16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa 4th T20 Highlights: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराया, सीरीज 2-2 से बराबर

India vs South Africa 4th T20I: भारत ने चौथे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हरा दिया और सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 16.5 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गयी.

लाइव अपडेट

दक्षिण अफ्रीका के केवल तीन बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा छुआ

दक्षिण अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके केवल तीन बल्लेबाजों ने ही दहाई का आंकड़ा छुआ. डी कॉक ने 14, डूसन ने 20 और जेनसन ने 12 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका 24 के स्कोर पर लगा. उसके बाद उसे लगातार अंतराल पर भारतीय गेंदबाजों ने झटका दिया. सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को खेला जाएगा, जो फाइनल की तरह होगा.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराया

भारत ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से हराया और सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. पांचवां और आखिरी मैच निर्णायक होगा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाया. फिर दक्षिण अफ्रीका को 16.5 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट कर दिया. भारत की ओर से गेंदबाजी में आवेश खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाया. जबकि चहल ने दो विकेट लिये. हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिये.

भारत जीत से केवल दो विकेट दूर

भारत चौथे मैच में जीत से केवल दो विकेट दूर है. 15वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका को 8वां झटका लगा. 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने नॉर्टजे को केवल एक रन पर आउट किया.

आवेश खान का खास चौका, दक्षिण अफ्रीका को 7वां झटका

आवेश खान ने विकेट का चौका लगाकर दक्षिण अफ्रीका को हार के कगार पर पहुंचा दिया है. आवेश खान ने 14वें ओवर में मेहमान टीम को 3 झटका दिया. एक ही ओवर डूसन, मार्को जेनसन और केशव महाराज को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जिसमें महाराज ने अपना खाता भी नहीं खोल पाये.

दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटी

दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आवेश खान ने रस्सी वैन डेर डूसन को अपना शिकार बनाया. डूसन को खान ने 20 के स्कोर पर गायकवाड़ के हाथों कैच कराया. डूसन ने 20 गेंदों का सामना किया, जिसमें दो चौके भी जमाये.

दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका, मिलर आउट

दक्षिण अफ्रीका को 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौथा झटका लगा. डेविड मिलर को हर्षल पटेल ने 9 के स्कोर पर आउट किया. मिलर ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का जमाया.

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, क्लासेन आउट

दक्षिण अफ्रीका को 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. क्लासेन 8 रन बनाकर आउट हुए. क्लासेन को चहल ने अपना शिकार बनाया.

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका, प्रिटोरियस आउट

दक्षिण अफ्रीका को 6ठे ओवर की दूसरी गेंद पर अवेश खान ने दूसरा झटका दिया. ड्वेन प्रिटोरियस अपना खाता भी नहीं खोल पाये और आवेश खान की गेंद पर पंत ने कैच आउट किया. उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया.

दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका, डी कॉक 14 रन पर आउट

दक्षिण अफ्रीका को 5वें ओवर में पहला झटका लगा. डी कॉक 14 रन बनाकर रन आउट हुए. डीकॉक को हर्षल पटेल ने रन आउट किया.

दक्षिण अफ्रिका की बल्लेबाजी शुरू, तेम्बा और डी कॉक क्रीज में मौजूद

भारत के 170 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है. पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने केवल एक रन दिया. इस तेंबा और डीकॉक ने पारी की शुरुआत की है.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 170 का टारगेट

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाया और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 170 का टारगेट दिया. भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जबकि हार्दिक पांड्या ने 46 रन बनाया. ईशान किशन 27 रन और कप्तान ऋषभ पंत ने 17 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसन, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाये. जबकि लुंगी एनगिडि ने दो विकेट लिये.

टीम इंडिया को 6ठा झटका, कार्तिक 55 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 20वें ओवर में 6ठा झटका लगा. दिनकेश कार्तिक 55 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 27 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाये.

टीम इंडिया को 5वां झटका, पांड्या 46 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर 5वां झटका लगा. तबरेज शम्सी ने हार्दिक पांड्या को 46 के स्कोर पर अपना शिकार बनाया. पांड्या ने 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें तीन चौके और तीन छक्के जमाये.

16 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर4 विकेट पर 115 रन

16 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 4 विकेट खोकर 115 रन बना लिया है. इस समय दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं.

14 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन

14 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन है. इस समय दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या क्रीज पर जमे हुए हैं.

टीम इंडिया को चौथा झटका, ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट

13वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को चौथा झटका लगा. कप्तान ऋषभ पंत 23 गेंदों में दो चौकों की मदद से केवल 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. पंत को महाराज ने आउट किया.

11 ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन

11 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन है. इस समय क्रीज पर हार्दिक पांड्या और क्रीज पर जमे हुए हैं.

9वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 54 रन

9वें ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 54 रन है. इस ओवर में एनरिक नॉर्टजे ने केवल 2 रन दिये. इस ओवर में नॉर्टजे ने पंत और हार्दिक पांड्या को खुब परेशान किया.

8 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 52 रन

8 ओवर की समाप्ति पर भारत को स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन है. इस समय क्रीज पर हार्दिक पांड्या और कप्तान ऋषभ पंत जमे हुए हैं.

ईशान किशन आउट, भारत को तीसरा झटका

ईशान किशन 27 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को तीसरा झटका लगा है. नॉर्टजे की गेंद पर क्विंटन डीकॉक ने ईशान का कैच लपका. किशन ने 26 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं.

पावर प्ले में भारत ने बनाये 40 रन

छह ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 40 रन है. ईशान किशन 27 रन और कप्तान ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

टीम इंडिया को लगे दो झटके

टीम इंडिया को दो शुरुआती झटके लगे हैं. सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर भी चार रन बनाकर पवेलियन लौट गये. भारत को पहला झटका दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगी, जब पांच रन बनाकर गायकवाड़ आउट हुए. उसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर मैक्रो जेनसन के शिकार बने.

दक्षिण अफ्रीका का प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, मार्को जेन्सन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी, एनरिक नॉर्टजे.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उन्होंने टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी. यह मैच भारत के लिए सीरीज के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल.

पिच रिपोर्ट

सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. गेंद सीधे बल्ले पर आती है, जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है. इस ग्राउंड पर कई बड़े स्कोर पहले भी बने हैं. पहली पारी का औसत स्कोर 185 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 170 के आसपास है.

वेदर अपडेट

राजकोट में आज मैच के दौरान बारिश का अनुमान 28 फीसदी है. लेकिन बारिश की वजह से मैच के बाधित होने की संभावना कम है. रात समय शहर का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप में बादल छाये रहेंगे. आर्द्रता 74 फीसदी होगी.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20आज

India vs South Africa 4th T20I Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मुकाबला आज शाम सात बजे से खेला जायेगा. यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. सीरीज में बने रहने के लिए ऋषभ पंत एंड कंपनी को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें