22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 3rd ODI Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता मैच, अपने नाम की वनडे सीरीज

IND vs SA 3rd ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. नई दिल्ली में खेले गए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका 99 रन पर ढेर हो गई. जबाव में भारतीय टीम ने 19.1 में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इसी के साथ भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. वहीं सिराज, अहमद और सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाये.

लाइव अपडेट

भारत ने 7 विकेट से जीता मैच

100 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 19.1 में तीन विकेट खोकर मैच जीत लिया. इसी जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने भी अपना जौहर दिखाया.

भारत को तीसरा झटका, शुभमन गिल आउट 

भारतीय टीम को शुभमन गिल के रूप में तीसरा झटका लग गया है. गिल केवल 1 रन से अर्धशतक से दूर आउट हुए.

भारत को लगा दूसरा झटका, ईशान किशन आउट आउट

पारी के 11वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरा झटका लग गया है. धवन के बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन 18 गेंद में 10 रन बनाकर कैच आउट हुए. श्रेयस अय्यर आए क्रीज पर.

50 के पार पहुंची भारतीय टीम

भारत ने 10वें ओवर में एक विकेट पर अर्धशतक पूरा किया. शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उनके साथ ईशान किशन क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत का पहला विकेट गिरा, धवन आउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. कप्तान शिखर धवन 8 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. ईशान किशन आए क्रीज पर.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया. कप्तान शिखर धवन के साथ शुभमन गिल क्रीज पर आये.

99 पर ऑलआउट हुई दक्षिण अफ्रीका की टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 99 रन के स्कोर पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को रन बनाने का मौका नहीं दिया. भारत के लिए सर्वाधिक कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. वहीं सिराज, अहमद और सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाये.

दक्षिण अफ्रीका को लगातार दो झटके

भारत के लिए 26वां ओवर करने आये कुलदीप यादव ने लगातार दो विकेट चटकाये. कुलदीप ने पहले दक्षिण अफ्रीका के फोर्टुइन को LBW आउट किया. इसके बाद क्रीज पर आए नॉर्टजे पहले ही गेंद पर बोल्ड हो गए.

दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा, कुलदीप को मिली सफलता

20वीं ओवर की चौथी गेंद पर कुलदीप यादव ने फेहलुकवायो (5) को बोल्ड कर दिया है. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका लग गया है.

दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम आउट

19 ओवर में दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. वाशिंगटन सुंदर ने डेविड मिलर को आउट किया. मिलर ने 8 गेंद पर 7 रन बनाये.

दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिरा, मार्कराम आउट

दक्षिण अफ्रीका को 43 के स्कोर पर चौथा झटका लग गया है. 16वें ओवर में शाहबाज अहमद ने एडेन मार्कराम को पवेलियन भेज दिया. मार्कराम 19 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हो गए.

दक्षिण अफ्रीका तीसरा विकेट गिरा, सिराज को मिली दूसरी सफलता

पारी के 10वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लग चुका है. भारत के लिए सिराज ने दूसरा विकेट चटकाते हुए हेंड्रिक्स को बोल्ड किया. हेंड्रिक्स 21 गेंद में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए.

सिराज ने दिया दूसरा झटका, मलान आउट

8वें ओवर की आखिरी गेंद पर मो. सिराज ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया है. मलान 27 गेंद पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, डी कॉक आउट

पारी के दूसरे ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को झटका लग गया है. क्विंटन डी कॉक 6 रन के निजी स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. आवेश खान ने डि कॉक का कैच पकड़ा.

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक और जेनमैन मलान आये मैदान पर. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने शुरू किया अटैक.

भारत प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका प्लेइंग XI

डेविड मिलर (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जेनमैन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेन्सन, एंडिले फेहलुकवेओ, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे.

भारत ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी चुना

भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के बाद धवन ने कहा हम पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे लगता है कि विकेट पर कुछ नमी है और हम उसे तलाशना चाहेंगे. लड़कों ने दबाव में अच्छा खेला. वहीं दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर कप्तानी कर रहे हैं.

IND vs SA 3rd ODI: पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है. यहां की छोटी बाउंड्रियां बल्लेबाजों को मदद दे सकती हैं. चूंकी तीसरे मुकाबले में बारिश की संभावना है इसलिए यहां के आयोजकों के लिए ये बड़ी समस्या होगी. पिच को कवर किया गया है.

IND vs SA 3rd ODI: वेदर रिपोर्ट

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम अच्छा नहीं रहा है. शहर में नियमित रूप से बारिश हो रही है, 2007 के बाद से सबसे अधिक बारिश हुई है. वहीं मंगलवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले तीसरे मुकाबले में भी बारिश खेल बिगाड़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है. हालांकि, दिन में धूप निकलने की उम्मीद बेहद कम है.

भारत संभावित प्लेइंग XI

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

IND vs SA 3rd ODI: बेहद रोमांचक होगा मुकाबला

तीसरा वनडे मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए खास और बेहद रोमांचक होने वाला है. क्योंकि इस सीरीज का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी करते हुए अफ्रीका को मात दी. दोनों टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में इस तीसरे मुकाबले में दोनों ही टीमें मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. बता दें कि दूसरे वनडे में दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर लिया गया और वह दूसरे मैच में खेले भी. जबकि शाहबाज अहमद को भी इस मैच में डेब्यू करने का मौका मिला और इस खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में ही विकेट चटका दिया. ऐसे में शाहबाज को तीसरे वनडे में भी खेलने का मौका दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें