लाइव अपडेट
भारत पांच विकेट से हारा मैच
एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी बेकार हो गयी. आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते 182 रन बनाकर यह मुकाबला जीता है. मोहम्मद रिजवान ने शानदार 71 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 7 रन
पाकिस्तान को अब आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रनों की जरूरत है. भुवनेश्वर कुमार ने अपने आखिरी ओवर में 19 रन लुटाये.
पाकिस्तान को दो ओवर में 26 रन चाहिए
पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद पर 26 रनों की जरूरत है. कोई भी सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद नहीं है. 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का कैच टपका दिया.
पाकिस्तान को चौथा झटका, मोहम्मद रिजवान आउट
सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया है. रिजवान ने 51 गेंद पर 71 रन की पारी खेली. उनका विकेट भारत के लिए खास है. पाकिस्तान को जीत के लिए तीन ओवर में 35 रनों की जरूरत है.
पाकिस्तान को तीसरा झटका, मोहम्मद नवाज आउट
मोहम्मद नवाज 42 रन बनाकर आउट हो गये है. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर दीपक हुड्डा ने बाउंड्री पर उनका कैच पकड़ा. नवाज की जगह बल्लेबाजी करने खुशदिल शाह क्रीज पर आये हैं.
पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार
13 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. मोहम्मद रिजवान ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. पाकिस्तान को दो झटके लगे हैं. मोहम्मद रिजवान एक छोर पर जमे हुए हैं.
10 ओवर में पाकिस्तान ने बनाये 76
10 ओवर में पाकिस्तान ने 76 रन बना लिये हैं. इस बीच पाकिस्तान को दो झटका लगा है. बाबर आजम के बाद फखर जमान आउट हुए हैं. फखर का विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया है. मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज क्रीज पर जमे हुए हैं.
पाकिस्तान को दूसरा झटका, चहल ने जमान को किया आउट
युजवेंद्र चहल ने पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया. चहल ने 9वें ओवर की चौथी गेंद पर फकर जमान को विराट कोहली के हाथों कैच कराया. जमान ने 2 चौकों की मदद से 18 गेंदों में 15 रन बनाये.
8 ओवर की समाप्ति, पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट पर 57 रन
पाकिस्तानी पारी के 8 ओवर की समाप्ति हो चुकी है. जिसमें पाक टीम ने एक विकेट खोकर 57 रन बनाया है. इस समय मोहम्मद रिजवान 32 और जमान 9 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पावर प्ले में पाकिस्तान ने बनाये 44 रन
पाकिस्तान ने छह ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिये हैं. मोहम्मद रिजवान 17 गेंद पर 24 रन और फखर जमान 9 गेंद पर छह रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान बाबर आजम 10 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं.
पाकिस्तान को पहला झटका, बाबर आजम आउट
पाकिस्तान को पहला झटका लगा है. बाबर आजम आउट हो गये हैं. बाबर ने 10 गेंद पर 14 रन बनाये. रवि बिश्नोई ने बाबर का विकेट चटकाया. बाबर को कैच रोहित शर्मा ने पकड़ा. बाबर की जगह बल्लेबाजी करने फखर जमान क्रीज पर आये हैं.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू
पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम सलामी जोड़ी के रूप में क्रीज पर आये हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं.
भारत ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 182 रन का लक्ष्य
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर चार चरण के मुकाबले में सात विकेट पर 181 रन बनाये. भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाये जबकि कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने 28-28 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने दो विकेट चटकाये.
विराट कोहली रन आउट, टीम इंडिया को सातवां झटका
विराट कोहली 59 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. उनकी जगह रवि बिश्नोई क्रीज पर आये हैं.
भारत को छठा झटका, दीपक हुड्डा आउट
दीपक हुड्डा 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को छठा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर आये हैं.
विराट कोहली का लगातार दूसरा अर्धशतक
विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 36 गेंद पर 53 रन बना लिये हैं. कोहली ने छक्का मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का जड़ा है.
हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट, भारत को पांचवां झटका
हार्दिक पांड्या शून्य पर आउट हो गये हैं. भारत को पांचवां झटका लगा है. हार्दिक की जगह बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा क्रीज पर आये हैं. मोहम्मद हसनैन की गेंद पर मोहम्मद नवाज ने उनका कैच लपका.
भारत को चौथा झटका, ऋषभ पंत आउट
ऋषभ पंत 14 रन बनाकर आउट हो गये हैं. शादाब खान की गेंद पर आसिफ अली ने उनका कैच पकड़ा. पंत की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं.
टीम इंडिया के 100 रन पूरे
भारत के 10.4 ओवर में 100 रन पूरे हो गये हैं. विराट कोहली 23 और ऋषभ पंत दो रन बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 93 रन
भारत ने 10 ओवर की समाप्ति पर 93 रन बना लिये हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं. भारत को इस दौरान तीन झटके लगे हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल 28-28 रन बनाकर आउट हुए हैं. जबकि, सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर आउट हो गये.
सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को तीसरा झटका
सूर्यकुमार यादव 10 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को तीसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार की जगह बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत क्रीज पर आये हैं.
टीम इंडिया को दूसरा झटका, केएल राहुल आउट
सातवें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल आउट हो गये हैं. उन्होंने 20 गेंद पर 28 रन बनाये हैं. शादाब खान की गेंद पर मोहम्मद नवाज ने उनका कैच पकड़ा. उनकी जगह बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आये हैं. राहुल ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्के लगाये.
पावर प्ले में भारत ने बनाये 62 रन
भारत ने छह ओवर की समाप्ति पर एक विकेट खोकर 62 रन बना लिये हैं. कप्तान रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए हैं. क्रीज पर केएल राहुल और विराट कोहली हैं. केएल राहुल 19 गेंद पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने एक रन बनाये हैं.
रोहित शर्मा आउट, भारत को पहला झटका
कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. भारत को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा ने 16 गेंद पर 28 रन बनाये. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. उनकी जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आये हैं.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों से आज एक बड़ी शुरुआत की उम्मीद की जा रही है.
भारत ने किये तीन बदलाव
भारत ने तीन बदलाव करते हुए हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को मौका दिया है. दिनेश कार्तिक, आवेश खान और चोटिल रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश से बाहर किया गया है. पाकिस्तान ने एक बदलाव करते हुए शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया है.
भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह.
पाकिस्तान ने जीता टॉस, गेंदबाजी का किया फैसला
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी. रोहित शर्मा की सेना पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी. पिछले मुकाबले में भारत ने रनों का पीछा करते हुए मैच जीता था.
हार्दिक पांड्या की होगी वापसी
हार्दिक पंड्या को हांगकांग के खिलाफ मैच के लिए आराम दिया गया था और. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कम से कम दो खिलाड़ियों की भूमिका निभायी. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. फिर उन्होंने भारत को जीत की ओर ले जाने के लिए सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाये.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल
रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. शनिवार को बीसीसीआई ने बताया कि उनके घुटने की सर्जरी करानी होगी, इसलिए वे लंबे समय तक टीम से बाहर रह सकते हैं. अवेश खान खेल की पूर्व संध्या पर बुखार के साथ प्रशिक्षण से चूक गये थे और आज होने वाले मुकाबले से भी चूक सकते हैं.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, हसन अली.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
आज भारत और पाकिस्तान का मुकाबला
भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं. पिछले रविवार को एशिया कप के ग्रुप चरण में भारत ने पाकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में हराया था. उस समय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था. हालांकि सबकी निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी थीं. विराट ने भी निराश नहीं किया था और बल्ले से 35 रन का योगदान दिया था. लेकिन एक गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हो गये. आज भारत रवींद्र जडेजा के बिना होगा, जिन्होंने पिछले हफ्ते जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. दूसरी ओर, पाकिस्तान में युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी नहीं हैं, जो चोटिल होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गये.