अफ्रीकी गेंदबाज ने ‘कूल’ बुमराह को दिलाया गुस्सा तो मिला मुंहतोड़ जवाब, लोगों ने दिलायी एंडरसन की याद
India vs South Africa: मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज बुमराह और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच नोकझोंक देखने को मिली
India vs South Africa 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारत को जीत के लिए अभी आठ विकेटों की दरकार है तो दक्षिण अफ्रीका को सीरीज बराबरी करने के लिए 122 रनों की जरूरत है.240 रन के लक्ष्य के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए. कप्तान डीन एल्गर 46 और रसी वेन डेर दुसेन 11 रन बनाकर नाबाद रहे. एडेन मर्करम ने 31 और कीगन पीटरसन ने 28 रन बनाए.
https://twitter.com/ImKartik05/status/1478784680514097154
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट झटका. भारत सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रहा है, यहां अगर जीत मिलती है तो सीरीज़ पर कब्जा होगा. वहीं मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन में जुबानी जंग भी देखने को मिली. भारतीय टीम की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान ‘कूल’ जसप्रीत बुमराह को गुस्सा आ गया और वह मुंबई इंडियंस के लिए 2021 आईपीएल खेल चुके तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन से भिड़ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
SA batters looking at their pacers bouncing, sledging, and riling up Bumrah #SAvIND pic.twitter.com/jvq3U7bKsG
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 5, 2022
Also Read: IND vs SA: अश्विन ने सिर्फ एक विकेट लेकर लूटी महफिल, कुंबले के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने
भारत की दूसरी पारी के दौरान 54वें ओवर में जब दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन (Marco Jansen) जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लगातार चार शॉर्ट गेंदें फेंकने लगे, जो बुमराह के शरीर पर लगीं. 54वें ओवर की चौथी गेंद पर मार्को जेनसन ने बुमराह की तरफ घूरकर देखा, इसके बाद बुमराह ने भी तगड़ा पलटवार करते हुए उन्हें घूर कर देखा. मामला बढ़ने के बाद बुमराह ने जेनसेन को कुछ कहा और फिर दोनों के बीच पिच पर ही जुबानी जंग शुरू हो गई. इसपर अंपायर ने बीच-बचाव कर मामले को शांत किया.
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों द्वारा बुमराह को स्लेज करने पर अपने अंदाज में एक मीम के जरिए प्रतिक्रिया दी. वहीं जेनसेन द्वारा बुमराह की स्लेजिंग के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने एंडरसन को याद करना शुरू कर दिया. इस साल जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गयी थी तो बुमराह और एंडरसन के बीच भी जंग देखने को मिली थी.