17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर मैदान के बाहर

टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा. जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होकर मैदान के बाहर चले गये. बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाया था.

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच इस समय सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. खेल के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को खबर लिखे जाने तब 7वां झटका देकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

लेकिन इस दौरान टीम इंडिया को बड़ा झटका भी लगा. जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होकर मैदान के बाहर चले गये. बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में भारत को पहली सफलता दिलाया था.

Also Read: IND vs SA: बुमराह-शमी नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर को भाया टीम इंडिया का ये गेंदबाज, तारीफ में कह दी बड़ी बात

लेकिन खेल के तीसरे दिन मंगलवार को टखने में मोच आने के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. बुमराह ने बल्लेबाजी करते हुए 14 रन बनाकर भारत का स्कोर पहली पारी में 327 रन तक पहुंचाने में योगदान दिया और फिर पारी की पांचवीं गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को आउट किया.

Also Read: India vs South Africa: चेतेश्वर पुजारा का बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, तीसरे नंबर पर सबसे अधिक बार शून्य पर हुए आउट

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में अपने छठे ओवर की पांचवीं गेंद करने के बाद टखने में मोच आने के कारण वह मैदान छोड़कर बाहर चले गये. फालोथ्रू में उनका दायां टखना मुड़ गया था जिसके बाद उन्हें दर्द से परेशान देखा गया और तुरंत ही उन्हें चिकित्सकीय मदद दी गयी.

Also Read: T-20 रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने लगायी लंबी छलांग, 10 पायदान ऊपर पहुंचे, जानें बल्लेबाजों की स्थिति

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, पहली पारी में गेंदबाजी करते समय जसप्रीत बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गयी. इस समय वह चिकित्सा टीम की निगरानी में है. उनके स्थान पर श्रेयस अय्यर क्षेत्ररक्षण के लिये मैदान पर हैं. बुमराह बिना किसी मदद के मैदान से बाहर निकले लेकिन बाद में उनके टखने पर पट्टी बंधी देखी गयी. उन्होंने 12 रन देकर एक विकेट लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें