19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: राहुल द्रविड़ की ट्रेनिंग ने पलट दी इस खिलाड़ी की किस्मत, अब लगातार दिखा रहा अपने बल्ले से जौहर

South Africa vs India, 1st Test: मयंक अग्रवाल ने बताया कि कोच राहुल द्रविड़ किस तरह से मदद करते हैं.

South Africa vs India, 1st Test: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा है. बॉक्सिंग डे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. पहले दिन ही सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार शतक तो मंयक अग्रवाल ने अर्धशतक जड़ा. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबजों की बेहतरीन पारियों की मदद से बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने दिन के 90 ओवरों में 3 विकेट पर 272 रन बनाए.

भारत ने मुश्किल हालात में जबर्दस्त बल्लेबाजी की जिसका राज पहले दिन के खेल के बाद मयंक अग्रवाल ने बताया. मयंक अग्रवाल ने बताया कि कैसे हेड कोच राहुल द्रविड़ की ट्रेनिंग ने बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के लिए तैयार किया. अग्रवाल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘योजना थी कि पूरे अनुशासित बने रहें और उन्हीं गेंदों को खेले जो स्टंप के करीब आ रही हों और बाहर जाती ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ दें. हम ऐसा कर सके. बता दें कि मंयक अग्रवाल लगातार बेहतरीन पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने इससे पहले मुंबई टेस्ट में शानदार 150 रन की पारी खेली थी .

Also Read: Ind vs SA: केएल राहुल ने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा, विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ओपनर बने
लगातार शानदार खेल रहे मयंक अग्रवाल 

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने वाले टेस्ट सरीज से पहले भी मंयक ने कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की थी. मंयक ने बताया था कि राहुल द्रविड़ वह हमेशा खुद को समझने और मानसिक पहलू पर काम करने की बात करते हैं. उस पर काम करने से सफलता हासिल करने के मौके बढ़ जाते हैं. वह अच्छी तैयारी पर बल देते हैं. हमने यहां अच्छा अभ्यास किया है और टेस्ट मैच का इंतजार है. बता दें कि न्यूजीलैंड टेस्ट से पहले मंयक टीम से बाहर चल रहे थे. मयंक ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 150 और 62 रन बनाकर वापसी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें