India vs SL: क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव, पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव के इंग्लैंड दौरे पर भी मंडराया खतरा
Sri Lanka vs India : श्रीलंका दौरे पर गयी टीम इंडिया पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya Tests COVID Positive) सोमवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इंग्लैंड दौरे पर भी खतरा मंडराने लगा है.
Sri Lanka vs India : श्रीलंका दौरे पर गयी टीम इंडिया पर कोरोना का साया मंडराने लगा है. ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya Tests COVID Positive) सोमवार को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये. जिसके बाद मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच को भी 28 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. पूरी टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जा रहा है.
इधर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद से पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के इंग्लैंड दौरे पर भी खतरा मंडराने लगा है. दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरे के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना था. इंग्लैंड में शुभमन गिल, आवेश खान के चोटिल होने के बाद से दोनों को इंग्लैंड से विराट कोहली का बुलाया आया है.
पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव के इंग्लैंड दौर को लेकर अब तक बीसीसीआई की ओर से कोई भी अपडेट नहीं आया है. हालांकि दोनों खिलाड़ियों का इंग्लैंड दौरा उनके आरटी-पीसीआर टेस्ट पर निर्भर करता है.
श्रीलंका में पूरी भारतीय टीम आइसोलेशन में
क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद पूरी भारतीय टीम को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्रुणाल को कोरेंटिन में भेज दिया गया है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, क्रुणाल पॉजिटिव पाया गया है और मंलवार को होने वाला टी20 मैच स्थगित कर दिया गया है. भारत के बाकी खिलाड़ियों की आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है. उन्होंने कहा, रिपोर्ट शाम को छह बजे तक आयेगी और अगर सभी नेगेटिव पाये जाते हैं तो बुधवार को मैच होगा. गौरतलब है कि भारत ने पहला टी20 38 रन से जीता था.