लाइव अपडेट
भारत के गेंदबाज फेल
भारत की हार के पीछे सबसे बड़ी वजह रही गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन. पाकिस्तान के खिलाफ न तो तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर पाये और न ही स्पिनरों ने अपना जलवा दिखाया. भुवनेश्वर 3 ओवर में 25 रन दिये, शमी 3.5 ओवर में 43 रन, बुमराह 3 ओवर में 22 रन, चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 33 रन और जडेजा ने 4 ओवर में 28 रन लुटाये.
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में पहली बार भारत को हराया
पाकिस्तान की जीत के साथ वर्ल्ड कप में भारत का विजय अभियान भी रूक गया. इससे पहले भारत टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी भी नहीं हारा था. दोनों टीमों के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप में 12 बार भिड़ंत हुई, जिसमें भारत ने सभी मुकाबले जीते थे.
पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 के पहले मुकाबले में भारत को 10 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने भारत के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाये 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया. बाबर ने 52 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 68 रन बनाये. जबकि रिजवान ने 55 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 79 रन बनाये.
बाबर आजम ने जमाया अर्धशतक
बाबर आजम ने तूफानी पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. 13 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान बिना विकेट गंवाये 101 रन बना लिया. बाबर इस समय 41 गेंदों में दो छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि रिजवान 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.
12 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 85 रन
12 ओवर में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाये 85 रन बना लिया है. बाबर आजम अपने अर्धशतक के करीब हैं, तो रिजवान 38 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान का अर्धशतक पूरा, बाबर-रिजवान क्रीज पर जमे
पाकिस्तान ने 8 ओवर में बिना विकेट गंवाये 52 रन बना लिया है. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर अब भी जमे हुए हैं. बाबर 20 और रिजवान 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
5 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाये 35 रन
5 ओवर की समाप्ति हो चुकी है. पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाये 35 रन बना लिया है. रिजवान 21 और बाबर आजम 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
4 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 24 रन
4 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाये 24 रन है. इस समय बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर जमे हुए हैं.
पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत, पहले ओवर में 10 रन
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने तूफानी शुरुआत की है. पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भुवनेश्वर कुमार ने एक चौका और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाये.
कोहली का अर्धशतक, भारत ने पाकिस्तान को दिया 152 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 151 रन बनाया. कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाये. कोहली के अलावा भारत की ओर से 39 रन बनाये. पाकिस्तान की ओर से शाहिन अफरीदी ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि हसन अली ने दो विकेट लिये. शदाब खान और रउफ ने एक-एक विकेट चटकाये.
भारत को 7वां झटका, पांड्या 11 रन बनाकर आउट
भारत को 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर 7वां झटका लगा. हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर आउट हुए. पांड्या ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके लगाया.
भारत को 6ठा झटका, विराट कोहली 57 रन बनाकर आउट
भारत को 19वें ओवर में 6ठा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली 49 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन बनाये. कोहली को शाहिन अफरीदी ने अपना तीसरा शिकार बनाया. पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली पहली बार आउट हुए.
भारत को 5वां झटका, जडेजा 13 रन बनाकर आउट
भारत को 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा के रूप में 5वां झटका लगा. जडेजा ने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका लगाया. जडेजा का विकेट हसन ने लिया.
भारतीय पारी के 17 ओवर पूरे
भारतीय पारी के 17 ओवर पूरे हो चुके हैं. 17 ओवर में भारत ने 4 विकेट गंवाकर 114 रन बना लिया है. कोहली और जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.
15 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 100 रन
भारतीय पारी के 15 ओवर पूरे हो चुके हैं. भारत ने 4 विकेट पर 100 रन पूरा कर लिया है. इस समय विराट कोहली और रविंद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को चौथा झटका, पंत 39 रन बनाकर आउट
भारत को 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. ऋषभ पंत 30 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए. शादाब ने पंत का विकेट चटकाया.
11 ओवर की समाप्ति
भारतीय पारी के 11 ओवर समाप्त. भारत ने तीन विकेट खोकर 66 रन बना लिया है. इस समय पंत और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 60 रन
10 ओवर की समाप्ति हो चुकी है. भारत 3 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिया है. इस समय विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
Tweet
8 ओवर की समाप्ति पर भारत को स्कोर 3 विकेट पर 43 रन
8 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 43 रन है. इस समय विराट कोहली और पंत क्रीज पर मौजूद हैं.
भारत को तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट
भारत को 6ठे ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव 11 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार को हसन अली ने अपना शिकार बनाया. सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और एक छक्का जमाया.
5 ओवर में भारत को स्कोर दो विकेट पर 30 रन
5 ओवर खत्म हो चुका है. जिसमें दो विकेट खोकर भारत ने 30 रन बना लिया है. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं.
4 ओवर की समाप्ति पर भारत को स्कोर दो विकेट पर 21 रन
4 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर दो विकेट पर 21 रन है. इस समय विराट कोहली और सूर्यकुमार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत की खराब शुरुआत, रोहित के बाद केएल राहुल भी आउट
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवाने के बाद दूसरे ओवर में केएल राहुल भी 3 रन बनाकर आउट हो गये. दोनों विकेट शाहिन अफारीदी ने लिया.
दो ओवर में भारत का स्कोर एक विकेट पर 6 रन
दो ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 6 रन है.
भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट
भारत को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाये. रोहित को शाहीन अफरीदी ने अपना शिकार बनाया.
भारत (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन)
बाबर आजम (c), मोहम्मद रिजवान (w), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही मैदान पर उतर गये विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर बल्ला लेकर उतर गये. बिना पैड लगाये विराट कोहली मैदान पर शॉट लगाते नजर आये. मैदान पर मेंटोर धोनी भी खिलाड़ियों को टिप्स देते नजर आये.
Tweet
भारत-पाक भिड़ंत से पहले दुबई स्टेडियम पहुंचने लगे दर्शक, उत्साह चरम पर
भारत और पाकिस्तान के बीच T20 World Cup मैच के लिए दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रशंसकों का आना जारी है.
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में कोहली नॉट आउट
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अबतक नॉट आउट रहे हैं. तीन मैचों में कोहली का शानदार प्रदर्शन रहा है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 78, नाबाद 36 और नाबाद 55 रन बनाये हैं.
Tweet
भारत-पाक मुकाबले से पहले दर्शकों में खासा उत्साह
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला किसी रंग से कम नहीं होता है. दोनों ओर से दर्शक अपनी-अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. ऐसा ही कुछ नजारा दुबई स्टेडियम के बाहर देखा जा रहा है. भारतीय दर्शकों ने विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया को अनोखे अंदाज में चीयर कर रहे हैं.
Tweet
पाकिस्तान से भिड़ंत के लिए टीम इंडिया स्टेडियम के लिए रवाना
पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए टीम इंडिया स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया की रवानगी का वीडियो जारी किया है, जिसमें कोहली सेना के साथ-साथ मेंटोर एमएस धोनी भी नजर आ रहे हैं.
टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें से छह में उसे जीत मिली. एक मैच टाई रहा जबकि एक मैच उसने गंवाया. भारत ने पाकिस्तान से पिछले चारों टी20 मैच जीते हैं. इनमें से आखिरी मैच 2016 में कोलकाता में टी20 विश्व कप के दौरान खेला गया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 7 बार हराया भारत
भारत ने पाकिस्तान से विश्व कप में सात मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते. जो मैच टाई छूटा था उसमें भी भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया गया था. अगर सभी टी20 मैचों की बात की जाए तो उसमें भी भारत का पलड़ा भारी है.
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस का बॉस बना है भारत
पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारत टॉस का बॉस भी बना. भारत ने 12 मैचों में से आठ मैचों में टॉस जीता. दुबई में भी टॉस की भूमिका अहम हो सकती है.
30 साल और 12 मैचों से भारत को विजय अभियान जारी
भारत ने चार मार्च 1992 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप में जो शानदार सफर शुरू किया था. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को क्रिकेट के दोनों प्रारूपों के विश्व कप में पिछले 30 साल और 12 मैचों से चला आ रहा अपना विजय अभियान दुबई में भी जारी रखने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत ने दोनों प्रारूपों के विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है. इन दोनों टीमों के बीच 50 ओवरों के विश्व कप में सात मैच खेले गये हैं और इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की.
भारत-पाक मुकाबले से आईसीसी से लेकर प्रसारक की मोटी कमाई
आईसीसी से लेकर प्रसारक तक इस मैच से मोटी कमाई करने पर ध्यान देते हैं तो प्रशंसकों की भावनाएं इससे जुड़ी होती हैं. लेकिन टी20 ऐसा प्रारूप है जिसमें किसी भी टीम की जीत सुनिश्चित नहीं मानी जा सकती है.
मेंटोर धोनी की मौजूदगी से टीम इंडिया मजबूत
भारत ने टी20 विश्व कप में सभी मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीते जो मेंटोर के तौर पर कोहली का साथ देने के लिये हैं. धोनी की उपस्थिति ही बाबर आजम और उनके साथियों की सिरदर्द बढ़ाने के लिये पर्याप्त है. फिर भी यह एक ऐसा मैच है जिसका सभी को इंतजार रहता है.
आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 12 बार हराया
आईसीसी के वनडे और टी20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी 12 मैचों में जीत दर्ज की है. टी20 विश्व कप के 2007 में शुरू होने के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पांचों मैच में पराजित किया है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब से कुछ देर बार महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब से कुछ देर बाद महामुकाबला होने वाला है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपना प्लेइंग इलेवन पहले ही ऐलान कर दिया है.