Loading election data...

T20 World Cup : क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर, 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला ?

T20 World Cup में भारत और पाकिस्तान (india vs pakistan) के बीच 24 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मुकाबला होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 11:10 PM

भारत और पाकिस्तान (india vs pakistan) के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के लिए इंतजार कर रहे फैन्स के लिए अच्छी खबर है. अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में दोनों देशों के बीच 24 अक्टूबर को भिड़ंत होने की संभावना जतायी गयी है. सबसे अच्छी खबर है कि दिन रविवार का होगा. यानी छुट्टी में दोनों देशों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला का आप आनंद उठा सकते हैं.

हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप का अधिकृत शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया है. लेकिन ऐसी खबर है कि आईसीसी अंतिम कार्यक्रम पर फैसला करने से पहले सामान्य तौर पर कार्यक्रम के दो से तीन सेट रखता है.

भारत-पाक मुकाबले की लोकप्रियता को देखते हुए यह मैच हफ्ते के अंत कराया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ऐसी संभावना है कि 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला होगा.

Also Read: Tokyo Olympics: 125 साल के ओलंपिक इतिहास में भारत ने किया ऐसा कमाल, एक दिन में जीते दो मेडल

मालूम हो क्वालीफाइंग मैच 17 अक्टूबर से ओमान के मस्कट में शुरू होंगे. रिपोर्ट के अनुसार जब मुख्य राउंड रोबिन के मुकाबले खेल जायेंगे तो टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ाने के लिए भारत-पाक मैच कराने की संभावना है. मालूम हो भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मुकाबले हुए हैं, टीआरपी टॉप पर होता है. गौरतबल है कि भारत और पाकिस्तान को ग्रुप दो में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप विजेता न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है.

5 साल बाद होगा भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबला

मालूम हो भारत और पाकिस्तान की टीमें 5 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच आखिरी टी20 मुकाबला 19 मार्च 2016 में कोलकाता में खेला गया था. उस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीता था. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 8 टी20 मुकाबले खेले गये हैं, जिसमें 6 मैच में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि केवल एक मुकाबला पाकिस्तान ने जीता है. एक मैच टाई पर खत्म हुआ था.

यूएई और ओमान में होगा टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप जो भारत में इस साल के आखिरी में होना था, अब कोरोना महामारी के कारण यूएई और ओमान में कराया जाएगा. भारत में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बीसीसीआई ने इसके आयोजन देश में नहीं कराने का फैसला किया. हालांकि बीसीसीआई आखिर तक भारत में इसके आयोजन के लिए प्रयासरत रहा. आईसीसी ने बीसीसीआई को एक महिने का सोचने का समय भी दिया था.

Next Article

Exit mobile version