India vs South Africa: बारिश में धुला भारत-दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट का दूसरा दिन, 1 गेंद भी नहीं फेंका जा सका

लगातार बारिश और तूफान के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को खेल नहीं हो पाया. सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होती रही जिसके बाद अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 55 मिनट पर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 6:49 PM

भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa vs India 1st Test) के बीच सेंचुरियन में इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 272 रन बनाये, लेकिन दूसरे दिन एक गेंद भी नहीं फेंका जा सका.

लगातार बारिश और तूफान के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन सोमवार को खेल नहीं हो पाया. सुबह से ही रुक रुक कर बारिश होती रही जिसके बाद अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार एक बजकर 55 मिनट पर दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की.

Also Read: India vs South Africa: केएल राहुल के पास सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

मंगलवार को खेल आधा घंटा पहले शुरू होगा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट पर 272 रन बनाये हैं. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन पर खेल रहे हैं.

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 60 रन और कप्तान विराट कोहली ने 35 रन की पारी खेली. हालांकि चेतेश्वर पुजारा अब भी अपने खराब फॉर्म से उबर नहीं पाये और केवल एक गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये.

Also Read: India vs South Africa: चेतेश्वर पुजारा का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, तीसरे नंबर पर सबसे अधिक बार शून्य पर हुए आउट

केएल राहुल इस समय 248 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं, तो 81 गेंदों में 8 चौके की मदद से 40 रन बनाकर अजिंक्य रहाणे मजबूती के साथ उनका साथ दे रहे हैं.

Also Read: India vs South Africa: विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी बनायी दूरी, विवाद पर राहुल द्रविड़ की चुप्पी

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडि ने भारत के सभी तीन विकेट चटकाये हैं. एनगिडि ने 17 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाये हैं.

Next Article

Exit mobile version