IND vs SA 1st Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट आज से शुरू होगा. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय टीम दूसरी बार साउथ अफ्रीका का दौरा कर रही है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा. वहीं बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू होने से पहले एक नयी मुसीबत आ गयी है. पहले टेस्ट में मौसम विलेन का रोल निभा सकता है. मैच के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.
सेंचुरियन का सुपर स्पोर्ट्स पार्क में आज भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी. इस टेस्ट को लेकर रोमांच भरपूर है, लेकिन उस रोमांच में सेंचुरियन का मौसम रोड़ा बन सकता है. सेंचुरियन में 26 दिसंबर को बारिश की संभावना 80 प्रतिशत है. इसके बाद मैच के दूसरे दिन 27 दिसंबर को यह बढ़कर 85 प्रतिशत है.हालांकि दोपहर के वक्त मौसम के थोड़े साफ होने की उम्मीद है. पर सुबह के वक्त आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश देखने को मिल सकती है. मैच के पांचवें दिन 30 तारीख को मौसम करीब-करीब साफ रहेगा.
टीम इंडिया आज तक साउथ अफ्रीका की जमीन पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है ऐसे में फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि इस बार विराट कोहली की कप्तानी में टीम यह कमाल करेगी. बता दें कि 2010 में सिर्फ एक बार भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था. धौनी की कप्तानी में भारत ने 87 रन से अफ्रीकी टीम को हराया था.
-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), जयंत यादव, प्रियांक पांचाल, उमेश यादव, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा में से.
-
दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), रबाडा, सरेल एरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, एनगिड़ी, मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर में से.