17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Pakistan World Cup 2023: भारत को घर में हराना पाकिस्तान लिए मुश्किल चुनौती

पाकिस्तान के लिए घर में भारत को हराना एक बड़ी चुनौती होगी. वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू वनडे सीरीज में 2-1 से करारी शिकस्त दी है. इसका ही परिणाम है कि वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक जीत का खाता भी नहीं खोला है.

(सौरभ तिवारी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्वकप का सबसे रोमांचक और बहुप्रतिक्षित मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा. घरेलू मैदान व घरेलू दर्शकों के सामने भारत को हराना पाकिस्तान के लिए एक कड़ी चुनौती होगी. वनडे विश्वकप में इस तरह भी पाकिस्तान भारत को हराने में अभी तक नाकाम रहा है. यह भी एक मनोवैज्ञानिक दबाव पाकिस्तान पर होगा. इसके अलावा भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान को पीट कर इस विश्वकप में खेलने आई है. टीम इंडिया का पलड़ा हर लिहाज से इस मैच में भारी रहेगा.

कोहली, रोहित व राहुल होंगे की-प्लेयर

भारतीय टीम के पास विराट कोहली, केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जो पाकिस्तानी गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगे. हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के खिलाफ काफी प्रभावी रहा है. इसलिए टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या से भी इस मैच में काफी उम्मीदें लगा सकती है. गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कप्तान रोहित शर्मा इस खिलाड़ी का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: IND vs PAK: शुभमन गिल का खेलना लगभग तय, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया संकेत

पाकिस्तान की गेंदबाजी में धार नहीं

वहीं पाकिस्तान का बॉलिंग यूनिट उस लय में नहीं दिखा है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दो मैचों के 89 ओवरों में 549 रन लुटाये हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाजी में बाबर आजम का फ्लॉप शो टीम के लिए सबसे बड़ा सरदर्द है. इस मैच में पाकिस्तान एक बार फिर मो रिजवान और बाबर आजम पर ही भरोसा करेगा. नीचले क्रम में इफ्तेखार टीम को मजूबती दे सकते हैं. उनको तेज रन बनाने का तरीका मालूम है.

दोनों टीमों के लिए स्पिनर होंगे प्रमुख हथियार

अभी तक जितने भी विश्वकप के मुकाबले हुए हैं. उसमें एक बाद साफ दिखी है कि स्पिनर भारतीय विकेट पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं. इस मैच में भी दोनों टीमों के स्पिनर बड़ा रोल प्ले करेंगे. भारतीय टीम के पास कुलदीप, जडेजा और अश्विन जैसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर है. इस मैच में भारतीय टीम शार्दुल की जगह अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है. वहीं पाकिस्तान पास लेग स्पिनर शादाब खान , मोहम्मद नवाज जैसे स्पिनर कन्वेंशनल स्पिनर है. इस मैच में पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट शाहीन, हारिश रउफ और हसन अली जैसे तेज गेंदबाजों में से एक को ड्रॉप करके एक अतिरिक्त स्पिनर को खेला सकती है.

Also Read: रोहित शर्मा ने 12 साल पहले जो कहा था, उसे दिल्ली में कर दिखाया, वायरल हो रहा 2010 और 11 का ट्वीट

टॉस होगा की-फैक्ट

इस मैच में टॉस भी एक बड़ा की-फैक्टर होगा. कोई भी कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा. इसका सबसे बड़ा कारण है, रात को ड्यू (ओस) का गिरना. ड्यू के कारण सेकेंड इंनिंग में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा. गेंद को ग्रीप करने और साइन के मेंटेंन करने भी दिक्कत होती है.

चैंपियन के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा

2023 विश्वकप में कौन सी टीम चैंपियन बनेगी, इसके लिए हमें थोड़ा इंतजार करना होगा. भारत भले ही इस टूर्नामेंट में सबों का फेवरिट है. एक अच्छी यूनिट के साथ टूर्नामेंट हिस्सा ले रही है. लेकिन न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान भी अच्छी टीम है. यह विश्वकप कई नियमों के बदलाव के साथ खेला जा रहा है. सभी टीमों को राउंड रोबिन लीग के तहत सभी टीमों से भिड़ना है. इसमें खिलाड़ियों का फिटनेस भी एक महत्वपूर्ण फैक्टर होगा. लंबे लीग होने के कारण किसी भी टीम का कोई खिलाड़ी घायल होता है तो. उस टीम को खामियाजा भुगतना पड़ेगा. हम इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम को कमजोर नहीं मान सकते है. पाकिस्तान को छोड़कर हर टीम के खिलाड़ी को भारतीय सरजमीन पर खेलने का लगभग अनुभव है. हर टीम के प्रमुख खिलाड़ी भारत में आइपीएल खेलते हैं. उनको भारतीय पिच, कंडिशन और दर्शकों का मिजाज मालूम है. इसलिए जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा रोमांच और बढ़ता जायेगा.

Also Read: World Cup: ‘रोहित शर्मा को स्टार बनाने के पीछे एमएस धोनी का हाथ’ जानें श्रीसंत ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें