लाइव अपडेट
दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से जीता
दक्षिण अफ्रीका सात विकेट से तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीत लिया है. इसके साथ ही भारत इतिहास रचने का अपना आखिरी मौका गंवा चुका है. दो मैच जीतकर साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 171 रन, जीत के लिए चाहिए 41 रन
दक्षिण अफ्रीका ने लंच तक 171 रन बना लिए हैं. इस दौरान तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब केवल 41 रनों की जरूरत है. जबकि टीम इंडिया को जीतने के लिए सात विकेट और चटकाने होंगे. मैच लगभग दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जा चुका है.
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 50 से भी कम रन की जरूरत
दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन के आखिरी टेस्ट मैच और सीरीज जीतने के लिए 50 से भी कम रनों की जरूरत है. डूसन और टेम्बा बावुमा क्रीज पर जमे हुए हैं.
दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका
शार्दुल ठाकुर ने कीगन पीटरसन को आउट कर दिया है. पीटरसन 82 रन बनाकर आउट हुए हैं. दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा है. पीटरसन की जगह क्रीज पर टेम्बा बावुमा आए हैं. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए केवल 57 रन चाहिए.
जीत के लिए अब दक्षिण अफ्रीका को केवल 58 रनों की जरूरत
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब केवल 58 रनों की जरूरत है. जबकि भारत को अगर यह मैच जीतना है तो आठ विकेट चटकाने होंगे. कीगन पीटरसन अर्धशतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए है. डूसन उनका साथ दे रहे हैं.
कीगन पीटरसन का अर्धशतक
कीगन पीटरसन का अर्धशतक पूरा हो गया है. पीटरसन 66 गेंद पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपन पारी में 7 चौके लगाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कीगन पीटरसन और रस्सी वैन डेर डूसन क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी गेंदबाजी का मोर्चा संभाले हुए हैं.
चौथे दिन मुश्किल में टीम इंडिया
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. भारत को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है, जबकि जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को केवल 111 रन बनाने हैं. अब सारी दारोमदारी गेंदबाजों पर होगी.