India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत-पाक मैच में बारिश, आज रिजर्व दिन होगा खेल
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 सुपर-4 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, हालांकि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं होगा. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बनाए. अब यह मैच रिजर्व-डे यानी 11 सितंबर को पूरा होगा.
India vs Pakistan, Asia Cup 2023: रोहित शर्मा और शुभमन गिल के आक्रामक अर्धशतकों के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर फोर मैच चरण के में रविवार को दो विकेट पर 147 रन बना लिये थे, जब बारिश के कारण खेल रिजर्व दिन में कराने का फैसला लेना पड़ा. यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाये थे. मैच अब सोमवार को दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा. विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इसके मायने हैं कि सोमवार को खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे. रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाये, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे. वहीं गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके जड़े. दोनों ने सिर्फ 100 गेंद में 121 रन जोड़े.
ग्राउंड सुखाने के लिए मेहनत काम नहीं आयी
भारतीय पारी के दौरान शाम 4:52 बजे तेज बारिश शुरू हो गयी. करीब डेढ़ घंटे हुई बारिश से मैदान के कुछ हिस्से ज्यादा गीले हो गये. ग्राउंड स्टाफ उन हिस्सों को सुखाने का प्रयास करता रहा. स्टाफ ने कभी डिस्पोजल का सहारा लिया, तो कभी पंखे की हवा से उन स्पॉट को सुखाने का प्रयास किया गया. इस दौरान अंपायर्स ने भी कई बार मैदान का निरीक्षण किया. वे रात 8:30 बचे चौथी बार निरीक्षण कर रहे थे, तभी बारिश लौट आयी और मैच रिजर्व-डे पर कराने का फैसला हुआ.
तीसरी बार भारत खेलेगा रिजर्व डे पर मैच
भारतीय टीम तीसरी बार रिजर्व डे के दिन वनडे मैच पूरी करेगी. दो बार के आंकड़े भारत के पक्ष में नहीं रहे हैं. बारिश के कारण 2019 में वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच दो दिनों तक चला था, भारत को हार का सामना करना पड़ा था. 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में लगातार दो दिनों तक बारिश होने से श्रीलंका के कारण भारत को ट्राफी शेयर करनी पड़ी थी. तीसरी बार एशिया कप में पाकिस्तान से मैच भारत को रिजर्व डे के दिन मैच खेलना पड़ रहा है.
भारत-पाक मैच में एक बार फिर कम संख्या में स्टेडियम पहुंचे दर्शक
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को रोमांचकारी बनाने वाला माहौल रविवार को यहां एशिया कप सुपर फोर मैच के दौरान नदारद था.सप्ताहांत होने के बावजूद दर्शक एक बार फिर सबसे चर्चित क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता में से एक माने जाने वाले मुकाबले से दूर रहे. इसी तरह का माहौल पालेकल में खेले गये टूर्नामेंट के लीग मैच के दौरान भी दिखा था. पालेकल में निराशा मिलने के बाद आयोजकों को कोलंबो में स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के समर्थकों की अच्छी संख्या की उम्मीद है. इस शहर में इन दोनों देशों के प्रवासी बड़ी संख्या में रहते है. इन दोनों टीमों के बीच 2012 में टी-20 विश्व कप मैच के दौरान यहां का प्रेमदासा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था.पिछले एक दशक में इसी तरह का माहौल मीरपुर , मेलबर्न , एडिलेड , दुबई , बर्मिंघम , लंदन और मैनचेस्टर के मैदान में दिखा था.
Also Read: World Cup 2023: जानें, केएल राहुल और ईशान किशन दोनों को कैसे मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगहशुभमन-रोहित की धमाकेदार बल्लेबाजी, वनडे में 50 अर्धशतक लगाने वाले 8वें बल्लेबाज बने हिटमैन
रोहित (56 रन) शुभमन (58 रन) ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की. रोहित यानी हिटमैन भारत की ओर से 50 या उससे अधिक अर्धशतक लगानेवाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गये हैं.
बल्लेबाज-अर्धशतक
सचिन तेंडुलकर-96
राहुल द्रविड़-83
महेंद्र सिंह धौनी-73
सौरव गांगुली-72
विराट कोहली-65
अजहरुद्दीन-58
युवराज सिंह-52
रोहित शर्मा-50