Loading election data...

World Cup 2023: वर्ल्ड कप में कब होगी भारत और पाकिस्तान के बीच जंग, जानिए यहां

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है. फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला कब होगा. इसको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है.

By Saurav kumar | May 10, 2023 4:53 PM

India vs Pakistan World Cup 2023 Match: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन इस साल भारत में होना है. फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. खासतौर पर क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. अब इसी मुकाबले को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को भिड़ंत हो सकती है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. यह पूरी दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.

5 अक्टूबर से होगी वर्ल्ड कप की शुरुआत

क्रिकेबज के रिपोर्ट के अनुसार भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का पहला मैच भी दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 9 नंबर को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा. बीसीसीआई के ओर से भी जल्द ही वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर दिया जाएगा. अभी आईपीएल के आयोजन को लेकर इसकी घोषणा नहीं की जा रही है. एक बार यह लीग समाप्त हो जाएगी फिर वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का एलान कर दिया जाएगा.

अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहती है पाकिस्तान

क्रिकबज के रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान टीम भारत में आकर वर्ल्ड कप खेलने को लेकर अब तैयार है. हालांकि पाक टीम अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहती है. माना जा रहा है कि पाक टीम को अहमदाबाद में खेलने से आपत्ति है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी इस पर पहले ही ऐतराज जता चुके हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान को अपने वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरू में खेलने हैं.

Also Read: CSK vs DC Dream 11: चेन्नई और दिल्ली के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल! यहां देखें बेस्ट ड्रीम 11 टीम

Next Article

Exit mobile version