21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS SA 3RD T20 MATCH: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, सीरीज में बराबरी करने उतरेगी भारतीय टीम

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच शुरू होने वाला है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव यहां जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेंगे.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच शुरू होने वाला है. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव यहां जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेंगे. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता था. भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने कहा कि हमने भी पहले बल्लेबाजी करने की योजना बनाई थी. आज के मुकाबले में देखना ये होगा कि क्या भारतीय टीम तीसरे  टी20 मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी कर पाती है.

दक्षिण अफ्रीका ने प्लेइंग 11 में किए तीन बदलाव

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी अंतिम एकादश में कुल तीन बदलाव किए हैं। मार्को जेन्सेन, गेराल्ड कोएत्जी और ट्रिस्टन स्टब्स की जगह केशव महाराज, नंद्रे बर्जर और डोनोवन फरेरा ने ले ली है। नंद्रे बर्गर ने अपनी शुरुआत की है। वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

सूर्य ने इस साल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. वह इस साल टी20 फॉर्मेट में टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं. उन्होंने 14 मैचों में 370 रन बनाए हैं. सीरीज के दूसरे मैच में सूर्या ने 56 रन की पारी खेली. सूर्या के अलावा रिंकू सिंह ने भी पिछले मैच में शानदार पारी खेली थी. उन्होंने 39 गेंदों में 68 रन बनाए. गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शीर्ष पर हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

  • यशस्वी जयसवाल

  • शुभमन गिल

  • तिलक वर्मा

  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)

  • रिंकू सिंह

  • जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

  • रवींद्र जडेजा

  • अर्शदीप सिंह

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

  • मुकेश कुमार

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI

  • रेजा हेंड्रिक्स

  • मैथ्यू ब्रिटजेक

  • एडेन मार्कराम (कप्तान)

  • हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)

  • डेविड मिलर

  • डोनोवन फरेरा

  • एंडिले फेहलुकवायो

  • केशव महाराज

  • लिजाद विलियम्स

  • तबरेज शम्सी

  • नंद्रा बर्जर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें