India vs Scotland: केएल राहुल, जडेजा का कमाल, भारत ने स्कॉटलैंड पर दर्ज की अब तक की सबसे बड़ी जीत
मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के मैच में शुक्रवार को स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 33वें जन्मदिन पर टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.
दुबई : रोहित शर्मा और केएल राहुल की धमाकेदार ओपनिंग की बदौलत जहां भारत ने एक अहम मुकाबले में स्कॉटलैंड को महज 6.3 ओवर में 8 विकेट से हरा दिया. वहीं, गेंदबाजों की जानदार प्रदर्शन ने स्कॉटलैंड की टीम को 85 रन पर ही समेट दिया. विराट कोहली ने टॉस जीतकर आज पहले गेंदबाजी का फैसला किया. रवींद्र जाडेजा और मोहम्मद शामी की 3-3 विकेट ने स्कॉटलैंड की टीम को 85 रन पर ही समेट दिया.
जवाब में उतरे भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और महज 18 गेंद पर अर्धशतक जड़कर आउट हुए. उनसे पहले रोहित शर्मा आउट हुए, लेकिन तब तक उन्होंने भी 15 गेंद पर 30 रन बना लिए थे. बाद में सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलायी. भारत ने 6.3 ओवर में ही 89 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की.
Also Read: T20 WC: 4 साल बाद टी20 में लौटे अश्विन ने बरपाया कहर, अब नये कोच राहुल द्रविड को लेकर कह दी बड़ी बात
इससे पहले मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के मैच में शुक्रवार को स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 33वें जन्मदिन पर टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही स्पैल में खतरनाक गेंदबाजी करके स्कॉटलैंड को अच्छी शुरूआत नहीं करने दी.
बुमराह इसके साथ ही युजवेंद्र चहल (65 विकेट) को पछाड़कर इस प्रारूप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये. सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसी (19 गेंद में 24 रन) ने बुमराह को स्क्वेयर लेग पर छक्का और वरूण चक्रवर्ती को चौका लगातर हाथ खोलने के संकेत दिये. स्कॉटिश कप्तान काइल कोएत्जर (1) को बुमराह ने पहले यार्कर डाली और फिर धीमी गेंद पर बोल्ड किया. मोहम्मद शमी ने मुंसी को पवेलियन भेजा.
शमी और जडेजा ने 15-15 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए. जडेजा ने मैथ्यू क्रॉस (दो), रिची बेरिंगटन (0) और माइकल लीस्क (12 गेंद में 21 रन) को आउट किया. स्कॉटलैंड का स्कोर दस ओवर के बाद चार विकेट पर 44 रन था. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मुड़कर नहीं देखा. कालम मैकलियोड ने 28 गेंद में 16 रन बनाये जिसके बाद शमी ने पारी का अंत कर दिया. स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने नामीबिया और अफगानिस्तान जैसी कमोबेश कमजोर टीमों के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 29 रन देकर एक विकेट लिया.