India vs Pakistan, Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है. डरबन में हुई बैठक के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने पर सहमति जता दी है. साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित एशिया कप का मुकाबला श्रीलंका में ही होगा, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. इसकी पुष्टि डरबन में बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पीसीबी के प्रमुख जका अशरफ के बीच हुई मुलाकात के बाद कर दी गई. हालांकि, एशिया कप 2023 के आयोजन का अधिकार पाकिस्तान के पास है, लेकिन वह अपने घर पर सिर्फ 4 मैचों का आयोजन करेगा जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे.
डरबन में आईसीसी बोर्ड बैठक से पहले जय शाह और जका अशरफ के बीच एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए एक अनौपचारिक मुलाकात हुई. इसको लेकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन अरुण धूमल ने पीटीआई को दिए अपने बयान में बताया कि हमारे सचिव ने पीसीबी चीफ जका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के शेड्यूल को लेकर चर्चा की जो अब आगे बढ़ चुका है. अरुण धूमल ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि भारतीय टीम आगामी एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी और अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगी.
Major points after the meeting by PCB Head & Jay Shah. [PTI]
– Asia Cup schedule is finalized.
– Hybrid model to stay.
– 9 matches in SL & 4 matches in PAK.
– India vs Pakistan in SL.
– Schedule will be announced soon. pic.twitter.com/b1H9bNUWnY— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
अरुण धूमल ने बताया, ‘एशिया कप 2023 के शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान में लीग चरण के 4 मैच होंगे. इसके बाद श्रीलंका में 9 मैच खेले जाएंगे. इसमें भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले दोनों मैच शामिल होंगे. यदि दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो तीसरा मैच भी श्रीलंका में खेला जाएगा.’
पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह को एशिया कप के दौरान पाकिस्तान आने का न्यौता दिया गया है. इसको लेकर अरुण धूमल ने कहा कि ‘जो भी खबरें हैं, वे पूरी तरह से झूठी हैं. ऐसी कोई भी चर्चा नहीं हुई है. ना तो भारत की टीम वहां का दौरा कर रही और ना ही सचिव जय शाह पाकिस्तान का दौरा करेंगे. यह मुलाकात सिर्फ एशिया कप के शेड्यूल को फाइनल करने के लिए की गई है.’ बता दें कि खुद जय शाह ने भी इस खबर को नकार दिया है.