. पाकिस्तान का तेज गेंदबाजी विभाग लंबे समय से भारतीय बल्लेबाजी क्रम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

Also Read: एशिया कप 2023: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
टीमें इस प्रकार हैं

एशिया कप में भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • ईशान किशन (विकेटकीपर)

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • अक्षर पटेल

  • सूर्यकुमार यादव

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • तिलक वर्मा

  • मोहम्मद शमी

एशिया कप में पाकिस्तान की टीम

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • आगा सलमान

  • इफ्तिखार अहमद

  • शादाब खान

  • मोहम्मद नवाज

  • शाहीन अफरीदी

  • नसीम शाह

  • हारिस रऊफ

  • फहीम अशरफ

  • मोहम्मद हारिस

  • मोहम्मद वसीम जूनियर

  • अब्दुल्ला शफीक

  • सऊद शकील

  • उसामा मीर

सुपर फोर का शेड्यूल

  • 6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- गद्दाफी स्टेडियम लाहौर, दोपहर- 3 बजे

  • 9 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

  • 10 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

  • 12 सितंबर- भारत बनाम श्रीलंका, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

  • 14 सितंबर- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो, दोपहर 3 बजे

  • 15 सितंबर- भारत बनाम बांग्लादेश, आरप्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो, दोपहर 3 बजे

कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

एशिया कप 2023 के सुपर फोर के मुकाबले को भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं. इसके साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें