21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: शुभमन गिल का खेलना लगभग तय, कप्तान रोहित शर्मा ने दिया संकेत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का खेलना लगभग तय है. कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हमपर मैच का कोई दबाव नहीं है. घरेलू मैदान का फायदा मिलेगा.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में शनिवार को स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का खेलना लगभग तय है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत दिए हैं. रोहित ने कहा कि गिल 99 फीसदी चयन के लिए उपलब्ध हैं. उन्होंने नेट पर पसीना भी बहाया है. गिल बीमारी के कारण ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे. वह कथित रूप से डेंगू से पीड़ित थे. हालांकि, उन्होंने टीम के साथ अहमदाबाद की यात्रा की और उन्होंने गुरुवार को बल्लेबाजी अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लिया. पिछले साल तीनों प्रारूपों में प्रभावित करने वाले गिल का यह क्रिकेट विश्व कप में पदार्पण होगा. गिल से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं. सितंबर के लिए उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

शुभमन गिल का खेलना 99 फीसदी तय

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में शुभमन गिल के स्वास्थ्य के बारे में पूछे जाने पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ’99 प्रतिशत शुभमन गिल कल पाकिस्तान के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध हैं.’ गिल इस साल भारत के सबसे इन-फॉर्म वनडे बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 72.35 की औसत से 1230 रन बनाए हैं. जो 2023 में इस प्रारूप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा है. जिसमें पांच शतक और इतने ही अर्द्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, 24 वर्षीय को अहमदाबाद में बल्लेबाजी करना पसंद है, जहां उन्होंने पांच पारियों में 280 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं. इसमें एक शतक टी20 और टेस्ट में आया है.

Also Read: रोहित शर्मा ने 12 साल पहले जो कहा था, उसे दिल्ली में कर दिखाया, वायरल हो रहा 2010 और 11 का ट्वीट

शुभमन गिल ने नेट पर जमकर बहाया पसीना

गुरुवार को गिल अहमदाबाद पहुंचे थे और एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह सुबह करीब 11 बजे सीधे नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे और एक घंटे से अधिक समय अभ्यास किया. कुछ वार्म-अप अभ्यास के बाद वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) के बल्लेबाजी नेट्स पर गए. वहां उनेक लिए छह नेट गेंदबाजों और एक थ्रोडाउन विशेषज्ञ की व्यवस्था की गयी थी. रोहित शर्मा से जब पूछा गया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर टीम कितने दबाव में है. रोहित ने कहा कि हमपर कोई दबाव नहीं है. हमें घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल का शानदार रिकॉर्ड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम शुभमन गिल का होम ग्राउंड है. वह गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी के रूप में आईपीएल में इस मैदान पर काफी क्रिकेट खेल चुके हैं. गिल ने आईपीएल 2023 सीजन की नौ पारियों में 572 रन बनाए. यह भारत में एक आईपीएल सीजन में एक ही स्थान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है. उन्होंने दो शतक और तीन अर्द्धशतक जड़े हैं. गिल अब ईशान किशन की जगह ओपनिंग करेंगे.

Also Read: भारत-पाकिस्तान मैच में कल दिखेगी महेंद्र सिंह धौनी और कपिलदेव की कप्तानी, रोहित शर्मा सच कर सकते हैं ये सपना

भारतीय टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • रवींद्र जडेजा

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

  • मोहम्मद शमी

  • रविचंद्रन अश्विन

  • इशान किशन

  • सूर्यकुमार यादव.

पाकिस्तानी टीम

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • शादाब खान

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • अब्दुल्ला शफीक

  • मोहम्मद रिजवान

  • सऊद शकील

  • इफ्तिखार अहमद

  • सलमान अली आगा

  • मोहम्मद नवाज

  • उसामा मीर

  • हारिस रऊफ

  • हसन अली

  • शाहीन अफरीदी

  • मोहम्मद वसीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें