9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: भारत के विराट स्कोर के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, बीच में ही मान ली हार

India vs Pakistan: भारत के विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये हैं. भारत के 256 रन के जवाब में पाकिस्तान आठ विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना सकी. कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए. पाकिस्तान के दो बल्लेबाज नशीम शाह और हारिस राऊफ बल्लेबाजी करने नहीं आए. विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां पाकिस्तान को 228 रन से हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है.

लाइव अपडेट

भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से रौंदा

टीम इंडिया ने अपने दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन से पाकिस्तान को 228 रनों से रौंद दिया है. भारत के 356 रनों के विशाल स्कोर के आगे पाकिस्तानी टीम ने घुटने टेक दिए. पाकिस्तान के दो बल्लेबाज नशीम शाह और हारिस राऊफ बल्लेबाजी करने भी नहीं आए. यह पाकिस्तान पर भारत की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाए. वनडे में यह उनके करियर का दूसरा पांच विकेट है. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी, उसके बाद का काम गेंदबाजों ने किया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा तो केएल राहुल और विराट कोहली ने नाबाद शतक बनाकर टीम के स्कोर को 356 तक पहुंचाया. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को लगातार अंतराल पर झटके लगते रहे. टीम इंडिया को पहली सफलता जसप्रीम बुमराह ने इमाम उल हक को आउट कर दिलायी. हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को भी एक-एक सफलता मिली. भारत ने आज हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया. पाकिस्तान 32 ओवर में 128 रन ही बना सका.

पाकिस्तान को सातवां झटका, इफ्तिखार आउट

इफ्तिखार अहमद आउट हो गये हैं. कुलदीप यादव को चौथी सफलता मिली है. कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर इफ्तिखार का कैच पकड़ा. इफ्तिखार सेट हो गये थे और 23 रन बनाकर खेल रहे थे. क्रीज पर अब शाहीन शाह अफरीदी और फहीम अशरफ दो नये बल्लेबाज मौजूद हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए अब केवल तीन विकेट की जरूरत है.

पाकिस्तान को छठा झटका, शादाब खान आउट

पाकिस्तान को छठा झटका लगा है. कुलदीप यादव को तीसरी सफलता मिली है. शादाब खान एक बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे और शार्दुल ठाकुर ने भागते हुए उनका शानदार कैच लपक लिया. शादाब महज छह रन बनाकर आउट हुए हैं. पाकिस्तान को छठा झटका 110 के स्कोर पर लगा है.

आगा सलमान आउट, पाकिस्तान को पांचवां झटका

आगा सलमान के रूप में पाकिस्तान को पांचवां झटका लगा है. कुलदीप यादव ने दूसरा विकेट अपने नाम किया है. आगा सलमान को कुछ देर पहले ही नाक के पास चोट लगी थी. वह 23 रन बनकार आउट हो गये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर शादाब खान आए हैं.

आगा सलमान को लगी चोट

रवींद्र जडेजा की गेंद पर आगा सलमान को चोट लगी है. यह 21वीं ओवर की आखिरी गेंद थी. सलमान कैप पहनकर बैटिंग कर रहे हैं और उन्होंने पैडल स्वीप का प्रयास किया. गेंद उनके गाल पर लगी और कट लग गया. राहुल ने तुरंत उनकी जांच की और फिजियो मैदान पर आ गये. सलमान फिर हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

पाकिस्तान को चौथा झटका, फखर जमान आउट

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है. उन्होंने फखर जमान को 27 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. नये बल्लेबाज के रूप में इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आए हैं. पाकिस्तान का चौथा विकेट 77 के स्कोर पर गिरा है.

पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार

14 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. हालांकि इस दौरान पाक के तीन शीर्ष बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए हैं.

पाकिस्तान को तीसरा झटका

मोहम्मद रिजवान दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. शार्दुल ठाकुर को पहली सफलता मिली है. 47 के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा है.

पिच से हटाए गए कवर्स, 9:20 बजे शुरू होगा मैच, ओवर्स में कोई कटौती नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच से अच्छी खबर सामने आई है. प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश रुक चुकी है. पिच से कवर्स हटा लिये गये हैं.

बारिश की वजह से रुका खेल

तेज बारिश शुरू हो गयी है. 11 ओवर का खेल हो चुका है. पाकिस्तान को जीत के लिए अब भी 313 रनों की जरूरत है. डीएलएस नियम से परिणाम घोषित करने के लिए पाकिस्तान की पारी का कम से कम 20 ओवर होना जरूरी है. लगभग पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया है.

पाकिस्तान को दूसरा झटका, बाबर आजम आउट

पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया है. कप्तान बाबर 24 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारतीय तेज आक्रमण के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं.

बुमराह ने दिया पाकिस्तान को पहला झटका

इमाम उल हक के रूप में पाकिस्तान को पहला झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप में शुभमन गिल ने शानदार कैच पकड़ा. पाकिस्तान को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर पहला झटका लगा है. पाक का पहला विकेट 17 रन के स्कोर पर गिरा.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. फखर जमान और इमाम उल हक क्रीज पर मौजूद हैं. पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 357 रन बनाने होंगे. जसप्रीत बुमराह चोट के बाद वापस आ गये हैं और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

भारत ने पाकिस्तान को दिया 357 रनों का लक्ष्य

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में सोमवार को यहां दो विकेट पर 356 रन बनाए. भारत की तरफ से विराट कोहली ने नाबाद 122 जबकि लोकेश राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली. शुभमन गिल ने 58 जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी और शादाब खान ने एक-एक विकेट चटकाया. केएल राहुल ने करीब पांच महीने बाद शानदार वापसी की है.

राहुल के बाद विराट कोहली ने भी जड़ा शतक

केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने भी शतक जड़ दिया हैं. कोहली ने 84 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे में 13000 रन भी पूरे कर लिए. अपनी पारी में कोहली ने 6 चौका और दो छक्का जड़ दिया है. विराट कोहली का यह वनडे में 47वां शतक है.

वापसी के बाद केएल राहुल ने जड़ा शानदार शतक

करीब पांच महीने बाद केएल राहुल ने शानदार वापसी की है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मिले मौके को भुनाते हुए शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने 100 गेंद पर 10 चौके और दो छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया.

भारत का स्कोर 300 पहुंचा

भारत का स्कोर 45 ओवर की समाप्ति पर 300 तक पहुंच गया है. अब यह देखना मजेदार होगा कि आखिरी पांच ओवर में भारत और कितने स्कोर बनाता है. केएल राहुल 95 और विराट 83 रन बनाकर खेल रहे हैं.

राहुल के बाद विराट कोहली ने भी जड़ा अर्धशतक

केएल राहुल के बाद विराट कोहली ने भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. विराट कोहली पांच चौकों की मदद से 58 गेंद पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने 128 रनों की साझेदारी कर ली है. भारत का स्कोर 40 ओवर की समाप्ति पर 151/2 है.

राहुल और कोहली के बीच शतकीय साझेदारी

केएल राहुल और विराट कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल 63 रन और कोहली 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.

केएल राहुल का अर्धशतक

के एल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस मुकाबले में राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल ने 60 गेंद पर 50 रन पूरे किए. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा है. भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है.

कोहली और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

विराट कोहली और केएल राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. राहुल 42 और विराट 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 79 गेंद पर अब तक 63 रन जोड़े हैं. भारत के लिए इनकी साझेदारी काफी महत्वपूर्ण है.

खेल दुबारा शुरू

सोमवार को रिजर्व डे के दिन खेल फिर शुरू हो गया है. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं. मैच शाम 4:40 बजे शुरू हुआ है. रविवार को 24.1 ओवर का खेल हुआ था. खेल इससे आगे की ओर बढ़ रहा है. अगर बारिश ने खेल को बाधित नहीं किया तो पूरे 50 ओवर का मुकाबला खेला जाएगा.

हारिफ राऊफ नहीं करेंगे गेंदबाजी 

पाकिस्तान के कोच ने बताया कि मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हारिफ राऊफ आज गेंदबाजी नहीं करेंगे. वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एहतिहातन उन्हें आराम दिया जा रहा है. हारिफ ने कल पांच ओवर गेंदबाजी की थी. उन्होंने 27 रन दिया था और

शाम 4:40 बजे शुरू होगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शाम 04:40 बजे शुरू होगा. अंपायरों ने फिल्ड का मुआयना करने के बाद यह फैसला किया है. ओवरों में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी. कल जहां मैच रोका गया था, आज वहीं से मुकाबला शुरू होगा. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट कल ही गंवा दिया है.

मैदान का मुआयना करने पहुंचे अंपायर

बारिश बंद हो गयी है. कुछ कवर हटा दिये गये हैं. दोपहर 03:50 बजे दोनों फिल्ड अंपायर मैदान का मुआयना करने मैदान पर पहुंचे हैं. राहुल द्रविड़ भी पिच का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. अगर खेल आज शुरू होता है, तो यह देखना बहुत महत्वपूर्ण होगा कि केएल राहुल अब कैसा खेलते हैं. एशिया कप के बा बचे मैच केएल और भारतीय टीम के लिए काफी अहम है.

बारिश की वजह से शुरू नहीं हुआ मैच

मैदान को फिर से कवर कर दिया गया है. बारिश की आंख मिचौली जारी है. कुछ खिलाड़ी डगआउट में बैठकर बारिश का आनंद ले रहे हैं. मैच शुरू करने के लिए और इंतजार करना होगा. रऊफ़ और नवाज पूरे मैदान को ढकने के लिए इस्तेमाल किए गए कवरों की संख्या गिन रहे हैं. दोपहर 02:43 बजे बारिश रुकने के बाद एक बार कवल हटाया गया था, लेकिन फिर से बारिश शुरू हो गयी और कवर फिर लगा दिए गए. बारिश बंद भी होगी तो मैदान को सुखाने में वक्त लगेगा.

दर्शकों को इसी टिकट पर मिलेगी इंट्री

जिन भी दर्शकों के पास आज का टिकट होगा. उन्हें दुबारा उसी टिकट पर कल भी इंट्री मिलेगी. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि अपने टिकट संभालकर रखीएगा और इसी से रिजर्व डे के दिन इंट्री मिलेगी.

रिजर्व डे के दिन होगा खेल

आज का खेल रद्द कर दिया गया है. लेकिन इस मुकाबले के लिए एक रिजर्व डे है. कल सोमवार को मैच फिर वहीं से शुरू होगा, जहां तक का खेल हो चुका है. कल पूरे 50 ओवर का खेल होगा, जिसमें भारत 24.1 ओवर से आगे खेलना शुरू करेगा. मैच सोमवार को दोपहर तीन बजे शुरू होगा.

बारिश फिर से शुरू

फिर से बारिश शुरू हो गयी है. लगभग पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया गया है. उम्मीद कम हैं कि आज दुबारा खेल शुरू हो पाएगा. ऐसे में एक विकल्प रिजर्व डे का है. रिजर्व डे यानी कि कल सोमवार को खेल वहीं से शुरू होगा, जहां पर आज खत्म हुआ है.

आउटफिल्ड गीली होने के कारण खेल शुरू होने में देरी

बारिश तो रुक चुकी है, लेकिन आउटफील्ड काफी गीली है जिसके चलते खेल नहीं शुरू हो पा रहा है. 20 ओवर्स मैच के लिए कटऑफ टाइम 10.36 है. यदि तबतक मैच नहीं शुरू होता है तो खेल अगले दिन उसी प्वाइंट से शुरू होगा, जहां पर ये रुका था. 20 ओवर्स का गेम होने पर पाकिस्तान को 181 रनों का टारगेट मिलेगा.

रात 8 बजे फिर होगा निरीक्षण

अंपायरों ने फिल्ड का निरीक्षण कर दोनों टीमों के कप्तान से बात की. लेकिन आउटफिल्ड गिली होने के कारण खेल दुबारा शुरू नहीं हो पा रहा है. अंपायर एक बार फिर रात आठ बजे फिल्ड का निरीक्षण करेंगे और फैसला लेंगे कि खेल दुबारा शुरू हो पाएगा या नहीं.

रात 7:30 बजे फिर होगा फिल्ड का निरीक्षण

रात के साढ़े सात बजे अंपायर एक बार फिर फिल्ड का निरीक्षण करेंगे और देखेंगे कि खेल आगे हो पाएगा या नहीं. अगर एक भी गेंद नहीं फेंका जाता है तो यह खेल रिजर्व डे यानी कि सोमवार को खेला जाएगा.

ओवरों में होगी कटौती

अब अगर मैच दुबारा शुरू होता है तो ओवरों में कटौती की संभावना हैं. अगर रात 10:22 बजे मैच शुरू होगा तो 20-20 ओवर का मुकाबला होगा.

थोड़ी देर में शुरू होगा मुकाबला

बारिश थम गयी है. मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था. आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व दिन रखा है. अगर मैच आज पूरा नहीं हुआ तो कल वहीं से दोबारा शुरू होगा जहां मैच रोका जाएगा. एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

बारिश के कारण खेल रुका

25वें ओवर की पहली गेंद फेंकते ही बारिश शुरू हो गयी और खेल को रोक दिया गया है. भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. बारिश की वजह से अगर आज यह मुकाबला पूरा नहीं हो पाया तो कल रिजर्व डे के लिए बाकी मुकाबला खेला जाएगा.

शुभमन गिल आउट, भारत को दूसरा झटका

रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गये हैं. भारत के दोनों सेट बल्लेबाज पवेलियन लौट गये हैं. गिल 52 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए हैं. शाहीन शाह अफरीदी को पहली सफलता मिली है. शाहीन की गेंद पर आगा सलमान ने गिल का कैच लपका. केएल राहुल नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर आए हैं. राहुल करीब पांच महीनें बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

रोहित शर्मा आउट, भारत को पहला झटका

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ ने उनका शानदार कैच लपका. रोहित ने 49 गेंद पर 56 रन बनाए. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर विराट कोहली आए हैं. पाकिस्तान को 17वें ओवर में सफलता मिली है. रोहित ने शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की.

गिल के बाद रोहित शर्मा ने भी जड़ा अर्धशतक

शुभमन गिल के बाद रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने शादाब खान की गेंद पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित 46 गेंद पर पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 55 रन बना लिए हैं.

शुभमन गिल ने जड़ा अर्धशतक

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 37 गेंद पर 10 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया.

10 ओवर में भारत का स्कोर 60 रन

10 ओवर की समाप्ति पर भारत ने बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के सलामी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. खासकर गिल ने लगातार बड़े शॉट लगाए. गिल ने 9 चौकों की मदद से 42 रन बना लिए है. जबकि रोहित शर्मा 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गयी है. भारत ने नौ ओवर में 53 रन बना लिए हैं. शुभमन 41 और रोहित 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गये हैं. उन्होंने आक्रामक शुरुआत की है. अपनी 30 गेंद पर अब तक की पारी में उन्होंने 9 चौके जड़ दिये हैं.

भारत और पाकिस्तान के की प्लेयर

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में ये छह खिलाड़ी की प्लेयर होंगे. मैच में इनके प्रदर्शन पर काफी कुछ निर्भर करेगा.

पाकिस्तान

  • बाबर आजम

  • शादाब खान

  • शाहीन शाह अफरीदी

भारत

  • विराट कोहली

  • रवींद्र जडेजा

  • जसप्रीत बुमराह

Ind Vs Pak: भारत के विराट स्कोर के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, बीच में ही मान ली हार
Ind vs pak: भारत के विराट स्कोर के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, बीच में ही मान ली हार 1

India vs Pakistan Asia Cup: हेड टू हेड

एशिया कप के एकदिवसीय फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान का सामना अब तक 14 बार हो चुका है. जिसमें भारत ने सात बार मैच जीता है और पाकिस्तान के हाथा पांच जीत लगी है. दो बार मुकाबला बेनतीजा रहा है.

Ind Vs Pak: भारत के विराट स्कोर के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, बीच में ही मान ली हार
Ind vs pak: भारत के विराट स्कोर के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, बीच में ही मान ली हार 2

भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा-शुभमन गिल क्रीज पर 

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत शाहीन शाह अफरीदी कर रहे हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना होगा और इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को भी दमदार प्रदर्शन करना होगा.

पिच पर नमी का फायदा उठाना चाहता है पाकिस्तान

टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. पिच में थोड़ी नमी है, हम उसका फायदा उठाना चाहेंगे. भारत पाकिस्तान का मैच हाई प्रोफाइल होता है. हम इस समय केवल एक मैच पर फोकस कर रहे हैं.

बेहतर तैयारी के साथ आई है टीम इंडिया : रोहित

कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि हमें तैयारी के लिए काफी समय मिला है. पिछले मैच में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा, इससे आत्मविश्वास बढ़ा है. हम बेहतर ढंग से खेलेंगे और पहले बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं. दो बदलाव किये गये हैं जसप्रीत बुमराह को लाया गया है. श्रेयस अय्यर की पीठ में ऐंठन है, जिसकी वजह से केएल राहुल को अंदर लाया गया है.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • आगा सलमान

  • इफ्तिखार अहमद

  • शादाब खान

  • फहीम अशरफ

  • शाहीन अफरीदी

  • नसीम शाह

  • हारिस रऊफ

भारत की प्लेइंग इलेवन

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • केएल राहुल

  • इशान किशन (विकेटकीपर)

  • हार्दिक पंड्या

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • कुलदीप यादव

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने केएल राहुल को मौका दिया है. वह श्रेयस अय्यर की जगह टीम में हैं. ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में रखा गया है. भारत पहले बल्लेबाजी करेगी तो यह देखना मजेदार होगा कि टीम के शीर्ष बल्लेबाज पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी का सामना कैसे करते हैं. ग्रुप चरण में पिछली बार जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब बारिश की वजह से वह मुकाबला धुल गया था. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन के 82 रन और हार्दिक पांड्या के 87 रन की मदद से 266 रन बनाए थे. लेकिन बारिश की वजह से दूसरी पारी का एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें