IND vs SA: हार्दिक पांड्या को दिया गया आराम, टीम में शामिल हुए शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कई बदलाव किया गया है. हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. मोहम्मद शामी कोरोना पॉजिटिव हैं. इन दोनों की जगह श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है. दीपक हुड्डा भी पीठ में अकड़न की वजह से टीम से बाहर हो गये हैं.
नयी दिल्ली : कोविड-19 से उबरने में नाकाम रहने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गये हैं जबकि बंगाल के हरफनमौला शाहबाज अहमद को हार्दिक पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है. पंड्या को आराम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में शुरू हो रही है.
दीपक हुड्डा भी हुए बाहर
ऑलराउंडर दीपक हुड्डा भी पीठ की जकड़न के कारण सीरीज से बाहर हो गये हैं. राष्ट्रीय चयन समिति दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल करने के लिए तैयार है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘शमी कोविड-19 से उबर नहीं पाये हैं. उन्हें और समय की जरूरत है और इसलिए वह दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से बाहर हो जायेंगे. उमेश यादव दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के लिए शमी के विकल्प के तौर पर टीम में बने रहेंगे.’
Also Read: विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के डांस के दिवाने हुए फैन्स, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
कम अनुभव के कारण राज बावा को नहीं मिला मौका
हालांकि यह पूछे जाने पर कि पंड्या के स्थान पर शाहबाज को क्यों चुना गया है, सूत्र ने कहा, ‘क्या कोई तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है जो हार्दिक की जगह ले सकता है. राज बावा को बहुत कम अनुभव है और इसलिए हमने उन्हें अनुभव दिलाने के लिए भारत ए टीम में रखा. उसे निखरने के लिए समय की जरूत है. मुझे कोई दूसरा नाम बताओ?’ इस बीच हनुमा विहारी सौराष्ट्र के खिलाफ ईरानी कप मैच में शेष भारत की टीम का नेतृत्व करेंगे.
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहुंची तिरुवनंतपुरम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर को यहां ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को शहर पहुंच गयी. भारतीय टीम का तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रशंसकों और केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने जोरदार स्वागत किया. दक्षिण अफ्रीका की टीम रविवार को यहां पहुंची थी और उसने आज अभ्यास शुरू किया. केसीए ने विज्ञप्ति में कहा, ‘टीम इंडिया 27 सितंबर को मैदान पर अभ्यास करेगी. वे शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक अभ्यास करेंगे. दक्षिण अफ्रीकी टीम दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक मैदान पर अभ्यास करेगी.’