India vs South Africa,1st Test: भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर बनायी 146 रन की बढ़त, गेंदबाजों के नाम रहा तीसरा दिन

IND vs SA 1st Test Day 3: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के मैदान में खेला जा रहा है. तीसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 327 रन पर ऑल आउट हुई, तो भारत ने अफ्रीका को 197 पर ही ढेर कर दिया. मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2021 9:47 PM

मुख्य बातें

IND vs SA 1st Test Day 3: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के मैदान में खेला जा रहा है. तीसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 327 रन पर ऑल आउट हुई, तो भारत ने अफ्रीका को 197 पर ही ढेर कर दिया. मैच से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ…

लाइव अपडेट

तीसरे दिन 17 विकेट गिरे, गेंदबाजों का रहा दबदबा

खेल का दूसरा दिन बारिश में धुल जाने के बाद तीसरे दिन जब दोनों टीमें मैदान पर उतरी तो गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाना शुरू किया. पहले दिन 3 विकेट पर 272 रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही टीम इंडिया केवल 55 रन ही जोड़ पायी और उसके 7 विकेट गिर गये. इस तरह भारत 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. फिर पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 197 रन पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह तीसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे, जिसमें सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाये.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर बनायी 146 रन की बढ़त, गेंदबाजों के नाम रहा तीसरा दिन

भारत ने पहले टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी 197 रन पर ढेर कर 130 रन की बढ़त बनायी, तो खेल समाप्त होने तक मयंक अग्रवाल का विकेट खोकर 16 रन बना लिया. इस तरह मेजबान टीम पर कुल 146 रन की बढ़त बना लिया. स्टंप होने के समय केएल राहुल 5 रन और नाइट वाचमैन के रूप में क्रीज पर उतरे शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर जमे हुए थे.

टीम इंडिया को दूसरी पारी में पहला झटका, मयंक अग्रवाल आउट

टीम इंडिया को दूसरी पारी में पहला झटका लग चुका है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. मयंक को जेनसेन ने आउट किया. मयंक ने 14 गेंदों का सामना किया, जिसमें केवल एक चौका जमाया. इस समय नये बल्लेबाज के रूप में शाुर्दल ठाकुर क्रीज पर उतरे हैं.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से बावुमा ने जमाया अर्धशतक

दक्षिण अफ्रीका की ओर से बावुमा ने शानदार अर्धशतक जमाया. उन्होंने 103 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. जबकि डी कॉक ने 34 और रबाड़ा ने 25 रन बनाये.

शमी की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 पर ढेर

मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 197 रन पर ढेर कर दिया. शमी ने 16 ओवर में 44 रन देकर 5 विकेट चटकाये. जिसमेंं 5 ओवर उन्होंने मेडन भी डाला. शमी के अलावा शार्दुल ठाकुर और बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाये. जबकि सिराज के खाते में एक विकेट आया. इस तरह भारत ने पहली पारी में 130 रनों की बढ़त भी बना लिया है.

शमी ने लगाया विकेट का पंच, दक्षिण अफ्रीका को दिया 9वां झटका

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए अबतक पांच विकेट चटकाये हैं. शमी ने रबाड़ा को 25 के स्कोर पर आउट कर अपना पांचवां शिकार बनाया. रबाड़ा ने 45 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और एक छक्का जमाया.

दक्षिण अफ्रीका को 8वां झटका, जेनसेन आउट

दक्षिण अफ्रीका को शार्दुल ठाकुर ने 8वां झटका दिया. ठाकुर ने जेनसेन को पगबाधा आउट किया. जेनसेन ने 42 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 19 रन बनाये. शार्दुल ठाकुर ने अबतक दो विकेट चटकाये हैं.

शमी की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को दिया 7वां झटका

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 7वां झटका दिया. शमी ने बावुमा को अपना चौथा शिकार बनाया. बावुमा ने 103 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 52 रन बनाये. उन्होंने शमी की गेंद पर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच थमा दिया और इस तरह आउट हुए.

दक्षिण अफ्रीका को 6ठा झटका, शमी ने मुलडर को किया आउट

दक्षिण अफ्रीका को मोहम्मद शमी ने 6ठा झटका दिया. उन्होंने मुलडर को अपना तीसरा शिकार बनाया. मुलडर ने 33 गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन बनाये.

दक्षिण अफ्रीका को 5वां झटका, डी कॉक 34 रन बनाकर आउट

दक्षिण अफ्रीका को 5वां झटका लग चुका है. डी कॉक 34 रन बनाकर आउट हुए. डी कॉक को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. डी कॉक और बावुमा के बीच पांचवें विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी बनी.

दक्षिण अफ्रीका की सेंचुरी, बावुमा और डी कॉक क्रीज पर जमे

पहली पारी में शुरुआती 4 झटके बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पारी को संभाल लिया है. बावुमा और डी कॉक इस समय क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी बन चुकी है. अफ्रीका ने 32 रन पर ही अपने चार विकेट खो दिये थे. लेकिन उसके बाद बावुमा और डी कॉक ने संभलकर खेलना शुरू किया और टीम के स्कोर को शतक के पार पहुंचाया.

दक्षिण अफ्रीका अब भी भारत से पहली पारी में 266 रन पीछे

दक्षिण अफ्रीका अब भी भारत से पहली पारी में 266 रन पीछे है. जबकि उसके चार बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. इस समय टेम्बा बावुमा 16 और डीकॉक 8 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को चौथी सफलता, सिराज ने डुसेन को किया आउट

टीम इंडिया को खेल के तीसरे दिन दूसरे सेशन में चौथी सफलता मिल चुकी है. मोहम्मद शमी और बुमराह के बाद सिराज ने भी अपना जलवा दिखाया है. सिराज ने डुसेन को अपना पहला शिकार बनाया. डुसेन ने 18 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 रन बनाये.

भारत को तीसरी सफलता, शमी ने मार्कराम को बनाया अपना दूसरा शिकार

भारत को पहली पारी में तीसरी सफलता मिल गयी है. मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए मार्कराम को अपना दूसरा शिकार बनाया. मार्कराम ने 34 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाये.

भारत को दूसरी सफलता, शमी ने पीटरसन को बनाया अपना शिकार

लंच के पहले ही ओवर में भारत को दूसरी सफलता मिल गयी है. लंच के बाद पहला ओवर डालने उतरे मोहम्मद शमी ने पीटरसन को तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया. पीटरसन ने 22 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौकों की मदद से 15 रन बनाये.

लंच के समय दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट खोकर 21 रन बनाये

लंच के समय दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 21 रन बना लिये. अफ्रीका को पहला झटका एल्गर के रूप में लगा, जिसे बुमराह ने अपना शिकार बनाया. इस समय मार्कराम 9 रन और कीगन पीटरसन 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

तीसरे दिन केवल 49 रन जोड़ पायी टीम इंडिया 

पहले दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट खोकर 272 रन बनाये थे. लेकिन तीसरे दिन जब टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो केवल 49 रन ही जोड़ पायी और अपने 7 विकेट खो दिये.

टीम इंडिया को पहले ओवर में ही पहली सफलता

टीम इंडिया को पहले ही ओवर में पहली सफलता मिल गयी है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एल्गर को एक रन पर अपना शिकार बनाया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिडी ने चटकाये सबसे अधिक विकेट

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनगिडी ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाये. उन्होंने 24 ओवर की गेंदबाजी में 71 रन देकर 6 बल्लेबाजों को आउट किया. जबकि रबाड़ा ने 26 ओवर में 72 रन देकर 3 विकेट लिये. आखिरी विकेट मार्को जेन्सन लिये. जेन्सन ने बुमराह को आउट किया और भारतीय पारी को समाप्त किया.

पहली पारी में केएल राहुल रहे टॉप स्कोरर

पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने सबसे अधिक रन बनाये. उन्होंने 260 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 123 रन बनाये. जबकि मयंक अग्रवाल ने 60 रन, अजिंक्य रहाणे 48, विराट कोहली 35 और बुमराह ने 35 रन बनाये.

टीम इंडिया पहली पारी में 327 रन पर ऑल आउट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में टीम इंडिया 327 रन पर ढेर हो गयी. दूसरे दिन बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंका जा सका. लेकिन तीसरे दिन जब टीम इंडिया मैदान पर खेलने उतरी तो एक घंटे में ही सारे विकेट खो दिये. पहले दिन टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 272 रन था.

भारत ने एक घंटे में ही खोए 6 विकेट

तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारतीय टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई है. केएल राहुल के आउट होते ही भारत बैक-टू-बैक चार विकेट गिर गये. रहाणे, अश्विन के बाद ऋषभ पंत भी सस्ते में आउट हो गए हैं और सिर्फ 8 रन ही बना पाए. पंत के बाद मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर भी चलते बने. भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार चला गया है.

टीम इंडिया को लगे बैक-टू-बैक दो झटके

तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को बैक-टू-बैक दो झटके लगे हैं. रहाणे के बाद के बाद रविचन्द्रन अश्विन भी आउट हो गये हैं. अश्विन चार रन बना कर आउट हो गये हैं. रहाणे 48 रन पर आउट हुए. दोनों विकेट रबाडा ने झटका.

भारत को लगा बड़ा झटका

सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के सलामी बल्लेबाज और इस मैच के शतकवीर केएल राहुल आउट हो गये हैं. राहुल को 123 रन के स्कोर पर लुंगी एनगिडी ने आउट किया. भारत ने चार विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिया है.

तीसरे दिन का खेल शुरु 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में के तीसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है. क्रीज पर इस समय भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और आजिंक्य रहाणे मौजूद हैं. राहुल 122 रन तो रहाणे 42 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं.

98 ओवर का आज होगा मैच 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला जा रहा मैच का आज तीसरा दिना है. दूसरे दिन का खेल बारिश में धुलने के बाद आज 98 ओवर का मैच खेला जाएगा. मंगलवार का मौसम काफी साफ है, आज पूरे दिन का मैच होने की उम्मीद है.

दोहरे शतक पर होगी केएल राहुल की नजर 

पहले दिन ओपनर मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि केएल राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे भी 40 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल की नजरें तीसरे दिन अपने दोहरे शतक पर होंगी. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी बड़ा स्कोर बनाकर फॉर्म में वापस आने की कोशिश करेंगे.

IND vs SA: वनडे टीम का ऐलान जल्द, रोहित शर्मा को खलेगी इन दो खिलाड़ियों की कमी, जिनसे खौफ खाती है विरोधी टीम

दूसरा दिन चढ़ा बारिश की भेंट

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल सोमवार को यहां सुबह से तेज और लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया. सुबह से ही हल्की बारिश हो रही थी, लेकिन दोपहर तक तेज बारिश होने लगी. दिन के 90 ओवर का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया.

पहले टेस्ट में भारतीय टीम 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), डिकॉक (विकेटकीपर), रबाडा, सरेल एरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, एनगिड़ी, मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेलटन, डुआने ओलिवर में से.

Next Article

Exit mobile version