17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत Vs पाकिस्तान Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, एक दिन पहले मनी दिवाली

भारत Vs पाकिस्तान टी20 Highlights : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में अपने पहले मुकाबले में चार विकेट से जीत दर्ज कर ली है. मैच के हीरो विराट कोहली रहे. उन्होंने नाबाद 82 रनों की जबरदस्त पारी खेली. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान ने भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में भारत ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. भारत को शुरुआती झटकों से उबरने में काफी समय लगा. बाद में कोहली और हार्दिक पांड्या ने एक बड़ी साझेदारी की और टीम को संकट से उबारा. विराट से जरूरत पर चौके और छक्के लगाकर पारी को गति दी.

लाइव अपडेट

भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया

विराट कोहली के शानदार 82 रनों की नाबाद पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया है. इस जीत के बाद देशभर में खुशी की लहर है. फैंस एक दिन पहले ही दीपावली मना रहे हैं.

भारत पाकिस्तान का मैच हुआ टाई

भारत और पाकिस्तान का मैच टाई हो गया है. एक गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए एक रन चाहिए.

हार्दिक पांड्या आउट, भारत को पांचवां झटका 

हार्दिक पांड्या आखिरी ओवर में आउट हो गये हैं. भारत को पांचवा झटका लगा है. भारत को जीत के लिए 5 गेंद पर 16 रनों की जरूरत है.

विराट कोहली का अर्धशतक

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. विराट 46 गेंद पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत का स्कोर 100 रन

15 ओवर में भारत ने 100 रन बना लिये हैं. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. दोनों के बीच 69 रनों की साझेदारी हो चुकी है. विराट 42 और पांड्या 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

विराट और हार्दिक के बीच 50 रनों की साझेदारी

विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच 50 से अधिक रनों की साझेदारी हो चुकी है. इस जोड़ी से भारत को काफी उम्मीदें होंगी. भारत का स्कोर 100 के पास पहुंचने ही वाला है.

10 ओवर में भारत ने बनाये 45 रन

टीम इंडिया ने 10 ओवर में 45 रन बना लिये हैं. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 105 रन बनाने होंगे. इस बीच भारत के चार बल्लेबाज आउट हो चुके हैं.

अक्षर पटेल आउट, भारत को चौथा झटका

अक्षर पटेल 2 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. अक्षर की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं. दूसरे छोर पर विराट कोहली मौजूद हैं.

पावर प्ले में भारत ने बनाये 31 रन

भारत ने छह ओवर के पहले पावर प्ले में 31 रन बनाये हैं. इस बीच तीन शीर्ष बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. केएल राहुल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव आउट हो गये हैं. अक्षर पटेल और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को तीसरा झटका

पावर प्ले में ही भारत को तीसरा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 10 गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल क्रीज पर आये हैं.

भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा चार रन बनाकर आउट हो गये हैं. हारिस रऊफ की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच लपका है. रोहित की जगह सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने आये हैं.

केएल राहुल आउट, भारत को पहला झटका

भारत को पहला झटका लगा है. केएल राहुल बोल्ड हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आये हैं. नसीम शाह ने राहुल को आउट किया.

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल बल्लेबाजी करने क्रीज पर आये हैं.

पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 रनों का लक्ष्य

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया है. पाक की ओर से इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक जड़ा. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट चटकाये.

शाहीन अफरीदी आउट, पाक को आठवां झटका

भुवनेश्वर कुमार ने शाहीन शाह अफरीदी को आउट कर दिया है. पाकिस्तान को आठवां झटका लगा है.

शान मसूद ने भी जड़ा अर्धशतक

शान मसूद ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. मसूद ने 41 गेंद पर 51 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

पाकिस्तान को सातवां झटका, आसिफ 9 रन बनाकर आउट

अर्श दीप सिंह को तीसरी सफलता हाथ लगी है. पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली मात्र 2 रन बनाकर आउट हुए.

पाकिस्तान को लगा छठा झटका, नवाज 9 रन बनाकर आउट 

हार्दिक पांड्या ने अपने आखिरी ओवर में ऑल राउंडर मोहम्मद नवाज को आउट किया. विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को उनका कैच लेने में बिल्कुल भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.

पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका, हैदर अली आउट

हार्दिक पांड्या ने हैदर अली को भी आउट कर दिया है. पांड्या को दूसरी सफलता मिली है. पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने हैदर का कैच लपका है.

पांड्या ने दिया पाकिस्तान को चौथा झटका, शादाब खान आउट

शादाब खान को हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया है. शादाब पांच रन बनाकर आउट हो गये हैं. पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने शादाब का कैच लपका.

पाकिस्तान को तीसरा झटका, इफ्तिखार आउट

मोहम्मद शमी ने इफ्तिखार अहमद को आउट कर दिया है पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा है. इफ्तिखार अर्धशतक बनाकर आउट हुए हैं. शमी को पहली सफलता मिली है.

इफ्तिखार ने जड़ा अर्धशतक

इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 32 गेंद पर 51 रन बना लिये हैं. इफ्तिखार ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के लगाये हैं.

10 ओवर में पाकिस्तान बनाये 60 रन

पाकिस्तान ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिये हैं. अर्शदीप सिंह ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया है. इफ्तिखार अहमद और शान मसूद के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मसूद 29 और इफ्तिखार 21 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

क्रीज पर जमी मसूद और इफ्तिखार की जोड़ी

शान मसूद और इफ्तिखार अहमद की जोड़ी क्रीज पर जम गयी है. दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इफ्तिखार 11 और मसूद 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

5 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 24 रन

पांच ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान ने दो विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिये हैं. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को सलामी जोड़ी आउट हो गयी है. शान मसूद और इफ्तिखार अहमद क्रीज पर हैं. मसूद 12 और इफ्तिखार 6 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मोहम्मद रिजवान आउट, पाकिस्तान को दूसरा झटका

अर्शदीप सिंह को दूसरी सफलता मिली है. उन्होंने पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आउट कर दिया है. रिजवान केवल चार रन बनाकर आउट हो गये हैं. पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा है. उनकी जगह बल्लेबाजी करने इफ्तिखार अहमद क्रीज पर आये हैं.

पाकिस्तान को पहला झटका, बाबर आजम आउट

बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं. अर्शदीप सिंह ने अपनी पहली ही गेंद पर बाबर को आउट कर दिया है. अर्शदीप का वर्ल्ड कप में यह डेब्यू मैच है. अपने डेब्यू मैच में पहली ही गेंद पर अर्शदीप को सफलता मिली है. अगले बल्लेबाज के रूप में शान मसूद क्रीज पर आये हैं.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू

पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर आ चुके हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार पारी की शुरुआत कर रहे हैं.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह.

भारत की प्लेइंग इलेवन 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

भारत ने टॉस जीत लिया है. रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न में बड़ा स्कोर बनाने का प्रयास करेगी.

हेड टू हेड

भारत विश्व कप के अधिकतर मैचों में पाकिस्तान पर हावी रहा है. पिछले साल को छोड़कर, भारत को विश्व कप में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ कोई अन्य हार नहीं मिली है. टी20 मुकाबलों में दोनों टीमों का सामना 11 बार हुआ है, जिसमें भारत ने आठ मुकाबले जीते हैं और पाकिस्तान को तीन में जीत मिली है.

मेलबर्न में आसमान साफ

मेलबर्न में आसामान साफ हो चुका है. सुबह के समय में बादल छाये हुए थे. बारिश की 60 फीसदी संभावना व्यक्त की गयी थी. शाम के समय गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है. पिछले चार दिनों में बारिश का यह सबसे कम अनुमान है. ये अच्छे संकेत हैं. स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह चरम पर है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल/मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी.

भारत और पाकिस्तान के बीच आज महा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 चरण में अपने पहले मुकाबले में रविवार को एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों आमने-सामने होंगे. खबरा मौसम की भविष्यवाणी की गयी थी, लेकिन सुबह से आसमान साफ है. पूरे 40 ओवर के मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पक्ष किस टीम संयोजन के साथ जाते हैं. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें