22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशिया कप 2023: भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हाई वोल्टेज मैच पर सबकी नजर

India vs Pakistan/ Asia Cup 2023: रविवार को होने वाले एशिया कप ‘सुपर फोर’ मैच से पहले केएल राहुल और ईशान किशन में से किसी एक को चुनने की दुविधा का हल निकालना अहम होगा. जानें मैच की खास बातें

एशिया कप 2023 में दो सिंतबर को बारिश से कारण भले ही भारत और पाकिस्तान मुकाबला रद्द हो गया था, लेकिन भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने निराश किया. रोहित, गिल, कोहली जैसे शीर्ष बल्लेबाज पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने समहे दिखे. भला हो मध्यक्रम के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या और ईशान किशन की जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेल भारत को 266 के सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारतीय टीम एक बार फिर से रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ने जा रही है, तो इस बार मैच को अपनी झोली में डालने के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन और नसीम पर विजय पाना ही होगा, जो कई मैचों से भारतीय बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. कोलंबो की पिच की प्रकृति के बावजूद प्रभावित गेंदबाजी करने में सक्षम हैं. निश्चित रूप से रोहित और अन्य भारतीय बल्लेबाज शाहीन शाह अफरीदी की तेज तर्रार गेंदों से सतर्क रहेंगे.

हारिस रऊफ अपनी रफ्तार से एशिया कप गेंदबाजी सूची में नौ विकेट (तीन मैच में) से शीर्ष पर चल रहे हैं. शाहीन शाह अफरीदी ने भी सात विकेट झटके हैं.नसीम शाह के भी सात विकेट हैं और वह भी प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों को राहत नहीं लेने देंगे.

जब-जब शीर्ष क्रम चला है हम जीते हैं

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में हमेशा बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच संघर्ष देखने को मिलती है. शोएब बनाम सचिन के बीच जंग जग जाहिर है. हालांकि पिछले छह मैचों के आंकडों को देखें, तो भारत का शीर्ष क्रम जब-जब चला है हमे जीत मिली है. खासकर ओपनर.

फाइनल में पहुंचने के लिए जीतना चाहेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान ने लाहौर में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दो अंक हासिल कर लिये हैं. इससे एक और जीत उन्हें आसानी से फाइनल में पहुंचा देगी. भारत भी तालिका में शामिल होना चाहेगा. भारत की हार से फाइनल में दावेदारी मुश्किल में पड़ सकती है.

Also Read: India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान मुकाबले के दिन कैसा रहेगा मौसम, रिजर्व डे का भी जानें हाल

ईशान और गिल को अंतिम-11 में रखना चुनौती

रविवार को यहां होने वाले एशिया कप ‘सुपर फोर’ मैच से पहले केएल राहुल और ईशान किशन में से किसी एक को चुनने की दुविधा का हल निकालना अहम होगा. ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी. राहुल (31 वर्ष) 2019 के बाद से ईशान भारत के सबसे मजबूत वनडे बल्लेबाजों में से एक हैं. इस वर्ष छह मैचों में 56.50 के औसत से 226 रन बनाये हैं. हालांकि पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए राहुल ने 18 मैचों में 53 के औसत से 742 रन जुटाये हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें