नई दिल्ली : एशिया कप 2023 के क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार से आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दुनियाभर के तमाम क्रिकेट प्रेमियों की नजर एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी है. हालांकि, टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ मैच उसकी धरती पर नहीं खेलेंगे. इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच का मुकाबला श्रीलंका में होगा. इस टूर्नामेंट में श्रीलंका सह-मेजबानी की भूमिका निभा रहा है. संभावना यह भी जाहिर की जा रही है कि भारत-पाकिस्तान सुपर फोर के लिए क्वालिफाई कर सकते हैं. बशर्ते कि नेपाल अपने किसी भी ग्रुप मैच में कोई बड़ा उलटफेर न करे. सबसे बड़ी बात यह है कि दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर भले ही भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों पर टिकी हुई है, लेकिन इस बार के एशिया कप टूर्नामेंट खेलने वाली अन्य देशों की टीमों को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसमें शामिल कई देशों की ऐसी टीमें हैं, जिनमें कारनामा करने का दम-खम पूरा दिखाई देता है. अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ऐसी टीमों में शामिल है, जो इस टूर्नामेंट में उलट-फेर करके दिग्गज टीमों के पसीने छुड़ा सकती हैं.
इस टूर्नामेंट में श्रीलंका के लिए चिंता की बात यह है कि इसके दो प्रमुख गेंदबाज वानिंदु हसरंगा और लाहिरू कुमारा एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से एक दिन पहले श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. मेजबान टीम पाकिस्तान आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक नंबर के पायदान पर काबिज है और वह अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगा. अफगानिस्तान को 3-0 से हराने के बाद पाकिस्तानी टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी.
अफगानी टीम काफी हद तक अपने गेंदबाजी आक्रमण पर निर्भर रहेगी, लेकिन उसके पास इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान के रूप में प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. अफगानी टीम हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, अब्दुल रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, सुलेमान सफ़ी, फ़ज़लहक फ़ारूकी के साथ मैदान में उतरेगी.
बांग्लादेश तीन बार एशिया कप फाइनल खेला है और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा. शाकिब अल हसन के पास काफी अनुभव है और यह देखना मजेदार होगा कि क्या वह इस बार टाइगर्स को गौरव दिला पाते हैं. इस उम्मीद के साथ टीम अपने ये खिलाड़ियों के साथ मैदान पर बाकियों के साथ मुकाबला करने आएगी. बांग्लादेश की टीम शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन कुमेर दास, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, नईम शेख , शमीम हुसैन, तंज़ीद हसन तमीम, तंज़ीम हसन साकिब के साथ मैदान पर मोर्चा संभालेगी.
भारत के पास भी काफी मजबूत टीम है. केएल राहुल नेपाल के खिलाफ ग्रुप मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. रोहित शर्मा भी विश्व कप से पहले रन बनाना चाहेंगे. फोकस विराट कोहली, शुबमन गिल और अन्य लोगों पर भी होगा. भारत ने अपने इन खिलाड़ियों पर एशिया कप 2023 की दावेदारी सौंपी है. इसमें रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमराज, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन शामिल हैं और अपने प्रतिद्वंद्वियों को मैदान पर धूल चटाने की कोशिश करेंगे.
पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को 3-0 से हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. बाबर आजम को अपनी टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. आज पाकिस्तान नेपाल के खिलाफ अपना पहला मैच इन खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरेगी. टीम में बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तय्यब ताहिर जैसे बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं.
श्रीलंका टीम ने हमेशा से अपने सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को मुंह की खिलाई है. एशिया कप 2023 के लिए टीम अपने सभी होनहार खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी. टीम श्रीलंका छह खिताबों के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है. टीम में जिन खिलाड़ियों को जगह दी गई है, उसमें दासनाका (कप्तान), पथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समाराविक्रमा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन शामिल हैं.
नेपाल के पास रोहित पौडेल के रूप में एक प्रेरणादायक कप्तान हैं, जो वनडे में सर्वकालिक अग्रणी रन-स्कोरर भी हैं. वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड संदीप लामिछाने के नाम है और उन्हें जिम्मेदारी भी लेने की जरूरत है. नेपाल टीम में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो और अर्जुन साउद शामिल हैं.
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान, पाकिस्तान, दोपहर 3:00 बजे
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
3 सितंबर: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 3:00 बजे
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
5 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 3:00 बजे
6 सितंबर: ए1 बनाम बी2, लाहौर, पाकिस्तान, दोपहर 3:00 बजे
9 सितंबर: बी1 बनाम बी2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
10 सितंबर: ए1 बनाम ए2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
12 सितंबर: ए2 बनाम बी1, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
14 सितंबर: ए1 बनाम बी1, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
15 सितंबर: ए2 बनाम बी2, कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे
17 सितंबर: फाइनल (सुपर फ़ोर्स 1 बनाम सुपर फ़ोर्स 2), कोलंबो, श्रीलंका, दोपहर 3 बजे