India vs South Africa: अजिंक्य रहाणे साल की शुरुआत में ही हुए गोल्डन डक, फैन्स बोले- थैंक्यू पुजारा-रहाणे

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे, तो केवल एक ही गेंद खेल पाये, जिसमें खाता खोले बिना ही आउट हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2022 5:28 PM

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. नये साल में ऐसा माना जा रहा था कि रहाणे अपना खोया फॉर्म वापस पा लेंगे. लेकिन वैसा कुछ भी नहीं हुआ और साल की शुरुआत उन्होंने गोल्डन डक से की.

दरअसल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे, तो केवल एक ही गेंद खेल पाये, जिसमें खाता खोले बिना ही आउट होकर पवेलियन लौट गये.

Also Read: IND vs SA: खत्म हो जाएगा अजिंक्य रहाणे का करियर! टीम के इस युवा खिलाड़ी से मिल रही है
जबरदस्त चुनौती

रहाणे के लिए साल 2021 बेहद खराब रहा. उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने केवल अर्धशतक की मदद से 479 रन बनाये. रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉड्स में 61 रनों की पारी खेली थी.

https://twitter.com/AbdullahNeaz/status/1477942426039828481

रहाणे के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म पीछा नहीं छोड़ रहा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हालांकि पुजारा 2021 में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वालों में पांचवें खिलाड़ी रहे. उन्होंने 14 मैचों की 26 पारियों में 6 अर्धशतक की मदद से कुल 702 रन बनाये. हालांकि पुजारा के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला.

https://twitter.com/bholaladkaa/status/1477942682441768963

पुजारा-रहाणे के प्रदर्शन से फैन्स नाराज, कहा- थैंक्यू

इधर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लगातार खराब प्रदर्शन से फैन्स काफी नाराज हो गये हैं. सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों को लेकर कई तरह के मीम्स बनाये जा रहे हैं. फैन्स तो इतने नाराज हैं कि दोनों खिलाड़ियों को थैंक्यू तक कह डाला. मतलब टेस्ट से संन्यास लेने तक की नसीहत दे डाली.

गौरतलब है कि पहले टेस्ट में भी पुजारा और रहाणे का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था. पुजारा जहां पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 16 रन बना पाये थे. वहीं रहाणे ने पहली पारी में 48 और दूसरी पारी में 20 रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version