20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 58 रन की बढ़त, शार्दुल ठाकुर ने चटकाये 7 विकेट

India vs South Africa 2nd Test Day 2: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. खेल के दूसरे दिन टीम इंडिया 202 रन बनाकर ऑल आउट हुई. फिर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रन पर सिमट गयी. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

भारत को 58 रन की बढ़त

शारदुल ठाकुर के सात विकेट के दम पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन 229 रन पर आउट करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 85 रन बनाकर 58 रन की बढ़त ले ली. भारत के लिये ठाकुर ने पहली पारी में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सात विकेट लिये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर खेल रहे थे.

भारत को दूसरी पारी में लगा पहला झटका, राहुल आउट

भारत को दूसरी पारी में पहला झटका लग चुका है. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 21 गेंदों में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए.

शार्दुल ठाकुर ने बरपाया कहर, दक्षिण अफ्रीका 229 पर ढेर

शार्दुल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 229 रन पर ऑल आउट कर दिया. शार्दुल ठाकुर ने 17.5 ओवर में 61 रन देकर 7 विकेट चटकाये. जबकि मोहम्मद शमी ने 2 और बुमराह ने एक विकेट लिये. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका केवल 27 रन की बढ़त ले पाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से पीटरसन और बावुमा ने अर्धशतक जमाये.

दक्षिण अफ्रीका को 8वां झटका, बुमराह ने महाराज को किया आउट

दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 8वा झटका लग चुका है. बुमराह ने केशव महाराज को अपना शिकार बनाया. महाराज ने 29 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 21 रन बनाये. हालांकि इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने भारत पर पहली पारी में बढ़त बना लिया.

दक्षिण अफ्रीका के चाय तक सात विकेट पर 191 रन

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन मंगलवार को चाय तक पहली पारी में सात विकेट 191 रन पर गंवा दिये. चाय के समय मार्को जेनसन दो और केशव महाराज 11 रन बनाकर खेल रहे थे. कप्तान तेम्बा बावुमा ने 60 गेंद में 51 रन बनाये जबकि युवा कीगन पीटरसन ने 61 रन की पारी खेली. भारत के लिये शारदुल ठाकुर ने 13.1 ओवर में 43 रन देकर पांच विकेट चटकाये.

दक्षिण अफ्रीका को 7वां झटका, रबाडा आउट

दक्षिण अफ्रीका को 7वां झटका लगा. मोहम्मद शमी ने रबाडा को अपना दूसरा शिकार बनाया. रबाडा अपना खाता भी नहीं खोल पाये.

शार्दुल ठाकुर का 'पंच', दक्षिण अफ्रीका के 6 खिलाड़ी आउट

शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम को 6ठा झटका दिया. शार्दुल ने वेरेने को अपना चौथा और बावुमा को पांचवां शिकार बनाया. वेरेने को शार्दुल ने 21 और बावुमा को 51 के स्कोर पर आउट किया.

टेम्बा बावुमा और काइल वेरेने जमे, भारत को विकेट की दरकार

दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 159 रन बना लिया है. इस समय टेम्बा बावुमा और काइल वेरेने क्रीज में जमे हुए हैं. दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए अबतक 57 रनों की साझेदारी बन चुकी है.

दक्षिण अफ्रीका के चार विकेट पर 102 रन

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक चार विकेट पर 102 रन बनाए. भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम 100 रन पीछे है. लंच के समय तेंबा बावुमा खाता खोले बिना खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कीगन पीटरसन ने 62 रन बनाए. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट हासिल किया.

लॉर्ड शार्दुल की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका

दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका लग चुका है. शार्दुल ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए आज के सभी तीन विकेट चटकाये. पहले एल्गर को आउट किया, फिर पीटरसन को 62 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब डुसैन को केवल एक रन पर अपना तीसरा शिकार बनाया.

पीटरसन का अर्धशतक

पीटरसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इस समय पीटरसन 115 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

भारत को दूसरी सफलता, एल्गर 28 रन बनाकर आउट

भारत को दूसरी सफलता मिल गयी है. एल्गर को शार्दुल ठाकुर ने अपना शिकार बनाया. एल्गर 120 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाये. नये बैटर के रूप में डुसैन क्रीज पर उतरे हैं.

भारत को विकेट की तलाश

डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. पीटरसन 45 और एल्गर 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 37 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- एक विकेट पर 84 रन है. भारत को विकेट्स की सख्त दरकार है.

पीटरसन-एल्गर की जोड़ी ने क्रीज पर डाला डेरा 

दूसरे दिन भारत को अब भी पहले विकेट का इंतजार है. 26 ओवर में साउथ अफ्रीका ने एक विकेट पर 49 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन 27 और डीन एल्गर 11 रन बनाकर क्रीज हैं.

बुमराह-शमी पर टिकी निगाहें

वांडरर्स के मैदान पर दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कल के नाबाद बल्लेबाज डीन एल्गर और कीगन पीटरसन की जोड़ी क्रीज पर है. मोहम्मद शमी और बुमराह दिन के पहले विकेट के तलाश में हैं. 25 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर- 49/1 रन.

भारतीय गेंदबाजों को करना होगा कमाल

जोहानिसबर्ग टेस्ट का दूसरा दिन भारतीय गेंदबाजों के लिए अहम है. पहले दिन के अंत में भारत ने 18 ओवर की गेंदबाजी की थी और एक सफलता अपना नाम किया. भारतीय गेंदबाजों से आज बहुत उम्मीदें हैं कि वह विकेट निकाल कर टीम में बढ़त दिलाएं.

भारत की पारी 202 रन पर सिमटी, दक्षिण अफ्रीका के एक विकेट पर 35 रन

टीम इंडिया की पहली पारी को 202 रन पर सिमटी, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 35 रन बनाकर अपना पलड़ा कुछ भारी रखा. जेनसन ने 31 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि तेज गेंदबाजों कागिसो रबाडा (64 रन पर तीन विकेट) और डुआने ओलीवियर (64 रन पर तीन विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया. दिन का खेल खत्म होने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऐडन मार्कराम (07) का विकेट गंवाया जिन्हें मोहम्मद शमी (15 रन पर एक विकेट) ने पगबाधा आउट किया। स्टंप के समय कीगन पीटरसन और कप्तान डीन एल्गर दोनों जीवनदान का फायदा उठाकर क्रमश: 14 और 11 रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका की टीम अब भी भारत से 167 रन से पीछे है.

भारत को पहली सफलता, शमी ने मार्कराम को किया आउट

पहली पारी में 202 रन पर सिमटने के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को भी पहली पारी में शुरुआती झटका दे दिया है. मोहम्मद शमी ने सलामी बल्लेबाज मार्कराम को 7 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.

भारतीय पारी 202 रन पर सिमटी

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 202 रन बनाए. भारत की तरफ से कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसन ने चार जबकि डुआने ओलीवियर और कागिसो रबाडा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

टीम इंडिया को 8वां झटका, मोहम्मद शमी आउट

टीमइंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन अबतक 8 झटका लग चुका है. आठवें विकेट के रूप में मोहम्मद शमी आउट हुए. उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 9 रन बनाये.

टीम इंडिया को 7 वां झटका, ठाकुर आउट

टीम इंडिया को पहले ही दिन अबतक 7 झटका लग चुका है. शार्दुल ठाकुर खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गये.

टीम इंडिया को 6ठा झटका, पंत 17 रन बनाकर आउट

पहली पारी में टीम इंडिया के 6 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. ऋषभ पंत 43 गेंदों में 1 चौके की मदद से 17 रन बनाये. पंत को जेनसन ने आउट किया.

टीम इंडिया को 5वां झटका, केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट

टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन 5वां झटका लग चुका है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी कर रहे केएल राहुल अर्धशतक बनाकर आउट हुए. 9 चौथों की मदद से केएल राहुल ने 133 गेंदों में 50 रन बनाये.

लंच के बाद का खेल शुरू

लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. लेकिन तीन ओवर में केएल राहुल और हनुमा विहारी ने एक भी रन नहीं बनाया.

भारत के तीन विकेट पर 53 रन

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक तीन विकेट पर 53 रन बनाए. लंच के समय कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल 19 जबकि हनुमा विहारी चार रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डुआने ओलीवियर ने दो जबकि मार्को जेनसन ने एक विकेट चटकाया. भारत के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में जकड़न के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे.

टीम इंडिया को तीसरा झटका, रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाये

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारत का सही नहीं रहा. पहले ही सत्र में चोटी के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये. मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर आउट हुए, तो पुजारा 3 और अजिंक्य रहाणे तो अपना खाता भी नहीं खोल पाये और पीटरसन की गेंद पर आउट हो गये. पुजारा और रहाणे का खराब फॉर्म लगातार जारी है.

टीम इंडिया को दूसरा झटका, पुजारा 3 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट के पहले दिन पहले ही सत्र में दो बड़ा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 26 रन, तो पुजारा 3 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा के आउट होने के बाद अजिंक्य राहणे बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे हैैं.

मयंक के आउट होने के बाद क्रीज पर केएल राहुल और पुजारा जमे

मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद इस समय क्रीज पर केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा जमे हुए हैं.

दक्षिण अफ्रीका टीम में दो बदलाव

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किये हैं. बच्चे के जन्म के कारण अवकाश पर जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की जगह काइल वेरेयनी और वियान मुल्डेर की जगह डुआने ओलिवियर को टीम में चुना गया है.

कोहली की जगह हनुमा विहारी टीम में

विराट कोहली की जगह हनुमा विहारी को अंतिम एकादश में रखा गया है. राहुल ने टॉस के दौरान कहा, कोहली की पीठ में दर्द है. उनके अगले मैच तक फिट होने की उम्मीद है.

टीम इंडिया को पहला झटका, मयंक अग्रवाल आउट

दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. मयंक को जेमिसन ने अपना शिकार बनाया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है टीमइंडिया, कोहली प्लेइंग से बाहर

विराट कोहली के पीठ दर्द के कारण बाहर हो जाने से भारतीय टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें