Ind vs SA, Womens World Cup 2022: टीम इंडिया का सफर समाप्त, रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से हारा
भारत अपने करो या मरो के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से तीन विकेट से हार गया है. आखिरी गेंद पर मैच का फैसला हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 275 रन का लक्ष्य दिया. जिसे दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर पूरा कर लिया. भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाया.
India vs South Africa: आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2022 के 28वें मुकाबले में भारत को दक्षिण अफ्रीका से तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गयी है. टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 274 रन का लक्ष्य खड़ा किया. दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य पूरा कर जीत हासिल की.
भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों ने जमाये अर्धशतक
भारत की ओर से तीन खिलाड़ियों ने अर्धशतक जमाया. जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 84 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली. जबकि सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 8 चौकों की मदद से शानदार 53 रन की पारी खेली. कप्तान मिताली राज ने भी 84 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 68 रन बनाये. हरमनप्रीत कौर ने भी शानदार पारी खेली, हालांकि अर्धशतक से चूक गयीं. कौर ने 57 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों की मदद से 48 रन बनायीं. कौर को अयाबोंगा खाका ने आउट किया.
भारत की शुरुआत अच्छी, पहले विकेट के लिए 941 रनों की साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला भारतीय टीम के सही साबित हुआ. शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी बनी. भारत का पहला विकेट 15 ओवर में शैफाली वर्मा के रूप में गिरा. हालांकि उसके बाद यास्तिका भाटिया कुछ ज्यादा नहीं कर पायीं और केवल दो रन बनाकर च्लोए ट्रायोन की गेंद पर बोल्ड हो गयीं. उसके बाद कप्तान मिताली राज और स्मृति मंधाना के बीच तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी बनी. 32 ओवर में भारत को मंधाना के रूप में तीसरा झटका लगा. उसके बाद भारत को 42.3 ओवर में चौथा झटका लगा. कप्तान मिताली राज 68 रन बनाकर आउट हुईं. जब मिताली आउट हुईं उस समय भारत का स्कोर 234 रन था. पूजा वस्त्रकार भी कुछ अधिक नहीं कर पायीं और केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गयीं.
भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए करो या मरो वाला मुकाबला था. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत को हर हाल में दक्षिण अफ्रीका को हराना था. लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया. भारत आज हार के बाद प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर रह गया और सेमीफाइनल से चूक गया. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड हैं.