IND vs SA: भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो से बेहद खफा हैं कोच, विराट कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात
India vs South Africa 3rd Test: पहले टेस्ट के पहली पारी तो छोड़ दें तो इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष ही करते नजर आए हैं.
India vs South Africa 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीन मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला जारी है. तीसरे टेस्ट में भी टीम इंडिया के कई बल्लेबाज फ्लाप रहे और पहले दिन भारत की पहली पारी में 223 रन पर ही समाप्त हो गयी. पहले टेस्ट के पहली पारी तो छोड़ दें तो इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज संघर्ष ही करते नजर आए हैं. भारत के ऐसे प्रदर्शन पर टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का अब बड़ा बयान सामने आया है.
विक्रम राठौर ने भारतीय बल्लेबाजी को बेहद खराब बताया. विक्रम राठौर ने माना कि केपटाउन की पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल थी लेकिन बैटिंग कोच के मुताबिक इस पिच पर 50 से 60 रन ज्यादा बनाए जा सकते थे. विक्रम राठौर ने कहा, ‘ये चुनौतीपूर्ण हालात हैं, जहां रन बनाना आसान नहीं है. लेकिन आप सही हो, हम काफी खराब खेले. हम 50-60 और रन जोड़ सकते थे, हम कम से कम यही उम्मीद कर रहे थे.’ कोच विक्रम राठौड़ ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में कप्तान विराट कोहली की जुझारु पारी की जमकर तारीफ भी की.
कोच ने कहा कि कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उसमें कोई भी चिंता नहीं थी, मेरा मतलब है कि वह हमेशा ही अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, बल्लेबाजी कोच के तौर पर मैंने यही सोचा, मैं कभी भी इस बारे में चिंतित नहीं था कि वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर रहा, वह नेट पर अच्छा कर रहा था, वह मैच में भी अच्छा दिख रहा था, वह अच्छी शुरूआत हासिल कर रहा था. मैच के पहले दिन विराट और पुजारा के अलावा कोई भी बल्लेबाज खास करिश्मा नहीं दिखा सका.
कप्तान विराट कोहली ने 201 बॉल पर सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 43 और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 27 रन बनाए.वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा मार्को जानसेन ने 3 सफलता हासिल की. दुने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया.