India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तन के बीच खेले जाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता. वह स्टेडियम का खचा-खच भरा होना, वह पूरे मैच में दर्शको के उत्साह में कोई कमी न होना, वह क्षण भर के लिए टीवी से नजरे न हटना, वह लास्ट के ओवरों में रोमांच बरकरार रहना. पूरे मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच टकरार की स्थिति उत्पन रहना आदि. दोनों देशों के बीच होने वाला मैच दर्शकों के लिए किसी जंग से कम नहीं होता. दोनों देशों के बीच फिलहाल द्विपक्षीय सीरीज बंद है पर जल्द ही दोनों दोशों के बीच क्रिकेट का रोमांच फिर से देखने को मिल सकता है.
भारत-पाकिस्तान हर साल खेलते दिखें इसके लिए PCB चीफ रमीज राजा (Ramiz Raja) बड़ी पहल करने जा रहे हैं. वो ICC के सामने एक ऐसा प्रस्ताव पेश करने जा रहे हैं, जिसे अगर मान लिया गया तो भारत और पाकिस्तान हर साल T20 खेलने के बहाने क्रिकेट के मैदान पर टकराएंगे. रमीज राजा चाहते हैं कि चार देशों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज हर साल कराई जाए, जिसमें पाकिस्तान और भारत की टीमें भी शामिल हों. उन्होंने मंगलवार को कहा कि इसको लेकर वह एक प्रपोजल बनाएंगे और आईसीसी के आगे इसका प्रस्ताव रखेंगे. रमीज राजा ने कहा कि इस सीरीज में भारत, पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम हिस्सा ले.
Also Read: IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से बेहद खफा हैं कोच, विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात
बता दें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें बस आईसीसी इवेंट्स में आमने-सामने होती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के दौरान देखने को मिला था. उस मैच में भारत को पाकिस्तान ने 10 विकेट से बड़े अंतर से हराया था. भारत इस वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाया था और उसका दूसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था. पाकिस्तान इस समय काफी उत्साह में है, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल मार्च के महीने में एक पूर्ण सीरीज लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी.