IND vs PAK Asia Cup 2023 Weather Report: एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला शनिवार, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले का दुनिया भर के क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बाधा डाल सकती है. मौसम विभाग ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैंडी में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश की संभावना जातायी है.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन होगी बारिश?
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, कैंडी में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश की संभावना है. वेदर.कॉम के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैंडी में 90 फीसदी बारिश के चांसेस हैं. इसके अलावा आर्द्रता 98 फीसदी के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
2 सितंबर को कैंडी में होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेला जाना है. यह टीम इंडिया का एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला होगा. वहीं, पाकिस्तानी टीम का दूसरा मुकाबला होगा. एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ मैच खेलेगी.
17 सितंबर को होगा फाइनल..
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 ‘हाइब्रिड मॉडल’ में खेला जा रहा है, जिसके चलते पाकिस्तान के टूर्नामेंट का मेजबान होने के बावजूद टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल है. जबकि ग्रुप-बी में श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. ग्रुप मैच के बाद सुपर-4 के मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीमें अगले राउंड यानि सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहीं, इसके बाद इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)
2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)
3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)
4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)
5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)
सुपर 4
6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)
9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)
12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)